Maya Naroliya

Smt Maya Narolia is Chairpersonn Nagar Palika Hoshangabad (M P ).[1] Mob: 9424434911. She became Member of Parliament - MP Rajya Sabha from Madhya Pradesh State in 2024
श्रीमती माया नारोलिया
मध्यप्रदेश भा ज पा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष पद पर श्रीमती माया नारोलिया जाट को नियुक्त किया है, प्रदेश कार्यालय जाकर उन्होंने पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर जाट समाज भोपाल ने प्रदेश कार्यालय जाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी,इस अवसर पर सर्व श्री हरनारायण जाट, गजराज सिंह जाट, भूपेंद्र सिंह दलाल, होडिलसिह, गणेश प्रसाद जाट, धर्मेन्द्र तोगड़े, कुबेर सिंह, प्रीतम सिंह, श्रीमती इमलेश जाट, क्रांति सिंह आदि कई समाजजन उपस्थित थे ।
माया नारोलिया जी का नागपुर प्रवास

ता. 17 अक्टूबर, 2024
स्थल: होटल नागपुर अशोका
17 अक्टूबर, 2024 को राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय माया नारोलिया जी के नागपुर दौरे पर उनसे शिष्टाचार भेट की इस दौरान श्री चरणसिंह जी ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, राजीव जी देशराज, मालिनी देशराज, चौधरी महिपाल दलाल, किशोर गाढवे और अन्य सदस्य उपस्थित रहे | इस मुलाकात में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई |
References
Back to The Leaders