Mangal Ram Shivran
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Mangal Ram Shivran (चौधरी मंगलराम नंबरदार), from Dalawas, Bhiwani was a social worker and freedom fighter in Bhiwani, Haryana. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ...चौधरी मंगलराम नंबरदार MLA - [पृ.513]: डालावास पोस्ट बाठड़ा (जींद राज्य) में शिवराण वंश में आपका जन्म हुआ है। आप अपने इलाके के एक प्रसिद्ध जनसेवक हैं। अपने गांव के मिडिल स्कूल के भवन के लिए आपने काफी दान दिया है। सन 1939 में आप पहले नंबरदार प्रजामंडल में सम्मिलित हुए। प्रजामंडल सीट पर आप जींद राजय एसेंबली में चुने गए। आंदोलन के समय आपकी नंबरदारी तोड़ दी गी और गांव में नजर बंद कर दिया गया। उदयपुर अधिवेशन में आप जींद राज्य प्रजामंडल के प्रतिनिधि चुने गए थे। प्रजामंडल कार्य में आप पूरा पूरा सहयोग तथा आर्थिक सहायता देते हैं। शिवरान इलाके के आप किसान नेता हैं।
जीवन परिचय
स्वतंत्रता सेनानी नंबरदार मंगलाराम पटेल: नंबरदार मंगलाराम पटेल (श्योराण) का जन्म तत्कालीन जींद रियासत के ग्राम डालावास जिला भिवानी में हुआ । जींद से पंडित देवीदयाल के आने पर दादरी इलाके में प्रजामंडल के गठन पर सबसे पहला प्रजामंडल सेनानी चौधरी मंगलाराम बना । साधारण पढ़ा.लिखा था । प्रजामंडल का सदस्य बनते ही आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी । इनके गुण कर्म और दबंग प्रकृति के कारण इलाके में इनको पटेल के नाम से जाना जाता था । शारीरिक दृष्टि से हट्टे कट्टे थे व दमदमा रूपी मोटा लट्ठ साथ रखते थे । भ्रष्टाचार,रिश्वत आदि के खिलाफ थे ।
स्वतंत्रता पूर्व पंजाब में एम.एल .सी. चुने गए थे । एक बार बाढडा से एम. एल. ए. का चुनाव भी लड़ा था परंतु लाखों खर्च करने वाले भ्रष्ट लोगों का मुकाबला एक सिद्धान्ती, इमानदार छवि वाला कैसे कर सकता था । आप पैदल ही चलते थे । महाशय मनसाराम त्यागी, महताब सिंह राजाजी व मंगलाराम पटेल जीवन भर तीनों कंधे से कंधा मिला कर चले एवं तीनों लंगोटिया यार थे । मनसाराम व महताब सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी के रूप में 4 साल की कैद घोर यातनाओं के साथ काटी और मंगलाराम को 4 साल गांव में ही नजरबंद रखा गया था ।
आप महर्षि दयानंद के पक्के अनुयायी एवं आर्यसमाजी थे । आपका इकलोता बेटा सत्यवीर शास्त्री करके शिक्षा विभाग में अध्यापन करते करते प्रोफेसर बना व सेवानिवृत होकर आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा का महामंत्री बना ।
लेखक- सुरेंद्र सिंह भालोठिया पुत्र भजनोपदेशक धर्मपाल सिंह भालोठिया जयपुर मो. 9460389546
शिव विचार तरंगिणी- लेखक- शिवराम आर्य से साभार
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.513
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.513
Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters