Mahendra Singh Arya
डॉ महेंद्र सिंह आर्य (गोत्र नौहवार) का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के गाँव सुनारी में 2 जुलाई सन 1940 ई . में ठाकुर बीधा सिंह जी के घर में हुआ. आपने अपनी शिक्षा सन 1960 में समाप्त करने के पश्चात MBBS (H) का कोर्स होम्योपैथी से किया। सन 1966 ई. तक आपने चिकित्सा कार्य किया.
आप हमेशा आर्य समाज विचार धारा के रहे हैं.
आपने अनेक पुस्तकें लिखी हैं . आपकी प्रकाशित पुस्तकें हैं-
- जाट गौरव पद्मावली
- जाट गोत्र शब्दावली
- आधुनिक जाट इतिहास के आप सह लेखक हैं. इस पुस्तक का अधिकाँश भाग आपने ही लिखा है .
- जाट बंधू मासिक पत्रिका के आप अवैतनिक संपादक एवं संरक्षक हैं. जाट बंधु में आपकी कविताएँ प्रकाशित होती हैं .
आप उत्तर प्रदेश जाट महासभा के महामंत्री तथा अखिल भारतीय जाट महा सभा के विशेष आमंत्रित सदस्य रहे हैं . आप उत्तर प्रदेश युवा किसान खेतिहर मजदूर कांग्रेस (इन्टक) के अध्यक्ष रहे हैं .
निवास मं. न. 918 सेक्टर -1, आवास विकास कालोनी, बोदला ,आगरा-7
प्रकाशित पुस्तकें
-
जाट गोत्र शब्दावली
Back to The Authors