Mandnai
Mandnai (मड़नई) or Madnai is a village in Sadabad tahsil of Hathras district in Uttar Pradesh.
Location
Village- Madnai (मड़नई), Block and Tehsil - Sadabad, District - Hathras Uttar Pradesh. Village code - 123457. आसपास के गांव - अदलपुर, नगला घानी, मीरपुर, बिजलपुर, धनौली, कुंजलपुर, मंसाया, बरमई गांव मंडनई सादाबाद से 4 किमी तथा हाथरस से 21 किमी की दूरी पर स्थित है। जनसंख्या - जनगणना 2011 के अनुसार गांव मंडनई की जनसंख्या 4579 है जिसमें 2431 पुरुष व 2148 महिला तथा 742 रिहायशी मकान हैं।
Jat Gotra
मड़नई गांव की वंशावली
मड़नई गांव की वंशावली इस प्रकार है:
नौगामा के चौधरी कारे सिंह की बेटी जानुकी नाम, घूँगा बधाई में दीनो मड़नई गांव ||
अर्थात मड़नई गांव को जानुकी नाम की, नौगांवा के चौधरी की बेटी को चौधरी साहब ने रक्षा बंधन पर घूँगा बधाई में दान कर दिया था. उन्होंने जानुकी से कहा कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक जितना क्षेत्र घूम लोगी, जमीन आपकी होगी. इस प्रकार जानुकी ने लगभग 6500 बीघा जमीन को घूमा, जो मड़नई गांव की वास्तविक जमीन है. वर्तमान में अन्य गाँवों की जमीन भी मड़नई वालों ने ली, जिससे क्षेत्रफल ज्यादा हो गया. जानुकी की शादी माणंद गंधार से हुई थी. इस प्रकार गांव का नाम दोनों पूर्वजों के नाम को मिलाकर मड़नई (MADNAI) पड़ा.
वर्तमान में 1 जनवरी 2024 को मड़नई ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या लगभग 9 हजार होगी. ग्राम पंचायत में तीन मौजे बन गये हैं ( मड़नई, मोंनिया, चमर पुरा).
अब बात आती हैं गंधार गोत्र के जाटों की. इस गांव में मूल रूप से "गंधार" गोत्र के जाट रहते हैं. दूसरे गोत्र डागुर के लोग भी बाद में विस्थापित होकर रहने लगे. आगे पीढ़ी दर पीढ़ी गांव का विस्तार होता गया.
गांव के प्रतिष्ठित परिवार प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह व उनके छोटे भाई डीके सिंह (पीसीएस) के वंशक्रम इस प्रकार है: जिसमें बाबा गनेशा के चार पुत्र (रामचन्द्र, शोभा राम, तारा, भोरे) हुए.
बाबा रामचन्द्र के तीन पुत्र (गुलाब सिंह, किशन लाल, महावीर सिंह) हुए.
बाबा गुलाब सिंह के छः पुत्र हुए. इनके बड़े पुत्र श्री भरत सिंह की तीन संतानें , जिनमें दो पुत्र व एक पुत्री है. किसान होते हुए भी श्री भरत सिंह ने तीनों बच्चों को उच्च शिक्षित व अधिकारी बनाया है. बड़े पुत्र प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह ( उप प्राचार्य) राजकीय पीजी कॉलेज , खैर अलीगढ़ हैं. दूसरे पुत्र श्री डीके सिंह पीसीएस अधिकारी हैं , तीसरी पुत्री डॉ. रेखा सिंह , प्रवक्ता हैं तथा तीनों ही शादी शुदा हैं व क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. अब गॉव के बहुत बच्चे शिक्षा व रोजगार में इनसे प्रेरणा लेकर प्रगति कर रहे हैं.
The Founders
History
Population
Notable Persons
- Ram Sharan Singh Dagur - From Mandnai, Sadabad, Hathras. राम शरण सिंह उर्फ लहटू ताऊ , जिला पंचायत सदस्य, विधायक (उपचुनाव-1999-2000 ) श्री बिसम्बर सिंह के देहांत के कारण रिक्त हुई सीट से श्री राम शरण सिंह उर्फ लहटू ताऊ रालोद विधायक उप चुनाव जीते थे। 1 जुलाई 2022 की रात को हार्ट अटैक (हृदय गति) के फलस्वरूप स्वर्गवास हो गया। समाज सेवा में लहटू ताऊ का कोई मुकाबला नहीं था। जनता/समाज सेवा के लिए अपना सारा जीवन समर्पण कर दिया था। क्षेत्र में शोक की लहर घूम गई है लहटू ताऊ के निधन पर।पत्नी अंगूरी देवी 1958 मौत हो गई।
- प्रेमवीर सिंह भतीजा पूर्व विधायक स्व. श्री राम शरण सिंह आर्य (8279776051)
- Ranvir Singh (Gandhar) - Rtd Subedar Major
- प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह व उनके छोटे भाई डीके सिंह (पीसीएस) (Gandhar)
External Links
References
Back to Jat Villages