Nandsam

From Jatland Wiki
(Redirected from Nandasama)
Author: Laxman Burdak IFS (R)

Nandsam (नंदसम) is an ancient Jain Tirtha in Mewar region of Rajasthan.

Variants

History

नंदसम

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...नंदसम राजस्थान में स्थित एक प्राचीन जैन तीर्थ है, जिसका उल्लेख जैनों के 'तीर्थमाला चैत्यवंदन' में इस प्रकाह हुआ है- 'वंदे नंदसमे समीधवलके मज्जदि मुंडस्थले'।

एक अन्य उल्लेख से सूचित होता है कि नंदसम तीर्थ मेवाड़ में स्थित था। नंदसम में सगडाल नामक मंत्री का बनवाया हुआ जैन देवालय भी था-'मेवाड़ देस गामे...नंदिसमनामे संगडालमंतिकारिय जिन भवने'[2]

External links

References

  1. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.470
  2. ऐंशेट जैन हिम्स, पृष्ठ 60.