Hyderabad (India)

From Jatland Wiki
(Redirected from Bhaganagari)
Note - For Hyderabad city (in Sindh, Pakistan) Please click → Hyderabad Sindh

Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Telangana State

Hyderabad (हैदराबाद) is the capital of the southern Indian state of Telangana and de jure capital of Andhra Pradesh. Author visited Hyderabad on 8-11.1.1982 and again on 15-19.12.2003 and provided first hand information.

Variants

Location

Occupying 650 square kms along the banks of the Musi River, it has an average altitude of 542 metres, much of Hyderabad is situated on hilly terrain around artificial lakes, including Hussain Sagar—predating the city's founding—north of the city centre.

Origin of name

According to John Everett-Heath, the author of Oxford Concise Dictionary of World Place Names, Hyderabad means "Haydar's city" or "lion city", from haydar (lion) and ābād (city). It was named to honour the Caliph Ali Ibn Abi Talib, who was also known as Haydar because of his lion-like valour in battles.[1] Andrew Petersen, a scholar of Islamic architecture, says the city was originally called Baghnagar (city of gardens).[2] One popular theory suggests that Muhammad Quli Qutb Shah, the founder of the city, named it "Bhagyanagar" or "Bhāgnagar" after Bhagmati, a local nautch (dancing) girl with whom he had fallen in love. She converted to Islam and adopted the title Hyder Mahal. The city was renamed Hyderabad in her honour.[3]

History

Note: This section is from book - History And Legend In Hyderabad, Department of Information and Public Relations, 1953,pp.49-54


Hyderabad is one of the few twin cities of the world, the capital of Hyderabad State is the Budapest of India. A sheet of water, as noble as the blue Danube, separates the twin cities of Hyderabad and Secunderabad, which like Budapest have similar old and new streets and suburbs.

Mosques and minarets, bazars and bridges, and hills and lakes, remind one of Constantinople, while to stand on the Hussainsagar bund, at sunset, is to catch a fleeting illusion of the Bay of Naples or the Ionian scenery.

Perched on the top of the Deccan plateau nearly 2,000 feet above the sea, romantic as the Alhambra, the twin cities sprawl over 96 square miles of hills and hillocks, plains and valleys, lakes and rivulets. Contrasting scenes meet at every turn of the road. Oriental bazars hobnob with streets of western inspiration, and typical Indian villages suddenly appear in all their rustic greenery after a spell of palaces and boulevards. The architecture is as varied as the history of the city has been colourful. Ancient Indian, Saracenic, Moghul, colonial English and French, modern German and American and modern Indian styles of architecture create an atmosphere of exuberance and richness, wealth and variety of the conflict of civilizations and the tremendous pace of history.

Unlike Delhi and Mathura, Paris or Rome, Hyderabad is but an infant. It had no history until King Ganapati, the famous Kakatiya king, built a kutcha fort on the grim rocky prominence now known as Golconda. It was then called Mankal according to Maathire Alamgiri. The Kakatiyas became independent of the Chalukyas and the dynasty was founded by King Rudradeva. The Thousand Pillar Temple at Hanamkonda owes its origin to him. King Ganapati was succeeded by his daughter Rudrama, during whose rule Marco Polo visited the Kakatiya kiingdom and was impressed by her administration. After Pratap Rudra II (1296-1325), the Kakatiya dynasty


[p.50]: gave way to Muslim power in the south. Still there was no Hyderabad.

In the reign of Muhammad Shah III (1463), the thirteenth king of the great Bahmani dynasty which reigned in the Deccan for nearly two hundred years, troubles arose in Telingana, and a Baharlu Turk of Hamadan, Sultan Quli by name, who had been a slave in the imperial household, was appointed to pacify the country and to clear the land of the robbers who had overrun it. The Kakatiya fort of Golconda was ceded to this young Turk. The young Turk’s performance of the task entrusted to him surpassed the expectations of all. The condition of the Bahmani kingdom at this time was such that an appeal to arms would probably have hastened its downfall, and the young man was consequently compelled to rely on his diplomatic tact and personal' charm of manner. Notwithstanding the disadvantages under which he laboured, he soon succeeded in restoring order, thus securing the confidence placed in him by the ladies of the harem, and winning useful friends among non-Muslims and those amirs of the empire who had lands in Telingana.

Under Mahmud Shah IV (1482), Sultan Quli became an amir of the empire, with the title of Qutb-ul-Mulk, receiving as his jagir Golconda with the surrounding country. Shortly after receiving this grant he was appointed commander-in-chief in Telingana, a position which strengthened his hands considerably. In 1512 Qutb-ul-Mulk, who had for some time been practically independent, followed the example which had been set by Yusuf Adil Khan, Ahmad Nizam-ul-Mulk, and Fath-ullah Imad-ul-Mulk, the governors of Bijapur, Ahmadnagar and Berar, and, throwing off his allegiance to the now feeble house of Bahman, proclaimed himself independent sovereign of the territory which he had hitherto ruled in the king’s name. Assuming the style of Sultan Quli Qutb Shah, he made Golconda his capital.

Sultan Quli had already replaced the old Kakatiya mud fort with a strong fortress of stone which the surrounding country yielded in large quantities. His fort received many and substantial additions at the hands of his descendants and successors. The Qutb Shahi kings of Golconda did not, like their neighbours, the Adil Shahi kings of Bijapur, run mad on architecture, but they built and built well, in spite of a depraved preference for stucco for buildings other than fortifications.

Thus came into being Golconda, but Hyderabad had to wait till 1591. In that year Muhammad Quli Qutb Shah, the fifth king of the Qutb Shahi dynasty of Golconda, grew weary of his fortress capital, which was then so overcrowded with habitations as to be both unhealthy and unpleasant as a place of residence. While hunting one day on the south-bank of the river Musi, he was attracted by the fresh and green appearance of the site on which the city of Hyderabad now stands, about six miles from the fortress of Golconda, and selected it as the site of his new capital.

He called the new city Bhagnagar after the lady of his love, Bhagmati, to meet whom he used to cross the Musi on horseback while yet heir-apparent. When the city grew


[p.51]: it was renamed Hyderabad. The first work taken in hand was the laying out of four bazars, at the entrance of each of which a great arch was erected on the principal road, the space within the arches being designated the Char Kaman or "four arches", which name it still retains.

To the south of this space was erected the Char Minar which is to this day the most conspicuous landmark in the city of Hyderabad, and even figured on the obverse of the Hyderabad rupee.

One of the earliest buildings to be taken in hand, by a devout Muslim sovereign founding a new city, was the Jami Masjid, or principal mosque, where all the inhabitants may meet for the general Friday prayers. This was founded in A.H, 1006 (A.D. 1597-98) according to a Persian inscription over the gateway.

The next work to be undertaken was building a permanent bridge over the Musi to connect the new city on its south bank with the old fortress capital of Golconda. This bridge still exists and is known as the old bridge. It is the westernmost of the four bridges which now span the river between Hyderabad and its northern suburbs, and is carried on twenty-three pointed arches. Over it runs the old highroad from the north-western gate of the city, through Karwan, to the principal gate of Golconda. The building of the bridge was followed by the building of a hospital and public baths, and the king’s architects then set to work to design the royal palace, which was built on some open ground to the east of the Char Minar, probably the site now occupied by the Nizam’s palace known as the Purani haveli though the present palace, despite its name, is not that built by Muhammad Quli Qutb Shah. An ornamental cistern called the Gulzar Hauz, or "cistern of the rose garden" was constructed at the same time. This cistern still exists in the centre of the Char Kaman, but there is little in its surroundings that recalls a rose garden. The Dad Mahal, or hall of justice, a building which was unfortunately destroyed by fire when Ibrahim Khan was subahdar of the Deccan, was also built at the same time. Another building of the same date, which cannot now be traced, was the Nadi Mahal, or river palace.

According to Firishta, the city of Hyderabad lies among the trees on the south bank of the river Musi, a city “ the like of which for beauty and cleanliness, is not to be found in the whole of Hindustan east, west, south, or north. Its compass is near five leagues, and its bazars, unlike those of other cities of India, are laid out on a fixed plan and are spacious and clean, and through them run water channels beside which grow shady trees.”

This is somewhat highly coloured, but the situation of the city is undeniably beautiful. Of its aspect, from the hill on which the Falaknuma Palace now stands, the Kuh-i-Tur or ‘ ount Sinai’ of Qutb Shahi days. Colonel Meadows Taylor writes : “ from one favourite point of view of mine, the city lies stretched before you, the graceful Char Minar or gate of the four minarets, in its centre; the gigantic Mecca mosque standing out nobly; while the large tank lies at your feet, and the bold rock of the fort of Golconda rises in the distance. From hence, a rising, sun gradually lighting up every object in the clear


[p. 52]: morning air, and the growing, glittering landscape terminating in the tender blue of the distance, (the scene) is inexpressibly beautiful."

At least it must have seemed so to Shah Abbas, son of Tahmasp Safavi, and his ambassador who came to the court of Golconda via Goa with many valuable Iranian presents, in 1603. He remained in "the dilkusha garden of Hyderabad" till 1609. There were other ambassadors too. Husain Baig Qubchachi, another Persian ambassador, came in 1614 and returned in 1616. In 1617 Mir Makki and Munshi Jadoo Rao represented jehangir at the court of Golconda. But these friendly relations only increased Delhi’s appetite for the territories and riches of Golconda, and Aurangzeb, as viceroy of the Deccan, nearly conquered Hyderabad at the instigation of Mir Jumla, the double dealing Qutb Shahi Prime Minister. Mir Jumla will also be remembered for his conquest of Assam as a Moghul Commander-in-Chief. This first encounter with Delhi ended in a truce while Aurangzed hastened back to contest the imperial throne following Shah Jahan’s illness. Abdulla Qutb Shah, however, had no illusions, and when Aurangzeb captured the throne of Delhi, King Abdulla placed upon his seal and coinage the pathetic legend: "it has come to a good and auspicious conclusion". This motto is usually referred to as a prescience of the fall of the Golconda.

Meanwhile, Abul Hasan Qutb Shah, familiarly known as the Good King Tana Shah, came to the throne. He began as a pious darvish, but soon became the merry monarch of the Deccan, not unlike Muhammad Shah revelling in drinking, feasting and orgies. The administration, however, was ably carried on by two Brahmins, Madanna and Venkanna (Akanna), who governed the country in accordance with Hindu principles. Aurangzeb seized upon this as a pretext, and invaded Qutb Shahi territories in 1684 but actually the seige of Golconda began in 1687 and lasted eight months. Repeated treachery, despite the bravery of Abdur Razaq Lari, gave the fort to Aurangzeb and the kingdom of Golconda became just another Moghul district. It remained so until Mir Qamruddin Chin Qilich Khan made himself independent of the Moghul court. Emperor Farrukh Sayyar had made him viceroy of the Deccan with the title of Nizam-ul-Mulk Feroz Jung in 1713 but the Moghul kingdom was in decadence and the tussle for the throne continued until Muhammed Shah became king. In all this and in meeting the invasion of Nadir Shah and stopping the massacre of Delhi, Nizam-ul-Mulk played a conspicuous part and was rewarded with the title of Asaf Jah. He was then one of the ablest statesmen of the time even though his advice fell upon deaf ears. He declared himself independent of the Moghuls in 1724, and founded the Asafia dynasty.

The later Nizams, neither so wise nor so capable, maintained themselves somehow amid the conflicting new powers of the time — the Hon’ble East India Company, the Frenchmen and the Marathas. In this sempiternal conflict, the Nizams steadily lost, despite their playing one off against the other, until John Company became Queen Victoria’s empire. Thereafter the Nizams were as good as any other ruler at the mercy of the British Crown.

Regarded as one of the six largest dties in India, Hyderabad together with


[p.53]: Secunderabad, has a total population of over 10,85,000. One interesting fact is that Secunderabad has more women while Hyderabad has more men. In Hyderabad, males exceed females by about 6,178. According to satistics literacy is about 25.25 per cent.

At present the twin cities cover about 96 square miles. Here, it is interesting to note that the area of Paris is only 30 square miles. The Musi divides old and new Hyderabad, which are connected by four narrow bridges. The old city is on the right bank and the new on the left, but growth has been all round, and the old city is only a core round which new areas have come up. Hyderabad has many distinctive divisions which are small towns by themselves. The aristocratic localities are acknowledged to be Banjara Hills, Somajiguda, and Saifabad, while modern colonies comprise Himayatnagar, Hyderguda, and Narayanguda. Mushirabad is an industrial area while Adigmet is the seat of the Osmania University. The left bank is decidedly more picturesque, and is perhaps the real capital because almost all Government offices are on this side of the river. The Secretariat and the Mint fringe upon the Hussainsagar, while Shah Manzil in Somajiguda and adjoining palaces Have been for long the stronghold of Hyderabad’s Prime Ministers and administrator. Below the shadow of the Naubat Pahar, are the Town Hall, the Nizam Club, the Darbar Hall, the Police Headquarters, the Zoo and the Public Gardens. Across the railway line are other residential quarters such as Red Hills and Mallepalli. The A.C, Guard Lines, Mansaheba’s Tank and Asifnagar and beyond were once the Nizam’s army’s strong points.

Khairiatabad is another amazing locality where the primitive and the modern, and rural and urban scenes, intermingle. Here, buildings vary from the swineherd’s hovel on a drainage sewer to such imposing an edifice as the Institution of Engineers. Adjoining the Fateh Maidan, is the Nizam College and from here to the river bank, the area comprising Abid Road, Sultan Bazar, Station Road, Afzalgunj and other streets and bazars, is a great centre of trade, commerce, banking, law and business of all kinds. It can be favourably compared to Clive Sreet, Calcutta, and the City in London.

Chadarghat is another picturesque locality, which at one time comprised the entire area up to Gunfoundry. This was the northern suburb of the city separated from it by the Musi river. According to the Imperial Gazetteer of 1909, "It derives its name from a dam 12 feet high thrown across the Musi, over which the water falls like a sheet (chadar). At one time this suburb contained most of the houses of the Europeans in the service of the Nizam and also of native officials, and has sprung up within the last fifty years. In 1850 with the exception of the Residency and its bazars, there was scarcely a building to be found where houses may be now counted by thousands, many of them fine buildings. The Roman Cathohe Cathedral and All Saints’ School; the old French Gunfoundry erected by M. Raymond, and referred to by Malcolm (1798) as a place in which ‘they cast excellent cannon and made serviceable muskets'; Sir W. Rumbold’s house (Rumbold’s Kothi) now occupied by the Nizam College, the King Kothi, where the Nizam’s eldest son resides; the Public Works Office; the Hyderabad College; and tile


[p.54]: fine buildings known as the Saifabad Palace, now used as the offices of the Financial, Public Works and the Private Secretaries, were once all included in this area. Adjoining the compound of this palace in the west is the Mint and Stamp Office, an immense building which was completed in 1904.”

The city was once surrounded by a stone wall flanked with bastions, and pierced with thirteen gates and twelve khirkis or posterns. It was built in the form of a parallelogram, six miles in circumference and 2-1/2 square miles in area. The wall was commenced by Mubariz Khan, the last Moghul Subahdar, and completed by the first of the Nizams. The city has extended beyond its former limits on the north and east. Four bridges span the Musi. The Purana Pul, or 'Old Bridge,’ is the westernmost, and the Oliphant or Chadarghat Bridge, the easternmost, while between these two are the Afzal Bridge and the Musallamjung Bridge.

The Dar-ush-shifa (hospital) about 200 yards to the north-west of the Purani Haveli (old palace), built by Sultan Quli Qutb Shah, is a large building consisting of a paved quadrangular courtyard, with chambers all round for the accommodation of the sick. A number of native physicians were formerly maintained to minister to the sick and to teach medicine. Opposite the' entrance is a fine mosque erected at the same time as the hospital. The Ashur Khana, a large building west of Sir Salar Jung’s palace, was erected by Sultan Muhammad Quli Qptb Shah in 1594, at a cost of Rs. 66,000. It is used for the Muharram ceremonies. The Gosha Mahal palace, erected hy Abul Hasan, the last Qutb Shahi King, stands a mile north of the city and has a large cistern and pleasure grounds for the zanana. The Jami Masjid, which is near the Char Minar, was built in 1596. Ruins of a Turkish bath are to be seen in the courtyard. With the exception of the Mecca Masjid and the Gosha Mahal, most of the buildings here were constructed by Sultan Muhammad Qpli Qutb Shah, who is said to have spent three million sterling on public buildings and irrigation works, while his nobles followed his example. An extensive burial-ground known as Mir Momin’s Daira, was originally consecrated as the necropolis of the Shiah sect by Mir Momin, who came to Hyderabad from Karbala, in the reign of Abdullah Qutb Shah. It contains his remains, but now both Shiahs and Sunnis are buried here. Sir Salar Jung’s family burial-ground lies to the south of the Daira.

The Nizam’s Ghaumahalla palace consists of three quadrangles with handsome buildings on either side, and large cisterns in the centre. The palace is luxuriously and tastefully furnished, and the zanana or ladies’ apartments lie beyond the third quadrangle. There are other royal residences at Golconda, Sururnagar, Maula Ali, Asafnagar, Lingampalli and Malakpet. Salar Jung’s palace, now a national museum, is situated near the new bridge and consists of two portions, one containing the Baradari and Lakkar Kot (wooden palace) lies on the right bank of the Musi, and the other is beyond the road -leading to the Purani Haveli, Both are extensive buiildings covering a large space of ground; Shams-ul-Umara’s Baradari, situated in the west of the city.


Early and medieval history : Archaeologists excavating near the city have unearthed Iron Age sites that may date from 500 BCE.[4] The region comprising modern Hyderabad and its surroundings was known as Golkonda (Golla Konda-"shepherd's hill"),[5] and was ruled by the Chalukya dynasty from 624 CE to 1075 CE.[6] Following the dissolution of the Chalukya empire into four parts in the 11th century, Golkonda came under the control of the Kakatiya dynasty from 1158, whose seat of power was at Warangal, 148 km northeast of modern Hyderabad.[7]


The Kakatiya dynasty was reduced to a vassal of the Khilji dynasty in 1310 after its defeat by Sultan Alauddin Khilji of the Delhi Sultanate. This lasted until 1321, when the Kakatiya dynasty was annexed by Malik Kafur, Allaudin Khilji's general.[8] During this period, Alauddin Khilji took the Koh-i-Noor diamond, which is said to have been mined from the Kollur Mines of Golkonda, to Delhi.[9]

Muhammad bin Tughluq succeeded to the Delhi sultanate in 1325, bringing Warangal under the rule of the Tughlaq dynasty until 1347 when Ala-ud-Din Bahman Shah, a governor under bin Tughluq, rebelled against Delhi and established the Bahmani Sultanate in the Deccan Plateau, with Gulbarga, 200 km west of Hyderabad, as its capital. The Hyderabad area was under the control of the Musunuri Nayaks at this time, who, however, were forced to cede it to the Bahmani Sultanate in 1364. The Bahmani kings ruled the region until 1518 and were the first independent Muslim rulers of the Deccan.[10][11]

Sultan Quli, a governor of Golkonda, revolted against the Bahmani Sultanate and established the Qutb Shahi dynasty in 1518;[12] he rebuilt the mud-fort of Golconda and named the city "Muhammad nagar".[13] The fifth sultan, Muhammad Quli Qutb Shah, established Hyderabad on the banks of the Musi River in 1591,[14] to avoid the water shortages experienced at Golkonda.[15] During his rule, he had the Charminar and Mecca Masjid built in the city.[16] On 21 September 1687, the Golkonda Sultanate came under the rule of the Mughal emperor Aurangzeb after a year-long siege of the Golkonda fort.[19][20] The annexed area was renamed Deccan Suba (Deccan province) and the capital was moved from Golkonda to Aurangabad, about 550 km (342 mi) northwest of Hyderabad.[17]

Established in 1591 by Muhammad Quli Qutb Shah, Hyderabad remained under the rule of the Qutb Shahi dynasty for nearly a century before the Mughals captured the region.

In 1724, Mughal viceroy Asif Jah I declared his sovereignty and created his own dynasty, known as the Nizams of Hyderabad. The Nizam's dominions became a princely state during the British Raj, and remained so for 150 years, with the city serving as its capital.

The city continued as the capital of Hyderabad State after it was brought into the Indian Union in 1948, and became the capital of Andhra Pradesh after the States Reorganisation Act, 1956. Since 1956, Rashtrapati Nilayam in the city has been the winter office of the President of India. In 2014, the newly formed state of Telangana split from Andhra Pradesh and the city became joint capital of the two states, a transitional arrangement scheduled to end by 2025.

Relics of Qutb Shahi and Nizam rule remain visible today; the Charminar — commissioned by Muhammad Quli Qutb Shah — has come to symbolise Hyderabad. Golconda fort is another major landmark. The influence of Mughlai culture is also evident in the region's distinctive cuisine, which includes Hyderabadi biryani and Hyderabadi haleem. The Qutb Shahis and Nizams established Hyderabad as a cultural hub, attracting men of letters from different parts of the world. Hyderabad emerged as the foremost centre of culture in India with the decline of the Mughal Empire in the mid-19th century, with artists migrating to the city from the rest of the Indian subcontinent. The Telugu film industry based in the city is the country's second-largest producer of motion pictures.

Hyderabad was historically known as a pearl and diamond trading centre, and it continues to be known as the City of Pearls. Many of the city's traditional bazaars remain open, including Laad Bazaar, Begum Bazaar and Sultan Bazaar. Industrialisation throughout the 20th century attracted major Indian manufacturing, research and financial institutions, including Bharat Heavy Electricals Limited, the National Geophysical Research Institute and the Centre for Cellular and Molecular Biology. Special economic zones dedicated to information technology have encouraged companies from India and around the world to set up operations in Hyderabad. The emergence of pharmaceutical and biotechnology industries in the 1990s led to the area's naming as India's "Genome Valley". With an output of US$74 billion, Hyderabad is the fifth-largest contributor to India's overall gross domestic product.

Nehru Zoological Park

Nehru Zoological Park was opened to the public on 6 October 1963. The Park is run by forest department, Government of Telangana, and is named after the first Prime Minister of India, Jawaharlal Nehru. It is a zoo located near Mir Alam Tank in Hyderabad, Telangana, India. It is one of the biggest and well managed Zoological Parks in India. It is also one of the most visited destinations in Hyderabad.[18]

As one enters the park first thing to see is the aquarium where we can find the fishes - Golden angel, Siames fighter, widow-tetra, silver barb, black more, red gold fish, red tailgunpy etc. Other animals in the zoo are: monkeys - moustache monkey, Diana monkey, mona monkey, stump tailed monkey etc. Other animals are; zebra, tiger, chitah, jaguar, jackal, fox, silver pheasant, black panther, great Indian one horned rhinoceros, sun bear, Himalayan black bear, pied horn bill, chimpanzee,

The zoo occupies 380 acres (150 ha) and is adjacent to the 600-acre (240 ha) Mir Alam Tank. Nearly 100 species of birds, animals and reptiles are housed at the zoo, including indigenous animals like the Indian rhino, Asiatic lion, Bengal tiger, panther, gaur, Indian elephant, slender loris, python, as well as deer, antelopes and birds. The 600-acre (240 ha) Mir Alam Tank with its unique multiple arched bund (embankment), attracts hundreds of migratory birds, providing yet another attraction for the zoo.[19]

The nocturnal house at the zoo artificially reverses night and day for the animals so that nocturnal animals are active while visitors are at the zoo. This exhibit includes chimpanzee, giraffe,[20] fruit bats, slender loris, slow loris, civets, leopard cats, hedgehogs, barn owls, mottled wood owls, fishing owls, and great horned owls. There is also an aquarium, dino park, butterfly park and tortoise house. Since 2014, the zoo is running a adoption program; under which people and corporates can adopt an animal or entire enclosure, paying money for their upkeep.[21]

The zoo runs multiple safari trips each day through the safari area where animals such as Asiatic lion, Bengal tiger, sloth bear etc. are housed. The zoo also has special educational shows and feeding sessions scheduled each day. Other attractions include a natural history museum and a train.

Several animals are bred in the zoo have been rehabilitated in various deer parks and sanctuaries to restock the depleted natural population. In order boost captive breeding of vultures at the zoo the state forest dept has requested Maharashtra for 10 of these critically endangered birds. [22]

हैदराबाद

हैदराबाद (AS, p.1028): विजयेन्द्र कुमार माथुर [23] ने लेख किया है ....1. हैदराबाद आन्ध्र प्रदेश, दक्षिण भारत की भूतपूर्व रियासत तथा उसका मुख्य नगर। ऐतिहासिक दृष्टि से अधिक प्राचीन न होते हुए भी पिछले दो सौ वर्षों से दक्षिण की राजनीति में इस नगर का प्रमुख भाग रहा है। ककातीय नरेश गणपति ने वर्तमान गोलकुंडा की पहाड़ी पर एक कच्चा क़िला बनवाया था। 14वीं शती में इस प्रदेश में मुसलमानों का अधिकार हो जाने के पश्चात् बहमनी राज्य स्थापित हुआ। 1482 ई. में बहमनी राज्य के एक सूबेदार सुल्तान क़ुलीकुतुबुलमुल्क ने इस कच्चे क़िले को पक्का बनवाकर गोलकुंडा में अपनी राजधानी बनवायी।

नामकरण: क़ुतुबशाही वंश के पांचवे सुल्तान मुहम्मद क़ुली क़ुतुबशाह ने 1591 ई. में गोलकुंडा से अपनी राजधानी हटाकर नई राजधानी मूसी नदी के दक्षिणी तट पर बनाई, जहां हैदराबाद स्थित है। राजधानी गोलकुंडा से हटाने का कारण था, वहां की खराब जलवायु तथा जल की कमी। यह नया हरा भरा तथा खुला स्थान सुल्तान ने यूं ही एक दिन यहां आखेट करते हुए पसन्द कर लिया था। उसने इस नये नगर का नाम अपनी प्रेमिका 'भागमती' के नाम पर भागनगर रखा। मूूसी नदी के पास एक गांव चिचेलम, जहां भागमती रहती थी, नए नगर के भावी विकास का केन्द्र बना। सुन्दरी भागमती को क़ुतुबशाह ने बाद में 'हैदरमल' की उपाधि प्रदान की और तत्पश्चात् भागनगर भी हैदराबाद कहलाने लगा। यह भी कहा जाता है कि वर्तमान हैदराबाद के स्थान पर प्राचीन समय मे 'पाटशिला' नामक नगर बसा हुआ था। क़ुतुबशाह फ़ारसी भाषा का अच्छा कवि था। 'चिचेलम' ग्राम के स्थान पर चारमीनार नामक भवन बनवाया [p.1029]: गया, जिसके ऊपर एक हिन्दू मन्दिर स्थित था। गिरधारी प्रसाद द्वारा रचित 'हैदराबाद के इतिहास' द्वारा सूचित होता है कि चारमीनार के ऊपर एक कलापूर्ण फव्वारा भी था। हैदराबाद के अनेक भवनों में 'खुदादाद' नामक महल क़ुतुबशाह को बहुत प्रिय था। इसके विषय में उसने अपनी कविता में लिखा है कि- "यह महल स्वर्ग के समान ही सुन्दर तथा सुखदाई था। यहां उसकी बारह बेगमें तथा प्रेमिकांए रहती थीं।"

टॅवरनियर का उल्लेख: हैदराबाद का नक्शा त्रिकोण था। इसमें गोलकुंडा की सारी आबादी को लाकर बसाया गया था। नगर शीघ्र ही उन्नति करता चला गया। फ़्राँसीसी यात्री जीन बैप्टिस्ट टॅवरनियर ने, जो यहां नगर के निर्माण के थोड़े ही समय के पश्चात् आया था, लिखा है कि- "नगर को बहुत ही कलापूर्ण ढंग से बनाया तथा नियोजित किया गया था और उसकी सड़कें भी बहुत चैंड़ी थीं। नगर में चार बाज़ारों का निर्माण किया गया था, जिनके प्रवेश द्वारों पर चार कमान नामक तोरण बनवाए गये थे। इनके दक्षिण की ओर चारमीनार स्थित है।" इसका प्रयोजन अभी तक निश्चित नहीं किया जा सका है।

मुग़ल आधिपत्य: 1597-98 में विशाल 'जामा मस्जिद' बनकर तैयार हुई। इसी समय के आस-पास मूसी नदी का पुल, राजप्रासाद (जो पुरानी हवेली के पास था), गुलजार हौज, खुदादाद महल(जो दक्कन के सूबेदार इब्राहीम ख़ाँ के समय में जलकर भस्म हो गया।) और नन्दी महल(जिसका पता अब नहीं मिलता) इत्यादि बनें। हैदराबाद शीघ्र ही अपने सौंदर्य और वैभव के कारण जग प्रसिद्ध नगर हो गया। फ़ारस के शाह के राजदूत तथा तहमास्प शाह का पुत्र, यहां कई वर्षों तक रहते रहे। 1617 ई. में मुग़ल बादशाह जहाँगीर के दो राजदूत 'मीरमक्की' तथा 'मुंशी जादवराय' यहां नियुक्त थे। हैदराबाद पर मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब की बहुत दिनों से कुदृष्टि थी। उसने 1697 ई. में गोलकुंडा पर चढ़ाई करके क़िले को हस्तगत कर लिया और हैदराबाद का नगर भी उसके हाथ में आ गया। मुग़ल साम्राज्य की अवनति होने पर मोहम्मद रंगीले के शासनकाल में दक्कन का सूबेदार निज़ामुलमुल्क आसफ़ ख़ाँ स्वतंत्र हो गया और 1724 ई. में उसने हैदराबाद की स्वतंत्र रियासत कायम कर ली। उन दिनों मराठों की बढ़ती हुई शक्ति के कारण निज़ाम की दशा अच्छी न थी, किन्तु 18वीं शती के अन्त में अंग्रेज़ों से 'सहायक सन्धि' करने के उपरान्त निज़ाम अंग्रेज़ों के नियन्त्रण में आ गया और उसकी रियासत की रक्षा स्वतंत्रता बेच कर हुई।

हैदराबाद में कई ऐतिहासिक मन्दिर भी स्थित हैं। इसमें 'झामसिंह का मंदिर' प्रसिद्ध है, जिसे तृतीय निज़ाम सिकन्दरशाह के समय में उसके अश्वसेनापति झामसिंह ने बनवाया था। यह मंदिर बालाजी का है। इसके [p.1030]:लिये निज़ाम ने जागीर भी निश्चित की थी। इस मंदिर के द्वार पर अश्व प्रतिमांए बनी हैं। हैदराबाद की रेजीडेंसी 1803 से 1808 ई. तक बनी थी। इसको केप्टन एचीलीज क्रिकपेट्रिक [बाद में हशमतजंग बहादुर के नाम से प्रसिद्ध] ने बनवाया था। क्रिकपेट्रिक ने अपनी मुसलमान बेगम खैरून्निसा के लिए रेजीडेंसी के अंदर रंगमहल बनवाया था। हुसैन सागर झील, जो डेढ़ मील लम्बी है, 1560 ई. के लगभग इब्राहिम क़ुली क़ुतुबशाह द्वारा बनवाई गई थी। पुराने समय में इस झील के तट पर दो सरायें थीं, जिनमें परस्पर गूंज द्वारा बात की जा सकती थी। विशाल 'मक्का मस्जिद' को गोलकुंडा के सुल्तान मुहम्मद क़ुतुबशाह ने बनवाना प्रारम्भ किया था और यह औरंगज़ेब के समय में 1687 ई. में पूरी हुई। फ़्राँसीसी सरदार रेमंड का मक़बरा सुरूरनगर की पहाड़ी पर है। निज़ाम की ओर से यह सरदार खुर्दा (कुर्दला) की लड़ाई में मराठों से लड़ा था। इस मक़बरे के पास वेंकटेश्वर का अति प्राचीन मन्दिर है। सिकन्दराबाद, हैदराबाद के निकट फ़ौजी छावनी है। 1806 ई. में अंग्रेज़ों की सहायक सेना प्रथम बार यहां आकर रहने लगी थी। सिकंदराबाद को सिकन्दरजाह तृतीय निज़ाम ने बसाया था। यहाँ 19वीं शती में सर रोनेल्ड रॉस ने मलेरिया के मच्छर की खोज की थी। (दे.गोलकुंडा)

हैदराबाद (AS, p.1030) = 2. सिंध (पाकिस्तान) का शहर. कहा जाता है कि वर्तमान हैदराबाद के स्थान पर प्राचीन समय में पाटशिला नामक नगर बसा हुआ था (दे. पाटशिला)[24]

हैदराबाद परिचय

स्वतंत्र राज्य की स्थापना: 1724 ई. में चिनकिलिच ख़ाँ ने हैदराबाद में स्वतंत्र राज्य की स्थापना की। उसे प्रायः 'निज़ामुलमुल्क' के नाम से जाना जाता है। सर्वप्रथम ज़ुल्फ़िक़ार ख़ाँ ने दक्कन में स्वतंत्र राज्य स्थापित करने का सपना तब देखा, जब बहादुरशाह प्रथम के समय 1708 ई. में वह दक्कन का वायसराय बना था। परन्तु 1713 ई. में उसकी मृत्यु के बाद यह योजना समाप्त हो गयी। निज़ामुलमुल्क तुरानी गुट का था। उसने सैय्यद बंधुओं के पतन मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। 1722 ई. में निज़ामुलमुल्क को दिल्ली में वज़ीर का पद दिया गया। वज़ीर के पद पर कार्य करते हुए चिनकिलिच ख़ाँ दिल्ली दरबार के दूषित माहौल को देखते हुए 1723 ई. के अन्त में शिकार खेलने के बहाने दक्कन चला गया।

दक्षिण-मध्य भारत का पूर्व सामंती राज्य, निज़ाम-उल-मुल्क (मीर क़मरूद्दिन) द्वारा स्थापित, जो 1713 से 1721 तक दक्कन में लगातार मुग़ल बादशाहों के सूबेदार रहे। उन्हें 1724 यह पद फिर से मिला और उन्होंने आसफ़जाह की उपाधि ग्रहण की। वस्तुतः इस समय तक वह स्वतंत्र हो गए थे। उन्होंने हैदराबाद में निज़ामशाही की स्थापना की। 1748 में उनकी मृत्यु के बाद अंग्रेज़ों और फ़्राँसीसियों ने उत्तराधिकार के लिए हुए युद्धों में भाग लिया।

ब्रिटिश आधिपत्य: अस्थायी रूप से मैसूर के शासक हैदर अली के साथ रहने के बाद 1767 में निज़ाम अली ने 'मसुलीपटटम की संधि' (1768) द्वारा ब्रिटिश आधिपत्य स्वीकार कर लिया। 1778 में उनके राज्य में एक ब्रिटिश रेज़िडेंट और सहायक सेना तैनात की गई। 1795 में निज़ाम अली ख़ाँ अपने कुछ क्षेत्र, जिनमें बरार के कुछ हिस्से भी शामिल थे, मराठों के हाथ हार गए। जब उन्होंने सहायता के लिए फ़्राँसीसियों की ओर देखा, तो अंग्रेज़ों ने उनके राज्य में तैनात अपनी सहायक सेना को बढ़ा दिया। टीपू सुल्तान के विरुद्ध 1792 और 1799 में अंग्रेज़ों के सहयोगी के रूप में जीत में निज़ाम को मिले क्षेत्र इस सेना का ख़र्च चलाने के लिए अंग्रेज़ों को दे दिए गए।

निज़ाम अली का समझौता: तीन ओर (उत्तर, दक्षिण और पूर्व) से ब्रिटिश आधिपत्य वाले अथवा उन पर निर्भर क्षेत्रों से घिरे होने से निज़ाम अली ख़ां 1798 में ब्रिटिश शासन के साथ एक समझौता करने पर मजबूर हो गए। इस समझौते के अनुसार उन्होंने अपना राज्य अंग्रेज़ों के संरक्षण में दे दिया। इस प्रकार वह ऐसा करने वाले पहले शासक बने, लेकिन अंदरूनी मामलों में उनकी स्वतंत्रता की पुष्टि की गई। निज़ाम अली ख़ाँ दूसरे और तीसरे मराठा युद्धों (1803-1805, 1815-1819) में अंग्रेज़ों के सहयोगी थे और निज़ाम नसीरूद्दौला व हैदराबाद का सैनिक दस्ता भारतीय क्रांति (1857-58) के दौरान ब्रिटिश शासन के वफ़ादार रहे। 1918 में निज़ाम मीर उस्मान अली को ‘हिज एक्ज़ॉल्टेड हाइनेस’ की उपाधि दी गई, यद्यपि भारत की ब्रिटिश सरकार ने कुशासन की स्थिति में उनके राज्य में हस्तक्षेप करने का अधिकार सुरक्षित रखा। हैदराबाद एक शांत, लेकिन कुछ पिछड़ा हुआ सामंती राज्य बना रहा, जबकि भारत में स्वतंत्रता आंदोलन ज़ोर पकड़ता गया।

हिन्दू-मुस्लिम एकता: 19वीं शताब्दी के दौरान आसफ़जाहियों ने पुराने शहर के उत्तर में मूसा नदी के पार विस्तार कर पुनः शक्ति एकत्रित करना आरंभ किया। उत्तर की ओर सिकंदराबाद एक ब्रिटिश छावनी के रूप में विकसित हुआ, जो हुसैन सागर झील पर बने एक मील लंबे बंद (तटबंध) द्वारा हैदराबाद से जुड़ा था। यह बंद एक विहार स्थल का कार्य करता है और नगर का गौरव था। हिन्दू व मुस्लिम शैलियों का सुंदर अम्मिश्रण प्रदर्शित करने वाली कई नई संरचनाएँ बाद में बनाई गईं। निज़ामों के शासन में हिन्दू और मुसलमान भाईचारे से रहते थे, यद्यपि भारत की आज़ादी के तुरंत बाद एक कट्टर मुस्लिम गुट रज़ाकारों ने राज्य और नगर में तनाव पैदा कर दिया था।

भारतीय उपमहाद्वीप का विभाजन: 1947 में भारतीय उपमहाद्वीप का विभाजन होने पर निज़ाम ने भारत में शामिल होने की अपेक्षा स्वतंत्र रहना चाहा। 29 नवंबर, 1947 में उन्होंने भारत के साथ एक साल की अवधि का यथास्थिति क़ायम रखने का समझौता किया और भारतीय सेनाएँ हटा ली गईं। समस्याएँ बनी रहीं, लेकिन निज़ाम ने अपनी स्वायत्ता मनवाने के प्रयास जारी रखे। भारत ने ज़ोर दिया कि हैदराबाद भारत में शामिल हो जाए। निज़ाम ने ब्रिटेन के राजा जॉर्ज VI के समक्ष गुहार की। 13 सितंबर, 1948 को भारत ने हैदराबाद पर आक्रमण कर दिया और चार दिन के अंदर इस राज्य ने स्वतंत्र भारत में सम्मिलित होना स्वीकार कर लिया। कुछ समय के लिए सैनिक व अस्थाई नागरिक सरकारों के बाद राज्य में मार्च, 1952 में एक लोकप्रिय सरकार व विधानसभा का गठन किया गया।

संदर्भ: हैदराबाद का इतिहास

हैदराबाद में महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल

चार मीनार

चार मीनार – नगर का मुख्य चिन्ह, जिसमें चार भव्य मीनारें हैं। शहर के बीचोंबीच बनी इस भव्य इमारत का निर्माण कुली कुतुब शाही नवाब ने 1591 में कराया था। यह कहा जाता है कि हैदराबाद में प्लेग जैसी भयानक महामारी पर विजय पाने की खुशी में नवाब ने चारमीनार का निर्माण कराया था। यह विश्व स्तर पर हैदराबाद के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और भारत में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त संरचनाओं में सूचीबद्ध है। चारमीनार के लंबे इतिहास में 400 से अधिक वर्षों के लिए इसकी शीर्ष मंजिल पर एक मस्जिद का अस्तित्व शामिल है।

चारमीनार ग्रेनाइट, चूना पत्थर, मोर्टार और चूर्णित संगमरमर से बना है। शुरूआत में इसके चार मेहराब के साथ स्मारक के लिए ऐसी सटीक योजना बनाई थी कि जब चारमीनार खोला गया था तब प्रत्येक मेहराब से हैदराबाद शहर के चारों कोनों की झलक मिलती थी, क्योंकि प्रत्येक मेहराब किसी एक सबसे सक्रिय शाही पैतृक सड़कों के सामने था। वहाँ भी एक भूमिगत सुरंग चारमीनार, संभवतः एक घेराबंदी के मामले में कुतुब शाही शासकों के लिए एक भागने मार्ग के रूप में इरादा गोलकुंडा को जोड़ने के एक किंवदंती है, हालांकि सुरंग के स्थान अज्ञात है। प्रत्येक मीनार आधार पर डिजाइन की तरह मिठाइयां पत्ती के साथ एक बल्बनुमा गुंबद द्वारा ताज पहनाया है। एक खूबसूरत मस्जिद खुले छत के पश्चिमी छोर पर स्थित है और छत के शेष भाग कुतुब शाही समय के दौरान एक अदालत के रूप में सेवा की। वहाँ 149 घुमावदार कदम ऊपरी मंजिल तक पहुँचने हैं। ऊपर एक बार और सुंदर इंटीरियर के एकांत और शांति ताज़ा है। मीनारों के बीच ऊपरी मंजिल में अंतरिक्ष के लिए शुक्रवार की नमाज के लिए किया गया था।

चारमीनार मुसी नदी के पूर्वी तट पर स्थित है। इसके पश्चिम में लाद बाज़ार स्थित है, और दक्षिण पश्चिम में सबसे समृद्ध ग्रेनाइट वाला मक्का मस्जिद है। इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा तैयार आधिकारिक "स्मारकों की सूची" में एक पुरातात्विक और वास्तुशिल्प खजाने के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण, यह संरचना के आसपास के लोकप्रिय और व्यस्त स्थानीय बाजारों के लिए भी जाना जाता है, और हैदराबाद में सबसे अधिक बार आने वाले पर्यटक आकर्षणों में से एक बन गया है। चारमीनार से लगा हुआ ही एक प्रसिद्ध चूड़ी बाजार है, जहां आपको अनगिनत वैरायटियों की सुंदर चूड़ियां देखने को मिल जाएगी।

हुसैन सागर झील-हैदराबाद
बुद्ध प्रतिमा, हुसैन सागर झील-हैदराबाद

हुसैन सागर (Hussain Sagar): तेलंगाना, भारत में एक कृत्रिम झील है जो हैदराबाद में है। यह मूसी नदी की सहायक नदी पर 1562 में निर्मित किया गया। हुसैन सागर झील हैदराबाद को अपने जुड़वां नगर सिकंदराबाद (Secunderabad) से अलग करती है। हैदराबाद के छटवें निज़ाम महबूब अली खान ने तेलुगु और उर्दू भाषा में कई कविताएं लिखीं; जिनमें से कुछ इसकी दीवारों पर अंकित हैं। झील के चारों ओर कई आकर्षण हैं जो लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट हैं। हैदराबाद की बुद्ध प्रतिमा (Buddha Statue), लुंबिनी पार्क (Lumbini Park), बिरला मंदिर (Birla Mandir), बिड़ला विज्ञान संग्रहालय, स्नो वर्ल्ड (Snow World), जलविहार, संजीवैअ पार्क (Sanjeevaiah Park), प्रसाद आईमैक्स (Prasad's IMAX), एनटीआर गार्डन (NTR Gardens), नेकलेस रोड (Necklace Road)।

गौतम बुद्ध प्रतिमा (Buddha Statue) : यह एक बुद्ध प्रतिमा है जो भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य की राजधानी हैदराबाद में हुसैन सागर झील में स्थित एकाश्म मूर्ति है। गौतम बुद्ध की यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची एकाश्म प्रतिमा है। 1992 में गौतम बुद्ध की यह बड़ी 18 मी. ऊंची अखंड मूर्ति, झील के बीच में एक टापू पर खडी की गई। इस द्वीप पर जिस पत्थर पर यह बनी है, उसे स्थानीय लोग जिब्राल्टर का पत्थर (Gibraltar Rock) कहते हैं।

लुंबिनी पार्क (Lumbini Park): टी. अंजैया लुंबिनी पार्क, एक छोटा सा सार्वजनिक, 3 हेक्टेयर (7.5 एकड़) का शहरी पार्क है जो भारत के हैदराबाद में हुसैन सागर से सटा है। चूंकि यह शहर के केंद्र में स्थित है और बिरला मंदिर और नेकलेस रोड जैसे अन्य पर्यटक आकर्षणों के करीब है, यह पूरे वर्ष कई आगंतुकों को आकर्षित करता है। नौका विहार सबसे अच्छा हिस्सा है और लोग नावों में टैंक बैंड के बीच में रखी बुद्ध की मूर्ति के पास जाते हैं। 1994 में निर्मित, पार्क को बुद्ध पूर्णिमा परियोजना प्राधिकरण द्वारा बनाए रखा गया है जो तेलंगाना सरकार के निर्देशों के तहत कार्य करता है।

संजीवैअ पार्क (Sanjeevaiah Park): संजीवैअ पार्क हुसैन सागर झील के उत्तर में 92 एकड़ में स्थित है. इसका नामकरण आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दामोदरम संजीवैअ (Damodaram Sanjivayya) के नाम पर रखा गया है. यह पार्क जैव-विविधता में बहुत स्मृद्ध है. यहाँ कोई 100 से अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ औए 50 से अधिक कीट-पतंग और तितलियों की प्रजातियाँ हैं.

प्रसाद आईमैक्स (Prasad's IMAX): प्रसाद आईमैक्स 235,000 sq ft (21,800 m2) क्षेत्र में बना हुआ है जिसमें IMAX तकनीक पर बना एक मूवी थियेटर है. IMAX तकनीक एक फ़िल्म का प्रकार व सिनेमा चित्रीकरण के निति निर्देश है जिसकी रचना कनेडियाई कंपनी आईमैक्स कॉर्पोरेशन ने बनाया है। आईमैक्स में साधारण फ़िल्म यंत्रों की तुलना में कई बड़े चित्र रेकॉर्ड करने व दर्शाने की क्षमता है। 2002 से कुछ फ़िल्मों को आईमैक्स फॉर्मेट में परिवर्तित करना शुरू कर दिया है ताकि उन्होंने आईमैक्स सिनेमाघरों में दर्शाया जा सके।

स्नो वर्ल्ड (Snow World) : हुसैन सागर झील के पास 2 एकड़ में बना मनोरंजन पार्क है. इसका लोकार्पण 28 जनवरी 2004 को किया गया था.

एनटीआर गार्डन (NTR Gardens): हुसैन सागर झील के पास 92 एकड़ में फैला यह एक पब्लिक शहरी पार्क है. अपनी खूबसूरती और भौगोलिक स्थिति के कारण हैदराबाद का छोटा सा पार्क एनटीआर गार्डन स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। हुसैन सागर झील के बगल में होने के कारण यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। खासतौर से शाम के समय पार्क में गतिविधियां काफी तेज हो जाती हैं। एनटी रामा राव को समर्पित इस गार्डन के निर्माण कार्य 1999 में शुरू किया गया था। इसमें पेड़-पौधों के अतिरिक्त सोवेनीर काम्प्लेक्ष, विजिटर ट्रेन, रेस्टौरेंट और जलप्रपात हैं.

सलारजंग संग्रहालय

सलारजंग संग्रहालय – यह पुरातन वस्तुओं का एक व्यक्ति संग्रह वाला सबसे बड़ा संग्रहालय है। कई शताब्दियों के संग्रह यहां मिलते हैं। सालार जंग संग्रहालय तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद शहर में मूसा नदी के दक्षिणी तट पर दार-उल-शिफा में स्थित एक कला संग्रहालय है। यह भारत के तीन राष्ट्रीय संग्रहालयों में से एक है। यह हैदराबाद शहर के पुराने शहर जैसे चारमीनार, मक्का मस्जिद आदि महत्वपूर्ण स्मारकों के करीब है। मीर यूसुफ अली खान, सालार जंग 3 (1889 -1949) एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने 7th निज़ाम मीर उस्मान अली ख़ान के शासन के दौरान हैदराबाद प्रांत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया था।

हाईटेक सिटी, हैदराबाद का प्रमुख टॉउनशिप क्षेत्र

हाईटेक सिटी: हैदराबाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कंसलटेंसी सिटी, हैदराबाद का प्रमुख टॉउनशिप एरिया है। यह टॉउनशिप माधापुर और गचीबाउली के नगर परिसर के पास ही है। जब बेंगलूरू एक आईटी सेंटर के रूप में उभरा तब आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने हैदराबाद को आईटी हब बनाने की योजना बनाई। नायडू ने कई आईटी कंपनियों को यहां सेंटर स्थापित करने का निमंत्रण दिया। हाईटेक सिटी प्रोजेक्ट का पहला चरण साइबर टॉवर और दूसरा चरण साइबर गेटवे था। साइबर टॉवर जीई केपिटल और ऑरेकल कार्पोरेशन जैसे मल्टीनेशनल के लिए ऑफिस था। हाईटेक सिटी में सत्यम कंप्यूटर्स, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, माइंडस्पेश, एलएंडटी, इंफोसिस, एपीआईआईसी, आईबीएम और गूगल सहित कईयों के ऑफिस हैं।

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी (RFC) - संसार का सबसे बड़ा समाकलित फ़िल्म स्टूडियो सम्मिश्र है जो लगभग 2000 एकड़ में फैला है। यह एशिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन एवं मनोरंजन केंद्रों में से एक है। 1996 में उद्घाटित यह हैदराबाद से 25 किलोमीटर दूर विजयनगर नल्गोंडा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-9) पर स्थित है। इस स्टूडियो में 50 शूटिंग फ्लोर हैं।यहाँ एक साथ 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। आरएफसी में फिल्म की प्री-प्रोडक्शन से पोस्ट प्रोडक्शन तक की तमाम सुविधाएं एक जगह मौजूद हैं यानी फिल्म का आइडिया लेकर आइये और फिल्म कैन करके जाइये. फिल्म-निर्माण के अलावा रामोजी फिल्म सिटी एक प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भी है, जहां हरसाल दस लाख से भी ज्यादा लोग आते हैं। आरएफसी को मानव-निर्मित आश्चर्य की श्रेणी में भी रखा जा सकता है। दक्षिण के मशहूर फिल्म निर्माता और मीडिया बैरॉन श्री रामोजी राव ने सन् 1996 में रामोजी फिल्म नगर की स्थापना की। रामोजी ग्रुप की ईकाई उषा किरण मूवीज लिमिटेड हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी और बांग्ला में अस्सी से भी ज्यादा फिल्में बना चुकी है। उषा किरण मूवीज लिमिटेड ने भारतीय फिल्माकारों की फिल्मी कल्पना के मुताबिक इस फिल्म सिटी का निर्माण किया।

गोलकुंडा क़िला

गोलकुंडा (Golkonda Fort) (तेलंगाना) (AS, p.303-305): गोलकुंडा एक क़िला व भग्नशेष नगर है। यह आंध्र प्रदेश का एक ऐतिहासिक नगर है। हैदराबाद से पांच मील पश्चिम की ओर बहमनी वंश के सुल्तानों की राजधानी गोलकुंडा के विस्तृत खंडहर स्थित हैं। गोलकुंडा का प्राचीन दुर्ग वारंगल के हिन्दू राजाओं ने बनवाया था। ये देवगिरी के यादव तथा वारंगल के ककातीय नरेशों के अधिकार में रहा था। इन राज्यवंशों के शासन के चिह्न तथा कई खंडित अभिलेख दुर्ग की दीवारों तथा द्वारों पर अंकित मिलते हैं। 1364 ई. में वारंगल नरेश ने इस क़िले को बहमनी सुल्तान महमूद शाह के हवाले कर दिया था। इतिहासकार फ़रिश्ता लिखता है कि बहमनी वंश की अवनति के पश्चात् 1511 ई. में गोलकुंडा के प्रथम सुल्तान ने अपना स्वतंत्र राज्य स्थापित कर लिया था। किंतु क़िले के अन्दर स्थित जामा मस्जिद के एक फ़ारसी अभिलेख से ज्ञात होता है कि, 1518 ई. में भी गोलकुंडा का संस्थापक कुली कुतुबशाह, महमूद शाह बहमनी का सामन्त और एक तुर्की अधिकारी था। उसने 1543 तक गोलकुंडा पर शासन किया। यह ऐतिहासिक शहर बहमनी साम्राज्य के 'तिलंग' या वर्तमान तेलंगाना प्रान्त की राजधानी था। गोलकुंडा के आख़िरी सुल्तान का दरबारी और सिपहसलार अब्दुर्रज्जाक लारी था। कुतुबशाह के बाद उसका पुत्र 'जमशेद' सिंहासन पर बैठा। जमशेद के बाद गोलकुंडा का शासक 'इब्राहिम' बना, जिसने विजयनगर से संघर्ष किया। 1580 ई. में इब्राहिम की मृत्यु के पश्चात् उसका पुत्र 'मुहम्मद कुली' (1580-1612 ई.) उसका उत्तराधिकारी हुआ। वह हैदराबाद नगर का संस्थापक और दक्कनी उर्दू में लिखित प्रथम काव्य संग्रह या ‘दीवान’ का लेखक था। गोलकुंडा का ही प्रसिद्ध अमीर 'मीरजुमला' मुग़लों से मिल गया था।

कुतुबशाही साम्राज्य की प्रारम्भिक राजधानी गोलकुंडा हीरों के विश्व प्रसिद्ध बाज़ार के रूप में प्रसिद्ध थी, जबकि मुसलीपत्तन कुतुबशाही साम्राज्य का विश्व प्रसिद्ध बन्दरगाह था। इस काल के प्रारम्भिक भवनों में सुल्तान कुतुबशाह द्वारा गोलकुंडा में निर्मित 'जामी मस्जिद' उल्लेखनीय है। हैदराबाद के संस्थापक 'मुहम्मद कुली' द्वारा हैदराबाद में निर्मित चारमीनार की गणना भव्य इमारतों में होती है। सुल्तान मुहम्मद कुली को आदि उर्दू काव्य का जन्मदाता माना जाता है। सुल्तान 'अब्दुल्ला' महान् कवि एवं कवियो का संरक्षक था। उसके द्वारा संरक्षित महानतम् कवि 'मलिक-उस-शोरा' था, जिसने तीन मसनवियो की रचना की। अयोग्य शासक के कारण, अंततः 1637 ई. में औरंगजेब ने गोलकुंडा को मुग़ल साम्राज्य में मिला लिया। बहमनी साम्राज्य से स्वतंत्र होने वाले राज्य क्रमश बरार, बीजापुर, अहमदनगर, गोलकुंडा तथा बीदर हैं।

गोलकुंडा क़िला: गोलकुंडा का क़िला 400 फुट ऊंची कणाश्म (ग्रेनाइट) की पहाड़ी पर स्थित है। इसके तीन परकोटे हैं और इसका परिमाप सात मील के लगभग है। इस पर 87 बुर्ज बने हैं। दुर्ग के अन्दर क़ुतुबशाही बेगमों के भवन उल्लेखनीय है। इनमें तारामती, पेमामती, हयात बख्शी बेगम और भागमती (जो हैदराबाद या भागनगर के संस्थापक कुली क़ुतुब शाह की प्रेयसी थी) के महलों से अनेक मधुर आख्यायिकी का संबंध बताया जाता है। क़िले के अन्दर नौमहल्ला नामक अन्य इमारतें हैं। जिन्हें हैदराबाद के निजामों ने बनवाया था। इनकी मनोहारी बाटिकाएँ तथा सुन्दर जलाशय इनके सौंदर्य को द्विगुणित कर देते हैं। क़िले से तीन फलांग पर इब्राहिम बाग़ में सात क़ुतुबशाही सुल्तानों के मक़्बरे हैं। जिनके नाम हैं- कुली क़ुतुब, सुभान क़ुतुब, जमशेदकुली, इब्राहिम, मुहम्मद कुली क़ुतुब, मुहम्मद क़ुतुब, अब्दुल्ला क़ुतुबशाह.

प्रेमावती व हयात बख्शी बेगमों के मक़्बरे भी इसी उद्यान के अन्दर हैं। इन मक़्बरों के आधार वर्गाकार हैं तथा इन पर गुंबदों की छतें हैं। चारों ओर वीथीकाएँ बनी हैं जिनके महाराब नुकीले हैं। ये वीथीकाएँ कई स्थानों पर दुमंजिली भी हैं। मक़्बरों के हिन्दू वास्तुकला के विशिष्ट चिह्न कमल पुष्प तथा पत्र और कलियाँ, शृंखलाएँ, प्रक्षिप्त छज्जे, स्वस्तिकाकार स्तंभशीर्ष आदि बने हुए हैं। गोलकुंडा दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार में यदि ज़ोर से करताल ध्वनि की जाए तो उसकी गूंज दुर्ग के सर्वोच्च भवन या कक्ष में पहुँचती है। एक प्रकार से यह ध्वनि आह्वान घंटी के समान थी। दुर्ग से डेढ़ मील पर तारामती की छतरी है। यह एक पहाड़ी पर स्थित है। देखने में यह वर्गाकार है और इसकी दो मंज़िले हैं। किंवदंती है कि तारामती, जो क़ुतुबशाही सुल्तानों की प्रेयसी तथा प्रसिद्ध नर्तकी थी, क़िले तथा छतरी के बीच बंधी हुई एक रस्सी पर चाँदनी में नृत्य करती थी। सड़क के दूसरी ओर प्रेमावती की छतरी है। यह भी क़ुतुबशाही नरेशों की प्रेमपात्री थी। हिमायत सागर सरोवर के पास ही प्रथम निज़ाम के पितामह चिनकिलिचख़ाँ का मक़्बरा है।

28 जनवरी, 1687 ई. को औरंगज़ेब ने गोलकुंडा के क़िले पर आक्रमण किया और तभी मुग़ल सेना के एक नायक के रूप में किलिच ख़ाँ ने भी इस आक्रमण में भाग लिया था। युद्ध में इसका एक हाथ तोप के गोले से उड़ गया था जो मक़्बरे से आधा मील दूर क़िस्मतपुर में गड़ा हुआ है। इसी घाव से इसका कुछ दिन बाद निधन हो गया। कहा जाता है कि मरते वक़्त भी किलिच ख़ाँ जरा भी विचलित नहीं हुआ था और औरंगज़ेब के प्रधानमंत्री जमदातुल मुल्क असद ने, जो उससे मिलने आया था, उसे चुपचाप काफ़ी पीते देखा था। शिवाजी ने बीजापुर और गोलकुंडा के सुल्तानों को बहुत संत्रस्त किया था तथा उनके अनेक क़िलों को जीत लिया था। उनका आतंक बीजापुर और गोलकुंडा पर बहुत समय तक छाया रहा जिसका वर्णन हिन्दी के प्रसिद्ध कवि भूषण ने किया है- बीजापुर गोलकुंडा आगरा दिल्ली कोट बाजे बाजे रोज़ दरवाज़े उधरत हैं। गोलकुंडा पहले हीरों के लिए विख्यात था। जिनमें से कोहिनूर हीरा सबसे मशहूर है।

फलकनुमा पैलेस

फलकनुमा पैलेस (Falaknuma Palace) – नवाब विकार-अल-उमरा द्वारा बनवाया हुआ, स्थापत्यकला का अनोख उदाहरण है। फलकनुमा पैलेस भारत में स्थित हैदराबाद के बहुत ही अधिक श्रेष्ठ स्थानों में से एक है। यह पैगाह हैदराबाद स्टेट से सम्बन्ध रखता है जिस पर बाद में निजामों द्वारा अधिपत्य किया गया। यह फलकनुमा में 32 एकड़ क्षेत्र पर बना हुआ है तथा चारमिनार से 5 किमी की दूरी पर है। इसका निर्माण नवाब वकार उल उमर द्वारा किया गया था जो कि हैदराबाद के प्रधानमन्त्री थे। फलकनुमा का तात्पर्य होता है- “आसमान की तरह” अथवा “आसमान का आइना”। इस महल की रचना एक अंग्रेजी शिल्पकार ने की थी। इसकी रचना की आधारशिला 3 मार्च 1884 को सर वाईकर के द्वारा रखी गयी थी। वे खुद्दुस के पर पोते तथा सर चार्ल्स डार्विन के मित्र वैज्ञानिक थे। इस निर्माण को पूरा होने में कुल 9 वर्षों का समय लगा। इसका निर्माण पूर्णतया इटेलियन पत्थर द्वारा हुआ था तथा यह 93,971 वर्ग मीटर क्षेत्र को घेरे हुए है। सर बाइकर इस स्थान को अपने निजी निवास के तौर पर तब तक प्रयोग करते थे जब तक कि इसका अधिपत्य उनके पास रहा, बाद में यह पैलेस 1897-98 के लगभग हैदराबाद के निजाम को सौंप दिया गया। फलकनुमा पैलेस के निर्माण में इतनी अधिक लागत आयी कि एक बार तो सर बाइकर को भी अहसास हुआ की वे अपने लक्ष्य से कहीं ज्यादा खर्च कर चुके है। बाद में उनकी बुद्धिमान पत्नी लेडी उल उमरा की चालाकी से उन्होंने यह पैलेस निजाम को उपहार में दे दिया जिसके बदले में उन्हें इस पर खर्च किया हुआ पूरा पैसा मिल गया। बाद में निजाम नें इस महल को शाही अतिथि गृह की तरह से प्रयोग करना शुरू कर दिया क्यूंकि इससे पूरे शहर का नज़ारा देखने को मिलता था।। सन 2000 तक यह पैलेस निजाम के परिवार की निजी संपत्ति थी तथा सामान्य जनता के लिए आम रूप से खुली नहीं थी। इस पैलेस में बिलियर्ड्स रूम भी है जिसे कि बोरो और वाट्स ने डिजाईन किया था। इसमें स्थित टेबल अपने आप में अद्भुत है क्यूंकि ऐसी दो टेबल्स का निर्माण किया गया था जिनमें से एक बकिंघॅम पैलस में हैं तथा दूसरी यहाँ स्थित है। सन २000 में ताज होटल ने इस पैलेस को पुनः नवीनीकृत करना शुरू कर दिया। नए बदलावों के साथ इस होटल को नवम्बर 2010 में विलासितापूर्ण होटल में तब्दील कर अतिथियों के लिए खोल दिया गया है।

चौमोहल्ला पैलेस

चौमोहल्ला पैलेस (Chowmahalla Palace) - चौमोहल्ला पैलेस हैदराबाद राज्य के निज़ाम का महल है। इसका निर्माण वर्ष 1869 में 5 वें निज़ाम अफ़ज़ल-उद-दौला, अासफ जाह पंचम के शासनकाल के दौरान हुआ था। यह 45 एकड़ के क्षेत्र में फैलता है। आज की तारीक में यह महल 7 वें निजाम के पहले पोते - मुकरम जाह की संपत्ति है। यह आसफ जाही वंश का स्थान था, जहां निज़ाम अपने शाही आगन्तुकों का सत्कार किया करते थे। यहां एक महलों का समूह है, जो दरबार हॉल के रूप में प्रयुक्त होते थे। दक्षिणी आंगन - यह महल का सबसे पुराना हिस्सा है, और इसमें चार महल : अफजल महल, महाताब महल, तेहनीयत महल और अफताब महल हैं। उत्तरी आंगन - इस भाग में बारा इमाम है -जिसमें कैमरून का एक प्रसिद्द लंबा गलियारा है । खिलवत मुबारक - यूँ कहें के यह चौमाहल्ला पैलेस का दिल है। यह हैदराबादी लोगों में एक उच्च सम्मान में आयोजित किया जाता है, क्योंकि यह असफ़ जाही राजवंश का सिंहासन था इसमें प्रसिद्ध क्लॉक टॉवर, काउंसिल हॉल और रोशन बांग्ला शामिल हैं।

मक्का मस्जिद, हैदराबाद

मक्का मस्जिद, हैदराबाद (Makkah Masjid, Hyderabad) – यह पत्थर की बनी है, व चारमीनार के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। यह अपने आकार, स्थापत्य एवं निर्माण में अद्वितीय है। मक्का मस्जिद, हैदराबाद, भारत में सबसे पुरानी और भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। मक्का मस्जिद पुराने शहर हैदराबाद में एक सूचीबद्ध विरासत इमारत है, जो चौमाहल्ला पैलेस, लाद बाजार और चारमीनार के ऐतिहासिक स्थलों के नजदीक है। यह एक मस्जिद और ऐतिहासिक इमारत है। मुहम्मद क़ुली क़ुत्ब शाह, हैदराबाद के 6वें सुलतान ने 1617 मे मीर फ़ैज़ुल्लाह बैग़ और रंगियाह चौधरी के निगरानी मे इसका निर्माण शुरू किया था। यह काम अब्दुल्लाह क़ुतुब शाह और ताना शाह के वक़्त में ज़ारी रहा और 1694 में मुग़ल सम्राट औरंग़ज़ेब के वक़्त में पूरा हुआ। कहते है कि इसे बनाने मे लगभग 8000 राजगीर और 77 वर्ष लगे। कुतुब शाही राजवंश के पांचवें शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने इस्लाम की सबसे पवित्र जगह मक्का से लाई गई मिट्टी से बने ईंटों से इसका निर्माण शुरू किया, और उन्हें मस्जिद के केंद्रीय कमान के निर्माण में इस्तेमाल किया, इस प्रकार मस्जिद को मक्काह मस्जिद रखा गया। मस्जिद का मुख्य हॉल 75 फीट ऊंचा, 220 फीट चौड़ा और 180 फीट लंबा है, जो एक समय में 10,000 उपासकों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त है। पंद्रह आर्च मुख्य हॉल की छत को संभालने के लिए लगे हैं, तीनों तरफ पांच पांच हैं। चौथी तरफ एक दीवार बनाई गई मिहराब के लिए। मस्जिद के किनारे मीनारों की चोटी पर एक कमानों की गैलरी है, और उसके ऊपर एक छोटा गुंबद और एक शिखर है। कुरान की आयतों से सजे शिलालेख कई मेहराबों और दरवाजों पर सजे नज़र आते हैं। मस्जिद की मुख्य संरचना ग्रेनाइट पत्थर हैं, जो दो बड़े अष्टकोणीय स्तंभों के बीच में लगाई गई हैं। पूरे मस्जिद की संरचना के चारों ओर मेहराबों पर पुष्प आकृतियां और क़ुतुब शाही वास्तुकला विस्तार से छलकती है। पर्यटकों को यह ध्यान और याद दिलाती हैं की यह वास्तुकला चारमीनार और गोलकोंडा किले में मेहराबों जैसी ही है। मुख्य मस्जिद पर छत के चार किनारों पर, बालकनियों पर उलटे कप के आकार में ग्रेनाइट से बने छोटे गुम्बद बनाये गए हैं। मस्जिद के मीनार निज़ाम के क़ब्र के पास के मीनारों से ऊंचे नहीं हैं। अष्टकोणीय स्तंभों पर बलकनियाँ बनी हैं जो छत से मिलती हैं, जिसके ऊपर कॉलम की ओर बढ़ता है और शिखर पर एक गुम्बद सजाया गया है।

बिडला मंदिर (हैदराबाद, तेलंगाना) – यह बिडला मंदिर, नगर में एक ऊंचे पहाड़ पर स्थित है, जहां से नगर का नज़ारा दिखाई देता है, व पूरे नगर से यह दिखाई देता है। यह दो हजार टन सफेद राजस्थानी संगमरमर से बना है। 280 फीट ऊँची पहाड़ी पर निर्मित , हैदराबाद का बिड़ला मंदिर भारत का एक लोकप्रिय मंदिर है। हैदराबाद में बिरला मंदिर, भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है । यह मंदिर हुसैन सागर झील के पास स्थित है । मंदिर का समय: सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक, शाम 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक। स्थान: आदर्श नगर कॉलोनी, नौबाथ पहाड़, हुसैन सागर झील के पास, हैदराबाद।

बिडला तारामंडल – नगर के बीच में नौबत पहाड पर स्थित, तारामंडल खगोल विज्ञान को नगर का नमन है।

नेहरू प्राणी संग्रहालय - हैदराबाद के इस प्राणी संग्रहालय की विशेषता है इसकी लॉयन सफारी तथा सफेद शेर, इसके अलावा यहां आपको अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया के भी कई वन्य प्राणी देखने को मिल जाएंगे। कई एकड़ में फैले इस प्राणी संग्रहालय में आप अपने वाहन से भी घूम सकते हैं।

लाड बाजार - यहां चूड़ी बाज़ार है, जो चार मीनार के पश्चिम में है।

कमल सरोवर - जुबली हिल्स पर स्थित, तालाब के चारों ओर बना एक सुंदर बगीचा है, जिसे एक इतालवी अभिकल्पक द्वारा बनाया हुआ बताया जाता है। यह वर्तमान में हैदराबाद नगरपालिक निगम द्वारा अनुरक्षित है। यह कुछ दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों का घर भी है।

पुरानी हवेली - निज़ाम का आधिकारिक निवास।

क़ुतुब शाही मक़बरे - कुतुबशाही वंश के शासकों के मकबरे यहां स्थित हैं, यह गोलकोंडा किले के निकट शाइकपेट में है।

पैगाह मक़बरे - पैगाह मकबरा का संबंध पैगाह के शाही परिवार से है, जिसे शम्स उल उमराही परिवार के नाम से भी जाना जाता है। हैदराबाद के उपनगर पीसाल बंदा में स्थित इस मकबरे को मकबरा शम्स उल उमरा के नाम से भी जाना जाता है। इस मकबरे के निर्माण का काम 1787 में नवाब तेगजंग बहादुर ने शुरू करवाया था और फिर बाद में इसके निर्माण कार्य में उनके बेटे आमिर ए कबीर प्रथम ने हाथ बंटाया।

संघी मंदिर - भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित एक मंदिर है।

माधापुर - हैदराबाद के अनेक सूचना-प्रौद्योगिकी तथा सूचना-प्रौद्योगिकी-समर्थीकृत-सेवाओं संबधित कार्यालयों का स्थान है।

भागनगर, भागनगरी = भागनेर

भागनगर , भागनगरी = भागनेर (AS, p.663): हैदराबाद का प्राचीन नाम. शिवाजी के राजकवि भूषण ने भागनगर का नाम का उल्लेख कई स्थानों पर किया है-- 'भूषन भनत भागनगरी कुतुबसाही दैकरि गँवायो रामगिरि से गिरीम को'--शिवराज भूषण 241. गढ़नेर, गढ़चाँदा, भागनेर, बीजापुर नृपन की बारी रोप हाथनि मलति है'-- शिवराज भूषण 116. भूषण के अनुसार भागनगर को कुतुबशाह (सुल्तान गोलकुंडा) ने शिवाजी को दे दिया था और शिवाजी ने संधि होने पर मुगलों को. भागनगर को गोलकुंडा के सुल्तान मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने 1595 ई. में अपनी प्रेयसी भागमती के नाम पर बताया था. (देखें हैदराबाद) [25]

चिचेलम

विजयेन्द्र कुमार माथुर[26] ने लेख किया है ...चिचेलम(AS, p.333) मूसी नदी के तट पर स्थित एक छोटा-सा गाँव है। इस गाँव के चारों ओर 'भागनगर' या वर्तमान 'हैदराबाद' का निर्माण हुआ था। मूल रूप से हैदराबाद को बसाने वाले गोलकुंडा नरेश क़ुली क़ुतुबशाह की प्रेयसी सुंदरी भागवती का यह निवास स्थान था। भागवती के नाम पर ही भागनगर बसाया गया था, जो बाद में हैदराबाद नाम से प्रसिद्ध हुआ। कहा जाता है कि हैदराबाद का केंद्रीय स्थान 'चारमीनार' चिचेलम गाँव में ही बनाया गया था।

आ.भा. जाट महासभा राष्ट्रीय सचिव "मध्य प्रदेश" हैदराबाद में

आ.भा. जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव "मध्य प्रदेश" श्री राजेंद्र सिंह चाहर हैदराबाद पधारे

आ.भा. जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव "मध्य प्रदेश" श्री राजेंद्र सिंह चाहर जी हैदराबाद पधार ने पर "तेलंगाणा जाट सेवा संघ" के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह नौवार जी, श्री तुलजाराम सिंह जाट उपाध्यक्ष, महासचिव कमल सिंह मथुरिया जी, उपसचिव श्री गंगाधर सिंह दंडारिया जी, कल्चरल सचिव श्री श्याम सिंह दुर्वासा जी, इंदर सिंह बयारा, जितेंद्र सिंह मथुरिया एवं सदश्यों ने राजेंद्र सिंह चाहर जी को फूलमाला पहना कर शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया है.

राजेंद्र जी ने देश में चल रहीं जाट महासभा की इकाईयों से फोन पर बात चीत कराई है. राजेंद्र जी को हैदराबाद मे भिन्न प्रांतों में रह रहे मूल निवासी जाटों से मुलाकात करवाई है. और राष्ट्रीय महासचिव श्री "युद्धवीर सिंह" जी के सफल नेतृत्व से सभी को परिचित कराया। आदरणीय श्री युद्धवीर सिंह जी के नेतृत्व में हैदराबाद मे एक अधिवेशन करने का विचार तेलंगाणा जाट समाज ने व्यक्त किया।

Notable persons

See also

हैदराबाद की चित्र गैलरी

References

  1. Everett-Heath, John (2005). Concise dictionary of world place names. Oxford University Press. p. 223. ISBN 978-0-19-860537-9.
  2. Petersen, Andrew (1996). Dictionary of Islamic architecture. Routledge. p. 112. ISBN 0-415-06084-2.
  3. McCann, Michael W. (1994). Rights at work: pay equity reform and the politics of legal mobilization. University of Chicago Press. p. 6. ISBN 0-226-55571-2.The march of India. Publications Division, Ministry of Informations and Broadcasting, Government of India. 1959. p. 89. Retrieved 7 January 2013.
  4. Lach, Donald F; Kley, Edwin J. Van (1993). Asia in the Making of Europe. 3. University Of Chicago Press. p. ?. ISBN 0-226-46768-6.
  5. Venkateshwarlu, K. (10 September 2008). "Iron Age burial site discovered". The Hindu
  6. Kolluru, Suryanarayana (1993). Inscriptions of the minor Chalukya dynasties of Andhra Pradesh. Mittal Publications. p. 1. ISBN 81-7099-216-8.
  7. Sardar, Marika (2007), Golconda through Time: A Mirror of the Evolving Deccan (PhD thesis, New York University), ProQuest, ISBN 978-0-549-10119-2, pp. 19–41
  8. Khan, Iqtidar Alam (2008). Historical dictionary of medieval India. The Scarecrow Press. pp. 85 and 141. ISBN 978-0-8108-5503-8.
  9. Ghose, Archana Khare (29 February 2012). "Heritage Golconda diamond up for auction at Sotheby's". The Times of India.
  10. Prasad, History of the Andhras 1988, p. 172.
  11. Sardar, Golconda through Time 2007, p. 20.
  12. Sardar, Golconda through Time (2007, pp. 19–41)
  13. Nayeem, M.A (28 May 2002). "Hyderabad through the ages". The Hindu.
  14. Matsuo, Ara (22 November 2005). "Golconda". University of Tokyo.
  15. Aleem, Shamim; Aleem, M. Aabdul, eds. (1984). Developments in administration under H.E.H. the Nizam VII. Osmania University Press. p. 243.
  16. Bansal, Sunita Pant (2005). Encyclopedia of India. Smriti Books. p. 61. ISBN 978-81-87967-71-2.
  17. Richards, J. F. (1975). "The Hyderabad Karnatik, 1687–1707". Modern Asian Studies. Cambridge University Press. 9 (2): 241–260. doi:10.1017/S0026749X00004996.
  18. "Is Hyderabad zoo being shifted?". The Times of India. 4 December 2010.
  19. "Nehru Zoological Park Hyderabad | Zoo Hyderabad | Hyderabad Zoo". meramaal.com.
  20. "chimpanzee at Nehru Zoological Park".
  21. "Hyderabad zoo's 'adopt an animal' scheme finds takers".
  22. "To boost captive breeding, Telangana wants 10 vultures from Maharashtra".
  23. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.1028-1030
  24. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.1030
  25. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.663
  26. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.333