Mandoli (Neem Ka Thana)

From Jatland Wiki
Note - Please click → Mandoli for details of similarly named villages at other places.
Location of Mandoli in Sikar district
Mawanda-Mandoli-Bageshwar-Dokan-Jatala in Neem Ka Thana, Sikar, Rajasthan

Mandoli (मंढोली) is a village in Neem Ka Thana tehsil in Sikar district in Rajasthan. Nearby villages: Chala, Chaukri.

Jat Gotras

Population

As per Census-2011 statistics, Mandoli village has the total population of 1678 (of which 861 are males while 817 are females).[1]

History

मांवडा-मंढोली युद्ध

भांडारेज राजावतों के अधिकार में: कुम्भाणीयों के बाद भांडारेज राजावतों के अधिकार में आ गया तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के के बाद विलीनीकरण तक यह धूला संस्थान का क़स्बा था मांवडा - मंढोली को विषयवस्तु बनाकर लिखे गए धूला इतिहास 'कूर्म-विजय' में उल्लेख है कि बूंदी अभियान के सिलसिले में दलेलसिंह राजावत की सेवाओं से प्रसन्न होकर सवाई जयसिंह ने उन्हें दो परगने - भांडारेज और खेड़ा बख्शे.[2]

दलेलसिंह राजावत का मांवडा-मंढोली युद्ध में प्राणोत्सर्ग:

सवाई ईश्वरी सिंह के शासनकाल में राव दलेलसिंह ने राजमहल की लड़ाई सहित अनेक युद्धों में भाग लिया. तत्पश्चात सवाई माधव सिंह प्रथम के शासनकाल में जयपुर रियासत और भरतपुर महाराजा जवाहरसिंह के बीच 14 दिसंबर 1767 में नीम का थाना के पास मांवडा-मंढोली नामक स्थान पर भीषण युद्ध लड़ा गया, जिसमें जयपुर की सेना का नेतृतव वयोवृद्ध राव दलेलसिंह ने किया। इस युद्ध में दलेल सिंह ने अपने कुंवर लक्षमण सिंह और मात्र 11 पौत्र भंवर राजसिंह सहित लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की. इस प्रकार मांवडा-मंढोली के रणक्षेत्र में धूला (भांडारेज) की एक साथ पीढ़ियां काम आईं. [3]

Notable persons

External links

References

  1. http://www.census2011.co.in/data/village/82198-mandoli-rajasthan.html
  2. Dr. Raghavendra Singh Manohar:Rajasthan Ke Prachin Nagar Aur Kasbe, 2010,p. 11
  3. Dr. Raghavendra Singh Manohar:Rajasthan Ke Prachin Nagar Aur Kasbe, 2010,p. 12

Back to Jat Villages