Makrauli
(Redirected from Makrauli Kalan)
Makrauli (मकड़ौली) - There are two villages of this name -
- Makrauli Khurd (मकड़ौली खुर्द) and
- Makrauli Kalan (मकड़ौली कलां) - both in Rohtak district in Haryana.
There is a railway station also between these villages, with the name "Makrauli", on Rohtak-Panipat railway line.
Location
Origin
Jat Gotras
Main gotra in the village is Bajad (बाजड) or Bajaror Bazaad (बजाड़). There are a few families with Hooda gotra also.
History
Population
Notable persons
- Ch Risal singh
- Sh Raghubir Singh
- Arun Bazad
- Lalit Kumar
- अक्षिमा बज़ाड साक्षी पुनिया : गाँव मकड़ौली से दो बेटियां इस टीम में खेल रही थी,भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह मकड़ौली गांव के लिए भी बड़े गर्व का पल है क्योंकि गांव की बेटी अक्षिमा बज़ाड ( बैरागी जाट ) और साक्षी पुनिया (आर्य समाजी जाट ) भी इस गोल्डन टीम का अहम हिस्सा थी। कल कुश्ती में भी बेटी किरण गोदारा ( बिश्नोई जाट ) का मैडल आया था। खेल ही एक ऐसा क्षेत्र हैं जहाँ किसी प्रकार का कोई जाति - धर्म/पंथ का भेद नहीं हो सकता, ये हमें एक होने का अवसर देता है। हमारे हरयाणवी युवा बहुत बड़ी संख्या में आने वाली प्रतियोगिताओ के लिए तैयारी कर रहे है, राज्य सरकार को भी वैसी ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सभी के लिये खेल विभाग में रोजगार के अवसर प्रदान करने चाहिए ताकि इन्हें अन्य राज्यों या केंद्र सरकार की नौकरियों में न जाना पड़े, और पुलिस में तो किसी भी हालत में इन्हें भर्ती नही किया जाना चाहिए, वहाँ ये राज्य के खेल तरक्की में कौन योगदान नहीं दे सकते।[2]
External links
References
Back to Jat Villages