Mahanadi River Madhya Pradesh
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Mahanadi River Madhya Pradesh is a tributary of Sone River in Madhya Pradesh.
महानदी
महानदी मध्य प्रदेश की एक छोटी और अलग नदी है जो जबलपुर जिले के पूर्वी सीमा के पास स्थित घुनौर (Ghunaur) नामक स्थान से उद्भूत होकर उत्तर-पूर्व दिशा में बहती है तथा कटनी और उमरिया जिलों की सीमा बनाते हुये बहती हुई NH-43 पर स्थित कटनी के ग्राम बिलायत-कलां (Bilayat Kalan) के पूरब से होते हुये कटनी जिले में प्रवेश कर उत्तर दिशा में बहती है. भदौरा (Bhadaura) के आगे NH-10 को पार करती है. विजयराघवगढ़ के पहले से पूरब दिशा की ओर मुड़ती है कुछ दूरतक सतना और कटनी जिलों की सीमा बनाती है और मार्कण्डेयघाट (दरबार) के पास बाणसागर बांध में गिरती है.
Places on Mahanadi
Guda Kalan → Sandhi → Ganeshpur → Salhana → Suddi → Chopna → Rajarwara → Ghunaur → Vijayraghavgarh → Khajura → Chori → Dhanwahi (L) + Manghata (R) (Barhi-Itora Road crosses) → Itora (L) → Amiliya (L) → Dharmpuri (L)
References
Back to Rivers/Rivers in Madhya Pradesh