Nabhikapura

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Nabhikapura (नाभिकपुर) was an ancient historical place supposed to be located in Uttarakuru.

Origin

Variants

History

नाभिकपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...नाभिकपुर (AS, p.493) एक ऐतिहासिक स्थान था। डॉक्टर वुलर के अनुसार ब्रह्मवैवर्त पुराण में नाभिकपुर नामक स्थान को उत्तरकुरु में स्थित बताया गया है। कुछ विद्वानों के मत में नाभक और 'नाभिकपुर' एक ही हैं, किन्तु यह अभिज्ञान संदिग्ध प्रतीत होता है।

नाभक

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... नाभक (AS, p.492) शिलाभिलेख 13 में मौर्य - सम्राट अशोक ने नाभक के 'नाभपंतियों' का उल्लेख किया है। संभवत: नाभक: चीनी यात्री फाह्यान द्वारा उल्लिखित 'ना-पेई किया' नाम का स्थान है जो उसके समय में कपिलवस्तु (नेपाल की तराई) से 10 मील दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित 'क्रकुच्छंद' बुद्ध के जन्म-स्थान के रूप में प्रख्यात था। (दे. कपिलवस्तु)

External links

References