Nagchoon

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Khandwa & Burhanpur district

Nagchoon (नागचून) is a village in Khandwa tehsil in Khandwa district in Madhya Pradesh.

Variants

Location

Origin

Author's Visit

Author (Laxman Burdak) visited Nagchoon Pond on 30.06.1996. I share few images here. A lot of development has taken place here since then, making it a beautiful picnic spot.

History

Jat Gotras Namesake

नागचून तालाब

नागचून तालाब: नागचून गांव में बना तालाब यहां का जाना-माना पिकनिक स्थल है। तालाब खंडवा से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। यह बान्ध खण्डवा की सिचाईं का प्रमुख स्रोत है। इसके चारों ओर की हरियाली तालाब को और आकर्षक बना देती है।

खंडवा का नागचून तालाब वैसे तो यह एक बाँध है लेकिन इसके पास में ही नागचून पार्क है जहां पर हम अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ पिकनिक मना सकते हैं।

नागचून तालाब निर्माण – खंडवा जिले में पानी सप्लाई के लिए नागचून तालाब का निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था। सबसे पहले नागचून तालाब से पानी लाल चौकी पर स्थित फिल्टर प्लांट में आता है एवं यहां से फिल्टर होकर शहर के विभिन्न वार्डों में सप्लाई किया जाता है। अब नर्मदा जल योजना से शहर में पानी की पूर्ति होने से अब आपातकालीन स्थिति में ही नागचून तालाब का पानी लिया जाता है।

नागचून पार्क – पर्यटकों के लिए पुराने नागचून तालाब का रंग-रूप बदलकर इसे नए रंग में सवारा गया है। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए पूरे नागचून क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित किया है। इस पार्क में कई तरह के फूल और पौधे लगाए गए हैं। जो कि पर्यटन के हिसाब से काफी मन को मोहने वाले हैं। जगह के आसपास घना वृक्षारोपण इसे और अधिक सुंदर बनाता है। नागचून तालाब को अटल सरोवर नाम दिया गया है।

नागचून पार्क की विशेषता – नागचून पार्क पिकनिक मनाने के लिए काफी अच्छी जगह है। यहां पर जो पार्क बना हुआ है वह बहुत ही बड़े क्षेत्र में बना हुआ है। यहां पर बच्चों के लिए भी खेलने के लिए उचित साधन है जैसे टॉय ट्रेन, झूले आदि। इसके अलावा भी बहुत सारे खेल खिलौने बच्चों के लिए हैं। यहां पर पानी का फव्वारा लगा हुआ है जो कि देखने में काफी खूबसूरत लगता है। साथ ही यदि आप नागचून तालाब में इंजॉय करना चाहते हैं तो यहां पर आपको हनुमंतिया टापू जैसी पानी में चलने वाली बोट, जेचकि मिल जाएगी जिससे आप पानी में इंजॉय कर सकते हैं।

Source - https://khandwacity.com/nagchoon-dam-khandwa/

Population

Notable persons

Gallery

External links


References