Master Lachhuram

From Jatland Wiki
Master Lachhuram

मास्टर लच्छू राम का जीवन परिचय

मास्टर लच्छू राम का जन्म कोदेसर गाँव में पिता राम नाथ तथा माता मोहरी देवी के घर हुआ था. मास्टर लच्छू राम के दादा नाहरू राम बास कोलिंडा से आकर कोदेसर में बसे थे. 12 जुलाई 1930 को मास्टर लच्छू राम का जन्म कोदेसर में हुआ.[1]

प्रारंभिक शिक्षा

मास्टर लच्छू राम ने प्रारंभिक शिक्षा गाँव गांगियासर में प्राप्त की. आठवीं तक की शिक्षा अलसीसर तथा मैट्रिक शिक्षा बगड़ से प्राप्त की. सन 1947 में मास्टर लच्छू राम ने दसवीं पास की.

मास्टर लच्छू राम का बचपन से ही सोचने का वैज्ञानिक दृष्टिकोण था तथा वे बचपन से ही बहादुर थे. आर्य समाज के जलसों में भी बचपन से ही भाग लेने लगे थे. उनके गाँव के निकट बिसाऊ क़स्बा है, जहाँ वे सभाओं में जाते थे. मलसीसर तथा टमकोर में होने वाली सभाओं में वे पैदल ही पहुँच जाते थे.[2]

घासीराम चौधरी के संपर्क में

मैट्रिक के बाद वे घासीराम चौधरी के संपर्क में आये. वे इनसे प्रभावित हुए और मास्टर लच्छू राम को अपनी प्रायमरी स्कूल में काम करने के लिए रखा. [3]

References

  1. राजेन्द्र कसवा:किसान यौद्धा, कलम प्रकाशन, झुंझुनू, 2009, p. 91
  2. राजेन्द्र कसवा:किसान यौद्धा, कलम प्रकाशन, झुंझुनू, 2009, p. 92
  3. राजेन्द्र कसवा:किसान यौद्धा, कलम प्रकाशन, झुंझुनू, 2009, p. 92