Narendra Singh Jakhar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Narendra Singh Jakhar

Narendra Singh Jakhar (Sepoy) (17.09.1978 - 09.07.1999) is a Martyrs of Kargil war from Haryana. He was From village Mehuwala in Fatehabad district of Haryana. He became Martyr on 09 July 1999 during Operation Vijay in Kargil War. Unit-08 Jat Regiment.

सिपाही नरेन्द्र सिंह जाखड़ का जीवन परिचय

सिपाही नरेन्द्र सिंह जाखड़

17-09-1978 - 09-07-1999

यूनिट - 8 जाट रेजिमेंट

पॉइंट 5301 की लड़ाई

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

सिपाही नरेन्द्र सिंह का जन्म 17 सितम्बर 1978 को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां ब्लॉक के मेहूवाला गांव में पूर्व बीएसएफ कर्मी श्री जय सिंह जाखड़ एवं श्रीमती रेशमा देवी के परिवार में हुआ था।

नरेन्द्र सिंह के दादा व पिता सैन्य सेवाओं में होने से बचपन से ही वह सेना से बहुत प्रभावित थे। नरेन्द्र की प्रारंभिक शिक्षा मध्यप्रदेश के टेकनपुर कैंट में व उसके बाद फतेहाबाद के एक निजी स्कूल में हुई। नरेन्द्र सिंह हर प्रकार के नशे के विरोधी थे। वॉलीवाल और क्रिकेट के खेलों में उनकी विशेष रूचि थी। वर्ष 1996 में वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। अप्रैल 1999 के लगभग नरेन्द्र सिंह दो माह की छुट्टी पर गांव आए तो परिजनों ने राजस्थान की लड़की से उनकी सगाई भी कर दी थी।

ऑपरेशन विजय में 08/09 जुलाई 1999 की रात 8 जाट बटालियन को मश्कोह घाटी के पॉइंट 5301 से घुसपैठियों को खदेड़ने का TASK दिया गया। सिपाही नरेन्द्र सिंह अपनी टुकड़ी के साथ हजारों फीट ऊंचे उबड़खाबड़ पहाड़ी भूभाग पर दुश्मन के तोपखाने की भारी गोलाबारी व अन्य बाधाओं को पार कर घुसपैठियों को खदेड़ते हुए रात के समय मश्कोह घाटी के पॉइंट 5301 पर पहुंच गए तथा घुसपैठियों को खदेड़ कर वहां कब्जा कर लिया। रात के समय वहां काफी अंधेरा होने के कारण दुश्मनों ने जबाबी हमला किया। इस हमले में सिपाही नरेन्द्र सिंह को सिर व जांघ में गोली लगी। वह निष्प्राण होने तक फायर करते रहे और वीरगति को प्राप्त हुए।

सिपाही नरेन्द्र सिंह जाखड़ के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

चित्र गैलरी

संदर्भ


Back to The Martyrs