Mekalakanya

From Jatland Wiki
(Redirected from Mekalakanyaka)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Mekalakanya (मेकलकन्य) is epithet of the river Narmadā. Mekala mountain is the source of the Narmada River hence name meaning 'the daughter of Mekala'.

Origin

Variants

History

Mekalakanyakā (मेकलकन्यका).—epithets of the river Narmadā रेवेन्दुजा पूर्वगङ्गा नर्मदा मेकलाद्रिजा (revendujā pūrvagaṅgā narmadā mekalādrijā) Abh. Chin.183.https://www.wisdomlib.org/definition/mekalakanyaka

(-kā) The Narmada river. E. mekala or mekhala the name of a Rishi the supposed father, or of a mountain, the source of the stream, and kanyakā daughter; hence also mekhakakanyakā.[1]

Source: DDSA: The practical Sanskrit-English dictionary

मेकलकन्यका, मेकलकन्या, मेकलसुता

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .... मेकलकन्यका, मेकलकन्या, मेकलसुता (AS, p.756): नर्मदा का पर्याय (देखें मेकल). मेकल पर्वत से निस्सृत होने के कारण ही नर्मदा को मेकल की पुत्री कहा जाता है. 'रेवातु नर्मदा सोमोद्भवा मेकलकन्यका'--अमरकोश. तुलसीदास ने नर्मदा को मेकलसुता कहा है--'सुरसरि सरसई दिनकरकन्या मेकलसुता गोदावरी धन्या'-- रामचरितमानस, अयोध्या कांड

मेकल = मेखल

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है .... मेकल (AS: p.756): विंध्याचल पर्वतमाला के अंतर्गत अमरकंटक पहाड़ जो नर्मदा का उद्गम स्थान है. मैकल-श्रेणी की स्थिति विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच में है और यह इन दोनों को मेखला के रूप में बांधे हुए प्रतीत होती है. इस पर्वत का निकटवर्ती प्रदेश भी इसी नाम से प्रसिद्ध था. पौराणिक कथा के अनुसार राजा मेकल ने इस पर्वतीय प्रदेश में घोर तपस्या की थी जिसके कारण यह पर्वत तथा उसका क्षेत्र इन्हीं के नाम से प्रसिद्ध हो गया. इस स्थल को व्यास, भृगु तथा कपिल आदि की तपस्थली भी माना जाता है. संभवत: मेकल का मेखल के रूप में उल्लेख कविवर राजशेखर ने कन्नौजाधिप महिपाल द्वारा विजित प्रदेशों में किया है. मेकल पर्वत से शोण (= सोन) नदी निकली है. नर्मदा का उद्गम मेकल में होने के कारण इस नदी को मेकलसुता या मेकलकन्या कहते हैं.

External links

References

Back to Rivers