Mukh Ram Chaudhary
Author: Laxman Burdak, IFS (R) |
Mukh Ram Chaudhary (चौधरी मुखराम), from ----, Bikaner, was an Administrator and Social worker in Bikaner, Rajasthan.[1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी मुखरामजी - [पृ.131]: कोई आदमी भावनाओं से अपनी कौम की खिदमत करता है। कोई सर्वस्व त्यागकर। चौधरी मुखराम जी की आंतरिक भावना सदैव अपने कौम को ऊंचा देखने की रही है और शिक्षा कार्य में उन्होंने तथा उनके पुत्र भीम सिंह जी ने दान भी दिया किंतु उन्होंने सामने आने की कभी हिम्मत नहीं की। वह सरकारी सर्विस में जब से आए बराबर तरक्की की। कहना चाहिए कि जहां तक एक मुलाजिम अपनी योग्यता से बढ़ सकता है। बड़े तहसीलदार से नाजिम और फिर रेवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर पहुंचे। जिन दिनों चौधरी ख्यालीराम गोदारा बीकानेर दरबार ने पॉपुलर मिनिस्ट्री में लिए थे। वे रेवेन्यू सेक्रेटरी थे। एक सच्चे सबार्डिनेट की स्थिति से उन्होंने ड्यूटी पूरी की।
वे एक अत्यंत समझदार आदमी हैं और संकटपूर्ण स्थितियों से बचते हुए "जो बनिआवे सहज में ताही मे चित देय" सिद्धांत के अनुसार काम करते हैं। यदि आपने समझ के अनुरूप ही साहस भी होता तो बीकानेर के जाटों की एक प्रमुख नेता होते किंतु यह मनुष्य के अपने हाथ की बात नहीं है।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.131
-
दौलतराम सारण के साथ किसान यूनियन प्रवक्ता रामलाल भामू (संबोधन करते हुये), विनोद यादव-मुखराम चौधरी आईएएस-जाहोता कैंप आमेर 2002
सन्दर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.131
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.131
Back to Jat Jan Sewak