Nayagaon Dhondpur
Nayagaon Dhondpur (नयागांव ढोंडपुर) is a village in Badoda tahsil of Sheopur district in Madhya Pradesh.
Location
आसपास के गांव - सेमल्दाहवेली ,बीरमपुरा ,रामपुराडांग ,फतेहपुर ,राडेप ,लात ,शाहपुरा ,लाडपुरा ,बंधाली ,केलोर आबदा ।
Jat Gotras
History
श्यौपुर जिले के गांव नयाँगाव ढोंडपुर में सम्पन्न जमींदार रहते श्री काशीराम पटेल. वह बडे ही धार्मिक ओर शिव भक्त थे. उनका गाँव नयाँगाव ढोडपुर सीप नदी के किनारे बसा हुआ है. जाट समाज के श्री काशीराम पटेल व्दारा गांव फतेपुर 140 बर्ष पूर्व ग्वालियर राज्य महाराज श्री मत जियाजीराव सिधिंया के सहयोग से बनाये जो आज भी सही अवस्था में मौजूद है. इसके निर्माण शेष राशि खजाने मे जमा करनेपर ईमानदारी के खिताब से नमाजा गया और ईनाम में आलीशान भवन बनाया.
फतेपुर और जानपुरा में स्टॉप डेम निर्माण: उनहोंने पानी की समस्या के लिये ग्वालियर के महाराज जीवाजीराव प्रथम से रखी तो सीपनदी पर ग्राम फतेपुर ओर जानपुरा के पास श्री काशीराम पटेल ने दो स्टाप डेम बनाये. ग्वालियर स्टेट खजाने से जो राशि बची शेष राशि स्टेट खजाने में वापसी करदी. जब यह जानकारी जीवाजीराव सिंधिया महाराज को लगी तो उनको बुलाया. महाराज ग्वालियर ने जाट जमींदार श्री काशीराम पटेल को ईमानदारी के खिताब से सम्मानित किया और महाराज ग्वालियर ने श्री काशीराम पटेल के लिये आलीशान भवन किला ग्वालियर राज्य के रुपये से बनाया जो गावं-गांव में आज भी चर्चा की जाती है. ये स्टॉप डेम आज भी बहुत उपयोगी हैं. इनसे ग्रामीणों और मवेशियों के लिए पीने का पानी मिलता है और सिंचाई भी की जाती है. इनसे जमीन के पानी का लेवल काफी ऊपर आ गया है.
शिव मन्दिर: श्योपुर जिले के ग्राम नयागांव मे ऐतिहासिक शिव मन्दिर जो आस्था एव सुन्दर पर्यटन स्थल भी है उक्त मन्दिर घाट बगीचा का निर्माण 150 बर्ष पूर्व सिधिया स्टेट के जाट जमीदार श्री काशीराम पटेल ने करवाया. वह बडे धार्मिक ओर विकास पुरुष थे. श्री काशीराम पटेल बडे शिव भक्त थे. चारों धाम की पैदल यात्रा के बाद गँगोत्री का जल लेकर तमिलनाडू के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रामेश्वरम् गये. रामेश्वरम् से ही शंकर भगवान की प्रतिमा को सिरपर रखकर पैदल नयागांव करीब छ: माह में लाये. नयागांव में शिव मन्दिर बनवाया, सुन्दर आम का बगीचा लगाया और शिव प्रतिमा स्थापित की. सीप नदी के तट पर होने से महिला-पुरुष स्नान घाट बनवाये. उक्त मन्दिर का जीर्णोद्वार विधायक श्री रामनिवास रावत एवं म.प्र कांग्रेस सचिव चौधरी गिरिराज सिंह की पहल पर म.प्र शासन ने पाँच लाख रुपये से करवाया.
काशीराम पटेल स्मृति रोड : जाट जमीदार श्री काशीराम पटेल की याद में उनकी छत्री का निर्माण कराया. इस छतरी का जीर्णोद्धार एवं मन्दिर खेत में होकर रास्ते की जगह जो सी.सी. रोड काशीराम पटेल के वंशज श्री हीरालाल जी पटेल ने करवाया और मन्दिर प्रांगण में लाल पत्थर से फरसीकरण पूर्व सरपंच श्री मागीलाल जी जाट ने अपने पिता श्री हीरालालजी की स्मृति में एक लाख की लागत से बर्ष 2020 में करवाया. जनपद-पंचायत ने मन्दिर तक सी.सी. रोड और उस रोड का नाम जाट जमीदार काशीराम पटेल स्मृति रोड ग्राम पँचायत नयागांव ब्दारा कर दिया गया.
श्री काशीराम पटेल गोत्र बेनीवाल की समाधि: 126 बर्ष पूर्व शरीर त्याग दिया उनके गोत्र बेनीवाल परिवार सात आठ परिवार आज भी नयागांव में निवास करते हैं. ग्राम पँचायत नयागांव ने मुख्य रोड से उपरोक्त शिवमन्दिर तक 8 लाख की लागत से सी.सी. रोड बनाया. रोड के लिये निजी जमीन से रोड बनवाने बदले श्री माँगीलाल जी ने माँग रखी कि रोड का नाम हमारे पूर्वज स्वर्गीय चौधरी काशीराम पटेल के नाम हो. ग्राम पँचायत से रोड का नाम करण किया
चित्र गैलरी
श्री काशीराम पटेल नयागांव ढोंडर जिला श्योपुर में,उनका मकान, छत्री, उनके द्वारा बनाए गए बांध से संबंधित चित्र नीचे दिये गए हैं.
Notable Persons
- Mangi Lal Beniwal - Sarpanch, Nayagoan, Shyopur[1]
- Kashi Ram Patel (Beniwal) जमींदार श्री काशीराम पटेल
External links
References
- ↑ Jat-Veer Smarika, Gwalior, 1987-88,p.126,s.n.162
Back to Jat Villages