Maudaha

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Hamirpur-district-map, UP

Maudaha (मौदहा) is a city and tahsil in Hamirpur district in the Indian state of Uttar Pradesh. It is located on NH-86 in south direction oh Hamirpur.

Origin

Variants

  • Modaha मोदहा, जिला हमीरपुर, बुंदेलखंड, (AS, p.766)

History

मोदहा, जिला हमीरपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ....मोदहा (AS, p.766): जिला हमीरपुर, बुंदेलखंड, उत्तर प्रदेश में स्थित है. बुंदेला नरेश छत्रसाल और औरंगजेब के सेनापति अब्दुल समद की भारी सेना में घनघोर युद्ध इस स्थान के निकट हुआ था. इसमें मुगल सेना की बुरी तरह पराजय हुई. छत्रसाल की ओर से बलदिवान, कुंवरसेन, घंघेरा और अंगद राय सैन्य संचालक थे. अंगदराय ने वीरता से मुगलों का तोपखाना छीन लिया. छत्रसाल इस युद्ध में घायल हुए किंतु उन्होंने अंत में बड़ी बहादुर से मुगलों के पैर उखाड़ दिए. महाकवि भूषण ने छत्रसाल-दशक में इसे बेतवा का युद्ध कहा है तथा इसका जीवंत चित्र खींचा है. (मौदहा बेतवा के निकट है)-- 'अत्र गहि छत्रसाल खिज्यो खेत बेतवे के, उतते पठानन हूँ कीन्हीं झुकि झपटैं. हिम्मत बड़ी के कबड़ी के खिलवारनलौं दैत शै हजारन हजार बार चपटैं. भूषन भनत काली हुलसी अशीशन को शीशन को ईस की जमाति ज़ोर जपटैं, समदलौं समद की सेना त्यों बुंदलेन की, सेलें समसेरें भाई बाड़व की लपटैं. (समद = समुद्र और अब्दुलसमद)

External links

References