Miratha
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Miratha (मीरठ) is a small village near Meerut where Pillar Edicts of Ashoka (I, II, III, IV, V, VI) were there which were moved from Meerut to Delhi (at Delhi ridge) by Feroz Shah.
Origin
Variants
History
मीरठ, जिला मेरठ, उ.प्र.
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ....मीरठ (AS, p.747): जिला मेरठ, उ.प्र. में मेरठ के निकट एक ग्राम जहां पूर्वकाल में अशोक का एक प्रस्तर-स्तंभ स्थित था. इस स्तंभ को दिल्ली का सुल्तान फिरोज तुगलक (1351-1388) दिल्ली ले आया था जहां पहाड़ी (Ridge) पर आज वह भी स्थित है. इस स्स्तंभ पर अशोक के 1-6 स्तंभ अभिलेख उत्कीर्ण हैं.