Mahmadpur

From Jatland Wiki

Mahmadpur is a village in Govardhan Tehsil in Mathura district in Uttar Pradesh.

Location

History

मथुरा जिले के इस ग्राम में महाराजा अनंगपाल तोमर के वंशज निवास करते है| भरतपुर व मथुरा जिलो में महराजा अनंगपाल तोमर के वंशज 384 ग्रामो में निवास करते है। यह क्षेत्र खुटेलपट्टी तोमरगढ़ कहलाता है|[1] गुप्त काल में इस वंश को अर्जुनायन यानि अर्जुन के वंशज कहा गया है। हर्षवर्धन के समय इनको कुंतल (कौन्तेय ) कहा गया क्यों की अर्जुन की माँ कुंती थी। इसलिए कुंती पुत्र होने से अर्जुन को कौन्तेय/कुंतल नाम से भगवान श्रीकृष्ण ने संबोधित किया था। महाभारत के युद्ध में जब अर्जुन ने कुल देवी माँ मनसा की आराधना की। तब देवी ने इनको अपने आठ हथियारों में से एक तोमर नाम का हथियार दिया। सातवी शताब्दी में यह तोमर नाम से जाने गये युद्ध में तन को वारने के कारन ही तंवर कहलाए। जन महाराजा अनंगपाल तोमर ने गोपालपुर मथुरा में रणस्तम्भ गाड पर सभी राजाओ को चुनोती दी तब से यह खुटेला कहलाए। कुछ जगह यह मान्यता है जब तोमरो ने दिल्ली में किल्ली (खूंटा) गाड़ा तो वो शेषनाग पर गड गयी थी इसी तरह अजेय रण स्तम्भ (स्थानीय भाषा में रण स्तम्भ को खूंटा बोला गया)[2] इस वंश में आगे जाकर और वीर योद्धाओं ने जन्म लिया उनके नाम से तो कुछ किसी घटना के नाम से शाखाए शुरू हुई।

Jat Gotras

Population

Notable Persons

External Links

मानवेन्द्र सिंह

References

मानवेन्द्र सिंह

  1. पांडव गाथा पुस्तक
  2. पांडव गाथा पुस्तक
  3. पांडव गाथा पुस्तक

Back to Jat Villages