Mussoorie

From Jatland Wiki
(Redirected from Masuri)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Dehradun district

Mussoorie (मसूरी ) is a hill station town in the Dehradun district of the Indian state of Uttarakhand.

Location

Mussoorie is about 35 kilometres from the state capital of Dehradun and 290 km north of the national capital of New Delhi. The hill station is in the foothills of the Garhwal Himalayan range. The adjoining town of Landour, which includes a military cantonment, is considered part of "greater Mussoorie", as are the townships of Barlowganj and Jharipani.[1] Mussoorie is at an average altitude of 2,005 metres (6,578 ft). To the northeast are the Himalayan snow ranges, and to the south, the Doon Valley and Shiwalik ranges. The second highest point is the original Lal Tibba in Landour, with a height of over 2,275 m (7,464 ft). Mussoorie is popularly known as The Queen of the Hills.[2]

History

Mussoorie has long been known as Queen of the Hills. The name Mussoorie is often attributed to a derivation of mansūr, a shrub which is indigenous to the area. The town is often referred to as Mansuri by Indians.[3]

In 1803 the Gorkhas under Umer Singh Thapa conquered the Garhwal and the Dehra, whereby Mussoorie was established. On 1 November 1814, a war broke out between the Gorkhas and the British. Dehradun and Mussoorie were evacuated by the Gorkhas by the year 1815 and were annexed to the district of Saharanpur by 1819.

Mussoorie as a resort was established in 1825 by Captain Young, a British military officer. With Mr Shore, the resident Superintendent of Revenues at Dehradun, he explored the present site and jointly constructed a shooting lodge.[4] Lt. Frederick Young of the East India Company came to Mussoorie to shoot game. He built a hunting lodge (shooting box) on the Camel's Back Road, and became a magistrate of Doon in 1823. He raised the first Gurkha Regiment and planted the first potatoes in the valley. His tenure in Mussoorie ended in 1844, after which he served in Dimapur and Darjeeling, later retiring as a General and returning to Ireland. There are no memorials to commemorate Young in Mussoorie. However, there is a Young Road in Dehradun on which ONGC's Tel Bhawan stands.

In 1832, Mussoorie was the intended terminus of the Great Trigonometric Survey of India that began at the southern tip of the country. Although unsuccessful, the Surveyor General of India at the time, George Everest, wanted the new office of the Survey of India to be based in Mussoorie; a compromise location was Dehradun, where it remains. The same year the first beer brewery at Mussoorie was established by Sir Henry Bohle as "The Old Brewery". The brewery opened and closed twice before it was re-established by Sir John Mackinnon as Mackinnon & Co. in 1850.[5]

By 1901, Mussoorie's population had grown to 6,461, rising to 15,000 in the summer. Earlier, Mussoorie was approachable by road from Saharanpur, 58 miles 93 km away. Accessibility became easier in 1900 with the railway coming to Dehradun, thus shortening the road trip to 34 km.[6]

On 20 April 1959, during the 1959 Tibetan Rebellion, the 14th Dalai Lama took up residence at Mussoorie, this until April 1960 when he relocated to Dharamsala in Himachal Pradesh,[7] where the Central Tibetan Administration is today headquartered.

The first Tibetan school was established in Mussoorie in 1960. Tibetans settled mainly in Happy Valley. Today, about 5,000 Tibetans live in Mussoorie.[8]

Places of Tourist Importance

Bhadraj Temple: Bhadraj Temple is a famous temple in Yamuna Valley. It is dedicated to Lord Balram (brother of Sri Krishna). People visit here to go trekking and for camping. Greenfield is a safe place for camping here. There are views of the Chaukhamba and Banderpunch peaks.

Dhanaulti: Dhanaulti is a hill station located 24 km away from Mussoorie. The Doon Valley and snow-covered Garhwal Himalayas can be viewed from there.

Camel's Back Road: Camel's Back Road incorporates a nature walk. The road, which takes its name from a rocky outcrop in the shape of a camel's hump, contains hotels, motels, and a cemetery.[citation needed] The oldest Christian church in the Himalayas, St Mary's, is above Mall Road.[citation needed]

Lal Tibba: Lal Tibba earlier was at the highest peak of Mussoorie where presently TV Tower is located. The earlier Lal Tibba peak had a fixed large binocular through which one could see the snow clad peaks of Himalayas that lies to the north. After the construction of TV Tower the binocular was shifted on the Landour ridge towards west which is now named as Lal Tibba and is located near "Childer's Lodge".

Gun Hill: Gun Hill is the second highest point of Mussoorie, at an altitude of 2,024 m (6,640 ft) and at 30.4953°N 78.0745°E, and is accessed by cable car constructed from the Mall road. The cable car was constructed by the efforts of Mr. Hukam Singh Pawar when he was the Chairman, Mussoorie Municipal Board. At Gun Hill is a cannon previously used to sound midday time for the local inhabitants.. It is the second-highest spot after Lal Tibba.[9]

Kempty Falls: The Kempty Falls, 12 m (40 ft) high and 1,400 m (4,500 ft) above sea level, is 15 km (9.3 mi) from Mussoorie, accessed by track and ropeway from Mussoorie-Yamuna Bridge Road. The Britishers on their way to and from Mussoorie to Chakrata camped at the falls for tea and therefore the name Camp Tea became Kempty.

Lake Mist: About 5 km (3 mi) before Kempty Falls on the Mussoorie-Kempty road is Lake Mist, through which flows the Kempty river with its numerous small waterfalls. The resort of Lake Mist provides accommodation, restaurant facilities and boating. Municipal Garden

The Municipal Garden provides an artificial mini-lake with paddle boats. It is 4 km (2.5 mi) by road transport and 2 km (1 mi) via Waverly Convent School road on foot.

Mussoorie Lake: The newly developed[when?] Mussoorie Lake was built by City Board and Mussoorie Dehradun Development Authority.[citation needed] The lake, providing pedal boats and views of Doon Valley and nearby villages, is 6 km (3.5 mi) from Mussoorie on the Mussoorie-Dehradun road.

Bhatta Falls: Bhatta Falls are 7 km (4.5 mi) from Mussoorie on the Mussoorie-Dehradun Road near the village of Bhatta. The falls are 3 km (2 mi) by foot from Bhatta which can also be reached by ropeway started around in 2019

Jharipani Fall: Jharipani Fall is on the Mussoorie-Jharipani road, 8.5 km (5.5 mi) from Mussoorie.

Mossy Fall: Mossy Fall is surrounded by a dense forest and is 7 km (4.5 mi) from Mussoorie, and is accessed via Barlowganj or Balahisar.

Sir George Everest's House: At Park Estate are the remains of the building and laboratory of Sir George Everest, the Surveyor-General of India from 1830 to 1843. It is after George Everest that the world's highest peak Mt. Everest is named. It is 6 km (3.5 mi) from Gandhi Chowk and a scenic walk from Library Bazaar, although accessible by road transport to at least Haathi Paon. The place provides a view of Doon Valley on one side and a panoramic view of the Aglar River valley and the peaks of the Himalayan ranges on the other.

Happy Valley: Happy Valley lies on the western side of Library Point. The tourist attraction includes Tibetan sanctuaries, a municipal garden, and the IAS Academy.[citation needed] Lal Tibba is a further tourist attraction in the cantonment of Landour near Mussoorie, and overlooks the Himalayas.[citation needed]

Nag Devta Temple: The ancient Nag Devta Temple is dedicated to Snake God Lord Shiva, It is on Cart Mackenzie Road about 6 km (3.5 mi) from Mussoorie on the road to Dehradun. There is vehicular access to the temple, which provides a view of Mussoorie and the Doon Valley.

Jwalaji Temple (Benog Hill): At an altitude of 2,240 m (7,350 ft) Jwalaji Temple is 9 km (5.5 mi) west from Mussoorie, and cannot be accessed by vehicle although a motor road goes most of the way from Mussoorie. It is at the top of Benog Hill and contains an idol of the Goddess Durga; from the temple is a view of the valley of the Aglar River.

Cloud End: Cloud End is surrounded by thick deodar forest. The bungalow, built-in 1838 by a British major, was one of the first four buildings in Mussoorie and has been converted to a hotel.[citation needed]

Van Chetna Kendra: Van Chetna Kendra, a 339 hectares (840 acres) sanctuary 11 km (7 mi) to the south from Library Point, was established in 1993. It is significant for the extinct bird species Mountain Quail (Pahari Bater), last spotted in 1876.[citation needed]

Benog Wildlife Sanctuary: The sanctuary, about 6.3 km (3.9 mi) from Library Point and open to the public, provides a woodland habitat for indigenous birds, and animals.[19]

Mall Road: Mall Road, with architectural evidence of a colonial past, is a shopping area at the centre of Mussoorie, and contains shops, cafes, video game establishments, skating rinks, a nearby Tibetan market place, and a Methodist church. The Mall road starts from Picture Palace in the east to Library point towards the west.[citation needed]

Lal Tibba: Lal Tibba, also called Depot Hill because of its former use as a military depot, is the highest point in Mussoorie with an altitude of 2,275 m (7,464 ft), with views over the town and its surroundings. A Japanese telescope, with views of Himalayan ranges including Badrinath, Kedarnath, Banderpunch, was installed at Lal Tibba in 1967.[citation needed]


Dalai HIlls Mussoorie: The Dalai Hills Mussoorie and Happy Valley are two of the most impressive and beautiful places in Mussoorie. It takes about 400 meters walk from the Tibetan temple in Happy Valley to reach Dalai Hills.

मसूरी

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की एक रात्रि झलक

मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, मसूरी उन स्थानों में से एक है जहाॅं लोग बार-बार आते जाते हैं। घूमने-फिरने के लिए जाने वाली प्रमुख जगहों में यह एक है। यह पर्वतीय पर्यटन स्थल हिमालय पर्वतमाला के मध्य हिमालय श्रेणी में पड़ता है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। निकटवर्ती लैंढ़ौर कस्बा भी बार्लोगंज और झाड़ीपानी सहित वृहत या ग्रेटर मसूरी में आता है। इसकी औसत ऊंचाई समुद्र तल से 2005 मी. (6600 फ़ीट) है, जिसमें हरित पर्वत विभिन्न पादप-प्राणियों समेत बसते हैं। उत्तर-पूर्व में हिम मंडित शिखर सिर उठाये दृष्टिगोचर होते हैं, तो दक्षिण में दून घाटी और शिवालिक श्रेणी दिखती है। इसी कारण यह शहर पर्यटकों के लिये परीमहल जैसा प्रतीत होता है। मसूरी गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी है। देहरादून में पायी जाने वाली वनस्पति और जीव-जंतु इसके आकर्षण को और भी बढ़ा देते हैं। दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन पर्यटन स्थल है। बहुत ही सुदंर नगर है ।

इतिहास: मसूरी का इतिहास सन 1825 में कैप्टन यंग, एक साहसिक ब्रिटिश मिलिट्री अधिकारी और श्री.शोर, देहरादून के निवासी और अधीक्षक द्वारा वर्तमान मसूरी स्थल की खोज से आरम्भ होता है। तभी इस छुट्टी पर्यटन स्थल की नींव पड़ी, जिसके अभी तक भी कुछ ही विकल्प कहलाते हैं। 1827 में एक सैनिटोरियम बनवाया गया, लैंढ़ौर में, जो आज कैन्टोनमैन्ट बन चुका है।, कर्नल एवरेस्ट ने यहीं अपना घर बनाया 1832 में और 1901 तक यहां की जनसंख्या 6461 थी, जो कि ग्रीष्म ऋतु में 15000 तक पहुंच जाती थी। पहले मसूरी सड़क द्वारा सहारनपुर से गम्य था, 58 कि.मि.दूर। सन 1900 में इसकी गम्यता सरल हो गयी यहां रेल के आने से, जिससे सड़क मार्ग छोटा होकर केवल 21 कि॰मी॰ रह गया।}}. इसके नाम के बारे में प्रायः लोग यहां बहुतायत में उगने वाले एक पौधे ”’मंसूर”’ को इसके नाम का कारण बताते हैं, जो लोग, अभी भी इसे मन्सूरी कहते हैं। मसूरी नगरपालिका का गठन 1873 के अधिनियम पन्द्रह के तहत किया गया था। इससे पूर्व 1842-43 में प्रयोग के तौर पर नगरपालिका बनायी गयी थी किन्तु यह प्रयास असफल रहा।

शहर: यहां का मुख्य स्थल अन्य सभी अंग्रेज़ों द्वारा प्रभावित/बसाये गये नगरों की भांति ही ”’माल”’ कहलाता है। मसूरी का मल रोड पूर्व में पिक्चर पैलेस से लेकर पश्चिम में पब्लिक लाइब्रेरी तक जता है। ब्रिटिश काल में मसूरी की माल मार्ग पर लिखा होता था ”भारतीय और कुत्तों को अनुमति नहीं”। इस प्रकार के जातीय चिन्ह अंग्रेज़ों की मानसिकता का परिचय देते सभी उस काल के बसाये नगरों में मिल जाते थे। इन्हें बाद में पैरों तले रौंद दिया गया था। मोती लाल नेहरू, भारत के प्रथम प्रधान मंत्री के पिता, द्वारा उनके मसूरी निवास काल में प्रतिदिन यह नियम तोड़ा जाता था। नेहरू परिवार, श्रीमती इंदिरा गाँधी सहित, मसूरी के नियमित दर्शक थे सन 1920-1940 के दौरान। वे निकटवर्ति देहरादुन में भी अपना समय देते थे, जहाँ पँडित जी की बहन विजयलक्ष्मी पंडित रहतीं थीं। अप्रैल 1959 में, दलाई लामा, चीन अधिकृत तिब्बत से निर्वासित होने पर यहीं आये और तिब्बत निर्वासित सरकार बनाई। बाद में यह सरकार हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश। धर्मशाला में स्थानांतरित हो गयी। यहीं प्रथम तिब्बती स्कूल सन 1960 में खुला था। अभी भी लगभग 5000 तिब्बती लोग मसूरी में मुख्यतः हैप्पी वैली में बसे हुए हैं। वर्तमान में मसूरी में इतने होटल और जनसंख्या हो गयी है, उसकी दिल्ली इत्यादि से निकटता के कारण; कि यह नगर ढेरों कूड़ा, जल-संकट, पार्किंग की कमी, इत्यादि से, विशेषकर ग्रीष्म ऋतु में सामना करता है। इसके अन्य अनुभागों में अपेक्षाकृत कम संकट हैं।”’चार दुकान”’, लैंढ़ौर, ऊपरी मसूरी से हिमालय का एक दृश्य]]

भौगोलिक स्थिति: मसूरी की भौगोलिक अवस्थिति 30.45° उत्तरी अक्षांश तथा 78.08° पूर्वी देशांतर पर है।.[4] इसका औसत ऊंचाई 1,826 मीटर (5,991 फ़ीट) है।

जनसांख्यिकी: सन् 2011 की भारतीय जनसंख्यिकी के अनुसार,[5] मसूरी की जनसंख्या 30118 थी। इस संख्या में 55.19% पुरुष और 44.81% स्त्रियाँ थीं। मसूरी का औसत साक्षरता 89.69% थी। यह राष्ट्रीय दर 78.82% से कहीं ऊंची थी। यहां की 8.88% जनता छः वर्ष के अंदर थी।

गम्यता: मसूरी दिल्ली और अन्य मुख्य नगरों से सड़क द्वारा अति सुगम है। इसे गंगोत्री, यमुनोत्री आदि उत्तर भारतीय तीर्थ स्थलों का प्रवेशद्वार कहा जाताहै। समीपतम रेलवे स्टेशन देहरादून है। यहां टैक्सियां और बसें नियमित उपलब्ध रहतीं हैं।

मसूरी भ्रमण का सर्वश्रेष्ठ समय मध्य मार्च से मध्य नवंबर का है, जिसमें वर्षाकाल जुलाई से सितंबर तक, परेशान कर सकता है,। इस काल में वर्षा तो होती ही है, इसके अलावा यहां कोई भी दूरवर्ती पर्वत दृश्यन हीं होते, बादलों के कारण।

संस्थान: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी

मसूरी में ही लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी भी स्थित है। जो कि युवकों के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवाओं हेतु एकमात्र प्रशिक्षण केन्द्र है। यह संस्थान गांधी चौक से 3 कि॰मी॰ दूर है। लाइब्रेरी क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस का उत्तर क्षेत्रीय मुख्यालय भी स्थित है। यह आई.टी.बी.पी. का एक आदरणीय पूर्ण प्रशिक्षण केन्द्र है। यहां सीमा पुलिस के नव नियुक्त जवानों को प्रशिक्षण दिया जाता है, इससे पहले कि वे हमारी सीमाओं की रक्षा में जुट जायें।

ब्रिटिश साम्राज्य काल से ही यहां भिन्न विद्यालय बने हैं, जो कि तब ब्रिटिश सरकारी अधिकारियों को और अब सभी भारतीयों के लिये बच्चों की विद्या उपलब्ध कराते हैं। इनमें से कई अब भी वही मूल्य संरक्षित करे हुए हैं।


सेंट जॉर्ज विद्यालय: सेंट जॉर्ज विद्यालय, मसूरी (1853 में स्थापित) यहाँ के पुराने और प्रसिद्ध विद्यालयों में से एक है। यह पैट्रीशियन बंधुओं द्वारा सन 1893 से चलाया जा रहा है। 400 एकड़ में फ़ैला इसका कैम्पस मैनर हाउस के नाम से प्रचलित है। इसकी अल्युमनाई ने कई क्षेत्रों में योगदान दिया है। सेंट जॉर्ज स्कूल अपने स्थापत्य के लिये मसूरी भर में अद्वितीय है। अन्य विद्यालयों में वायनबर्ग ऐलन, गुरु नानक पंचम सेंटिनरी, मसूरी इंटरनैशनल, टिबेटन होम्स और वुडस्टॉक स्कूल हैं।

वुडस्टॉक स्कूल एक ईसाई अन्तर्राष्ट्रीय सह-शिक्षा, आवासीय विद्यालय है, जो लैन्ढौर में स्थित है। इस विद्यालय का उद्गम 1850 में है, जब अंग्रेज़ महिलाओं के एक समूह को ब्रिटिश और अमेरिकी मिशनरियों द्वारा लड़कियों को प्रोटैस्टैंट शिक्षा प्रदान करने हेतु नियुक्त किया गया था। वुडस्टॉक स्कूल इस उपमहाद्वीप के प्रसिद्ध आवसीय विद्यालयों में से एक है। इस विद्यालय का कैम्पस 250 एकड़ (1 वर्ग कि॰मी॰) में फैला हुआ है। इसका कैम्पस भिन्न प्रकार के पादप जातियां मिलती हैं, जैसे ओक, चीड़ और र्होडोडैन्ड्रॉन के वृक्षों से भरा हुआ है। यह कैम्पस 350 मीटर की ऊम्चाई लेता है, जो कि इसके निम्नतम और अधिकतम ऊंचाई का फर्क है।

गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल, मसूरी (GNFCS) मसूरी का प्रसिद्ध विद्यालय है। इसकी स्थापना श्री गुरु नानक देव जी की स्मृति में उनकी 500वीं जन्म शती के अवसर पर नवंबर 1969 में की गयी थी।

मुख्य आकर्षण

गन हिल: मसूरी की दूसरी सबसे ऊॅंची चोटी पर रोप-वे द्वारा जाने का आनंद लें। यहां पैदल रास्ते से भी पहुंचा जा सकता है, यह रास्ता माल रोड पर कचहरी के निकट से जाता है और यहां पहुंचने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है। रोप-वे की लंबाई केवल 400 मीटर है। सबसे ज्यादा इसकी सैर में जो रोमांच है, वह अविस्मरणीय है।

गन हिल से हिमालय पर्वत श्रृंखला अर्थात् बंदरपंच, श्रीकांता, पिठवाड़ा और गंगोत्री समूह आदि के सुंदर दृश्य देखे जा सकते हैं, साथ ही मसूरी और दून-घाटी का विहंगम दृश्य भी यहां से देखे जा सकते हैं। आजादी-पूर्व के वर्षों में इस पहाड़ी के ऊपर रखी तोप प्रतिदिन दोपहर को चलाई जाती थी ताकि लोग अपनी घड़ियां सैट कर लें, इसी कारण इस स्थान का नाम गन हिल पड़ा।


म्युनिसिपल गार्डन: मसूरी का वर्तमान कंपनी गार्डन या म्युनिसिपल गार्डन आजादी से पहले तक बोटेनिकल गार्डन भी कहलाता था। कंपनी गार्डन के निर्माता विश्वविख्यात भूवैज्ञानिक डॉ॰ एच. फाकनार लोगी थे। सन्‌ 1842 के आस-पास उन्होंने इस क्षेत्र को सुंदर उद्यान में बदल दिया था। बाद में इसकी देखभाल कंपनी प्रशासन के देखरेख में होने लगा था। इसलिए इसे कंपनी गार्डन या म्युनिसिपल गार्डन कहा जाने लगा।

तिब्बती मंदिर: बौद्ध सभ्यता की गाथा कहता यह मंदिर निश्चय ही पर्यटकों का मन मोह लेता है। इस मंदिर के पीछे की तरफ कुछ ड्रम लगे हुए हैं। जिनके बारे में मान्यता है कि इन्हें घुमाने से मनोकामना पूरी होती है।

चाइल्डर्स लॉज: लाल टिब्बा के निकट यह मसूरी की सबसे ऊंची चोटी है। टूरिस्ट कार्यालय से यह 5 कि॰मी॰ दूर है, यहां तक घोड़े पर या पैदल भी पहुंचा जा सकता है। यहां से बर्फ के दृश्य देखना बहुत रोमांचक लगता है।

कैमल बैक रोड: कुल 3 कि॰मी॰ लंबा यह रोड रिंक हॉल के समीप कुलरी बाजार से आरंभ होता है और लाइब्रेरी बाजार पर जाकर समाप्त होता है। इस सड़क पर पैदल चलना या घुड़सवारी करना अच्छा लगता है। हिमालय में सूर्यास्त का दृश्य यहां से सुंदर दिखाई पड़ता है। मसूरी पब्लिक स्कूल से कैमल रॉक जीते जागते ऊंट जैसी लगती है।

झड़ीपानी फाल: यह फाल मसूरी-झड़ीपानी रोड पर मसूरी से 8.5 कि॰मी॰ दूर स्थित है। पर्यटक झड़ी- पानी तक 7 कि॰मी॰ की दूरी बस या कार द्वारा तय करके यहां से पैदल 1.5 कि॰मी॰ दूरी पर झरने तक पहुंच सकते हैं।

भट्टा फाल: यह फाल मसूरी-देहरादून रोड पर मसूरी से 7 कि॰मी॰ दूर स्थित है। पर्यटक बस या कार द्वारा यहां पहुंचकर आगे की 3 कि॰मी॰ दूरी पैदल तय करके झरने तक पहुंच सकते हैं। स्नान और पिकनिक के लिए यह अच्छी जगह है।

कैम्पटी फाल: यमुनोत्री रोड पर मसूरी से 15 कि॰मी॰ दूर 4500 फुट की ऊंचाई पर यह इस सुंदर घाटी में स्थित सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत झरना है, जो चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों से घिरा है। झरने की तलहटी में स्नान तरोताजा कर देता है और बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इसका आनंद उठाते हैं। मसूरी-यमुनोत्री मार्ग पर नगर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित यह झरना पांच अलग-अलग धाराओं में बहता है, जो पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यह स्थल समुद्रतल से लगभग 4500 फुट की ऊंचाई पर है। इसके चारों ओर पर्वत श्रृंखलाएं दिखाई देती हैं। अंगरेज अपनी चाय दावत अकसर यहीं पर किया करते थे, इसीलिए तो इस झरने का नाम कैंपटी (कैंप+टी) फाल है। यमुनोत्री के रास्ते में 1370 मीटर की ऊंचाई पर कैम्प्टी जलप्रपात स्थित है। मसूरी से इसकी दूरी 15 किलोमीटर है। यह मसूरी घाटी का सबसे सुंदर जलप्रपात है।

ऊंचे-ऊंचे पर्वतों से घिरे इस जलप्रपात के मनभावन नजारे लोगों का दिल जीत लेते हैं। यहां की शीतलता में नहाकर पर्यटकों का मन तरोताजा हो जाता है। खासतौर से गर्मी के मौसम में कैम्प्टी जलप्रपात में स्नान करने का अनुभव आप जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे।

कैम्प्टी जलप्रपात के निकट कैम्प्टी झील है। लोग यहां पर अपने परिवार एवं मित्रों के साथ समय बिताने के लिए आते हैं। यहां उपलब्ध नौकायन और टॉय ट्रेन की सुविधा बच्चों को खासा लुभाती है। यही नहीं, यह स्थल पिकनिक मनाने के इच्छुक लोगों में बहुत ही लोकप्रिय है।

नाग देवता मंदिर: कार्ट मेकेंजी रोड पर स्थित यह प्राचीन मंदिर मसूरी से लगभग 6 कि॰मी॰ दूर है। वाहन ठीक मंदिर तक जा सकते हैं। यहां से मसूरी के साथ-साथ दून-घाटी का सुंदर दृश्य दिखाई देता है।

मसूरी झील: मसूरी-देहरादून रोड पर यह नया विकसित किया गया पिकनिक स्पॉट है, जो मसूरी से लगभग 6 कि॰मी॰ दूर है। यह एक आकर्षक स्थान है। यहां पैडल-बोट उपलब्ध रहती हैं। यहां से दून-घाटी और आसपास के गांवों का सुंदर दृश्य दिखाई देता है।

वाम चेतना केंद्र: टिहरी बाई-पास रोड पर लगभग 2 कि॰मी॰ की दूरी पर यह एक विकसित किया गया पिकनिक स्पॉट है, इसके आसपास पार्क है जो देवदार के जंगलों और फूलों की झाड़ियों से घिरा है। यहां तक पैदल या टैक्सी/कार से पहुंचा जा सकता है। पार्क में वन्य प्राणी जैसे घुरार, कण्णंकर, हिमालयी मोर, मोनल आदि आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं।

सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस: 6 कि॰मी॰ की दूरी पर भारत के प्रथम सर्वेयर जनरल सर जॉर्ज एवरेस्ट की दि पार्क एस्टेट है, उनका आवास और कार्यालय यहीं था, यहां सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट का नाम इन्हीं के नाम पर रखा गया है।

ज्वालाजी मंदिर (बेनोग हिल): मसूरी से 9 कि॰मी॰ पश्चिम में 2104 मी. की ऊंचाई पर ज्वालाजी मंदिर स्थित है। यह बेनोग हिल की चोटी पर बना है, जहां माता दुर्गा की पूजा होती है। मंदिर के चारों ओर घना जंगल है, जहां से हिमालय की चोटियों, दून घाटी और यमुना घाटी के सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं।

क्लाउड्स एंड: यह बंगला 1838 में एक ब्रिटिश मेजर ने बनवाया था, जो मसूरी में बने पहले चार भवनों में से एक है। अब इस बंगले को होटल में बदला जा चुका है, क्लाउड्स एंड कहे जाने वाला यह होटल मसूरी हिल के एकदम पश्चिम में, लाइब्रेरी से 8 कि॰मी॰ दूर स्थित है। यह रिजार्ट घने जंगलों से घिरा है, जहां पेड़-पौधों की विविध किस्में हैं साथ ही यहां से हिमालय की हिमाच्छादित चोटियां और यमुना नदी को देखा जा सकता है। विदेशी पर्यटकों और हनीमून पर आने वाले दंपत्तियों के लिए यह सबसे उपयुक्त रिजार्ट है।


आसपास के उपनगरीय स्थल

यमुना ब्रिज: मसूरी से 27 कि॰मी॰ दूर चकराता-बारकोट रोड पर यह फिशिंग के लिए एक आदर्श स्थान है। फिशिंग के लिए परमिट लिया जा सकता है।

धनोल्टी: मसूरी से लगभग 25 कि॰मी॰ दूर मसूरी-टिहरी रोड पर स्थित है धनोल्टी। मार्ग में, चीड़ और देवदार के जंगलों के बीच बुरानखांडा से हिमालय का शानदार दृश्य देखा जा सकता है। सप्तांहत में आराम करने के लिए धनोल्टी एक आद्रश स्थान है। यहां टूरिस्ट-बंगलो उपलब्ध हैं।

सुरखंडा देवी: यह स्थान मसूरी-टिहरी रोड पर मसूरी से लगभग 33 कि॰मी॰ दूर और धनोल्टी से 8 कि॰मी॰ दूर स्थित है। पर्यटक बस या कार द्वारा कड्डु खल (देवास -थाली) तक जा सकते हैं, जहां से आगे 2 कि॰मी॰ पैदल चलकर यहां पहुंचा जा सकता है। यह मंदिर समुद्र तल से 10,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है, यहां से हिमालय का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। यहां की यात्रा का अनुभव भूला नहीं जा सकता।

चंबा (टिहरी): धनोल्टी से लगभग 31 कि॰मी॰ दूर है। यहां तक यात्रा बहुत शानदार है क्योंकि सड़क फलों के बागानों से होकर गुजरती है। सीजन के दौरान, पूरे मार्ग पर सेव बहुतायत में मिलते हैं। बसंत के मौसम में, फलों से लदे वृक्षों को कैमरे में कैद किया जा सकता है, क्योंकि अपने पूरे शबाब के समय इन्हें देखना आंखों को सुखद लगता है। पृष्ठभूमि में शानदार हिमालय दिखाई देता है।

लाखा मंडल: कैम्पटी फाल से गुजरने पर मसूरी -यमुनोत्री रोड पर 75 कि॰मी॰ दूर है लाखा-मंडल। कुवा तक 71 कि॰मी॰ की सड़क यात्रा के बाद यमुना नदी को सड़क-पुल से पार करना पड़ता है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा यहां पुरातत्व महत्व की सैंकड़ो मूर्तियां रखी गई हैं। कहा जाता है कि कौरवों ने यहां लाख का महल बनाया था और यहां पांडवों को जिंदा जलाने का षडयंत्र रचा था।


मसूरी के आसपास

मसूरी के आसपास अनेक मार्ग हैं, जहां प्रकृति के भरपूर दर्शन किए जा सकते हैं और जहां पूर्ण शांति है।

कैमल बैक रोड : लाइब्रेरी बाजार से आरंभ होकर यह रोड कुलरी रिंक और दि मॉल पर जाकर समाप्त होता है।

चार्लविले रोड : लाइब्रेरी, गांधी चौक, एल.एस.बी. नेशल एकेडमी से आरंभ होकर यह रोड मन्यूसिपल गार्डन पर जाकर समाप्त होता है।

टिहरी रोड : मुल्लीनगर, लंढौर और वुडस्टॉक स्कूल से आरंभ होता है।

सिस्टर बाजार रोड: सेंट पॉल चर्च लंढौर कैंट, सिस्टर बाजार-लाल टिब्बा से आरंभ होता है।

स्प्रिंग रोड : लाइब्रेरी बाजार/गांधी चौक से आरंभ होता है और विंसेंट हिल, मन्यूसिपल गार्डन और गांधी चौक से होकर गुजरता है।

ट्रेकिंग

मसूरी-नागटिब्बा: नागटिब्बा से हिमालय की चोटियां का शानदार दृश्य दिखाई देता है। यहां से बरास्ता पंथवाड़ी, नैनबाग और कैम्पटी की कुल 62 कि॰मी॰ की दूरी कवर की जा सकती है।

मसूरी-भद्रज: बरास्ता पार्क टोल-क्लाउड्स एंड, धुधली मसूरी से लगभग 15 कि॰मी॰ दूर यह ट्रेकिंग के लिए एक आदर्श स्थान है। मसूरी शहर के एकदम पश्चिमी क्षेत्र में स्थित भद्रज से दून घाटी, चकराता श्रृंखला और गढ़वाल हिमालय के जौनसर बालर क्षेत्र का शानदार दृश्य दिखाई देता है। भगवान बालभद्र को समर्पित भद्रज मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। प्रति वर्ष अगस्त माह के तीसरे सप्ताह (श्रावण संक्रांति) में यहां एक वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है।

मसूरी-धनोल्टी: 26 कि॰मी॰ लंबे इस मार्ग पर हिमालय की चोटियों और घाटी के कुछ दिल दहलाने वाले दृश्य दिखाई देते हैं। मसूरी-सुवाखोली-सहस्त्रधारा : मसूरी से 11 कि॰मी॰ दूर सुवाखोली तक मोटर यात्रा के बाद सहस्त्रधारा तक पहुंचा जा सकता है और वहां से देहरादून के लिए बस पकड़ी जा सकती है।

External links

References

  1. https://www.worldatlas.com/cities/mussoorie-india.html
  2. Joshi, Nidhi (23 May 2017). "Mussoorie: The original Queen of Hills". Moneycontrol.com
  3. https://uttarakhandtourism.gov.in/destination/mussoorie/
  4. https://www.mussoorietourism.in/history_of_Mussoorie.html
  5. Misra, Prachi Raturi (3 October 2015). "The Mussoorie brew which had Ghalib hooked". The Times of India. Retrieved 9 April 2020.
  6. Chisholm, Hugh, ed. (1911). "Mussoorie". Encyclopædia Britannica. Vol. 19 (11th ed.). Cambridge University Press. p. 97.
  7. Lama, The 14th Dalai (9 April 2020). "Chronology of Events". The 14th Dalai Lama.
  8. https://pib.gov.in/ErrorPage.html?aspxerrorpath=/newsite/mbErel.aspx
  9. https://trip2divine.com/best-places-mussoorie/