Meha Godara

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Meha Godara is a Rajasthani poet born in 1540 (1483 AD) in village Bhojas, Tahsil Dungargarh, District Bikaner, Rajasthan.

जीवन परिचय

मेहा गोदारा का जन्म विक्रम संवत 1540 (1483 ई.) को गाँव भोजास, तहसील डूंगरगढ़, जिला बीकानेर, राजस्थान में हुआ था। उनके द्वारा लिखी गई रामायण राजस्थानी के शीर्ष काव्य में गिनी जाती है। इस कृति में रामकथा के प्रसंगों के साथ कवि का नया वरताव, छंद और राग-रागनियों का प्रयोग आख्यान काव्य की दृष्टि से विशेष स्थान रखता है। लोक-मानस और लोक-संस्कृति में रची बसी मेहा गोदारा की यह अकेली कृति उनको मध्यकालीन कवियों में एक मौलिक और अनूठे कवि के रूप में स्थापित करती है। ईसा के 16 वीं शदी के महान संत-कवि मेहा गोदारा भारतीय कविता की एक निरवाध हस्ताक्षर हैं।


Back to The Authors