Maholi Mathura

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Maholi (महोली) is village in Mathura tahsil in Mathura district in Uttar Pradesh.

Variants

  • Maholi Mathura महोली, जिला मथुरा, उ.प्र., (AS, p.731)

History

महोली

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...महोली (AS, p.731), जिला मथुरा, उ.प्र. में मथुरा से लगभग 3-1/2 मील दूर दक्षि-पश्चिम की ओर स्थिति है. यह ग्राम वाल्मीकि रामायण में वर्णित मधुपुरी के स्थान पर बसा हुआ है. मधुपुरी को मधु नामक दैत्य ने बसाया था. उसके पुत्र लवणासुर को शत्रुघ्न ने युद्ध में पराजित कर उसका वध कर दिया था और मधुपुरी के स्थान पर उन्होंने नई मधुरा या मथुरा नगरी बसाई थी. महोली ग्राम को आजकल मधुबन-महोली कहते हैं. महोली मधुपुरी का अपभ्रंश है. लगभग 100 वर्ष पूर्व इस ग्राम से गौतम बुद्ध की एक मूर्ति मिली थी. इस कलाकृति में भगवान को परमकृशावस्था में प्रदर्शित किया गया है. यह उनकी उस समय की अवस्था का अंकन है जब बोधगया में 6 वर्षों तक कठोर तपस्या करने के उपरांत उनके शरीर का केवल शरपंजर मात्र ही अवशिष्ट रह गया था.

Notable persons

References