Moron

From Jatland Wiki

Moron (मौरों) is village in Phillaur tahsil of Jalandhar district, Punjab

Location

Jat gotras

Population

History

भरंगुर-भंगु-भरंगर जाटवंश

भरंगुर-भंगु-भरंगर - इस जाटवंश के विषय में अभी तक भृगु की सन्तान परम्परा में होने का विश्वास था। किन्तु अंधकारयुगीन भारशिव नागवंश का इतिहास स्पष्ट होने से इन जाटों का भी नागवंशी होना प्रमाणित हुआ है। पंजाब में ये लोग भंगु कहलाते हैं। इधर इनकी बहुत संख्या लगभग प्रत्येक जिले में है। पंजाब में ये सब सिक्ख धर्मानुयायी हैं। इस वंश की सबसे बड़ी प्रतिष्ठा की जागीर तहसील फिल्लौर में किला मौरों थी।

जालन्धर जिले में मौरों के अतिरिक्त पंगल, लगेरी, अवारा कलांअवारा खुर्द, चूहड़, माजरा, रुड़की, कालीमाजरा, दुर्वासा, अमृतगढ़, खेड़ी आदि सुप्रसिद्ध गांव भंगु सिक्ख जाटों के हैं। इस वंश के राजपूत व जाट भी हैं।

जिला मथुरा में 40 गांव जाटों के हैं जो कि भरंगर कहलाते हैं। सन् 1857 ई० में ये लोग अंग्रेजों के विरुद्ध लड़े थे। इस कारण से अंग्रेजों ने इनकी जमींदारी छीन ली जिससे ये लोग केवल काश्तकार ही रह गये।[1]

Notable persons

External links

References



Back to Jat Villages