Musi River

From Jatland Wiki
(Redirected from Musi river)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Musi River (मूसी नदी) is a tributary of the Krishna River in the Deccan Plateau flowing through Telangana state in India. Hyderabad stands on the banks of Musi river, which divides the historic old city and the new city. The river was known as Nerva during Qutub Shahi period.

Origin

Variants

Jat Clans

History

मूसी नदी

मूसी नदी (AS, p.755): हैदराबाद के निकट बहने वाली नदी जिसका नाम शायद मूषिकों के नाम पर है (देखें मूषिक 1,2). दक्षिण का मूषिक जनपद संभवतः इसी नदी के आसपास स्थित था. नदी के एक और गोलकुंडा और दूसरी ओर हैदराबाद है. गोलकुंडा नरेश कुतुबशाह इसी नदी को पार करके अपनी प्रेयसी भागमती से मिलने के लिए उसके ग्राम में जाया करता था. इसी ग्राम के स्थान पर भागमती से विवाह करने के पश्चात, उसने भागनगर की नींव वाली थी जो बाद में हैदराबाद कहलाया. (दे. भागनगर).[1]

भागनगर

भागनगर , भागनगरी = भागनेर (AS, p.663): हैदराबाद का प्राचीन नाम. शिवाजी के राजकवि भूषण ने भागनगर का नाम का उल्लेख कई स्थानों पर किया है-- 'भूषन भनत भागनगरी कुतुबसाही दैकरि गँवायो रामगिरि से गिरीम को'--शिवराज भूषण 241. गढ़नेर, गढ़चाँदा, भागनेर, बीजापुर नृपन की बारी रोप हाथनि मलति है'-- शिवराज भूषण 116. भूषण के अनुसार भागनगर को कुतुबशाह (सुल्तान गोलकुंडा) ने शिवाजी को दे दिया था और शिवाजी ने संधि होने पर मुगलों को. भागनगर को गोलकुंडा के सुल्तान मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने 1595 ई. में अपनी प्रेयसी भागमती के नाम पर बताया था. (देखें हैदराबाद) [2]

External links

References