Narayanpur Sehore

From Jatland Wiki

Narayanpur (नारायणपुर) is a village in Budni Tehsil in Sehore district of Madhya Pradesh.

Location

ये नर्मदा नदी के समतल इलाके में बसा हुआ एक अच्छा गांव है । ये जिला मुख्यालय सिहोर से पूर्व की ओर 115 किमी तथा उप जिला मुख्यालय बुधनी से 23किमी तथा राज्य की राजधानी भोपाल से 83 किमी की दूरी पर अवस्थित है ।इसके आस-पास जैत, नांदेर, खेड़ी सिलगेना, सरदार नगर मच्छवाई गांव है । यह गांव सीहोर जिले की सीमा पर बसा हुआ गांव है । नर्मदा नदी के उस पार पश्चिम में होशंगाबाद शहर है ।

Origin

धोरेलिया जाट नरसिंहपुर से एक गुट मैं आए और नारायणपुर को बसाया।

The founder

History

Jat gotras

Population

182 परिवार । जनसंख्या 831जिसमें 424 पुरुष और 407 महिलाएं हैं । (वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार)

Notable persons

  • प्रताप सिंह जाट- इन्होंने अपने गांव के कई जनहितैषी कार्य करवाए हैं । ये 20 वर्षो तक गांव के सरपंच रह चुके है और अभी भी है ।
  • रोशन सिंह ठेकेदार

External links

Source

References


Back to Jat Villages