Nidhivana

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Nidhivana (निधिवन) is name of a forest located in Vrindavan town of Mathura district in Uttar Pradesh.

Origin

Variants

  • Nidhivana निधिवन = Nidhuvana निधुवन, वृंदावन, जिला मथुरा, उ.प्र., (AS, p.500)

History

निधिवन = निधुवन

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...निधिवन (AS, p.500) वृंदावन का एक प्रसिद्ध स्थान जो श्रीकृष्ण की महारासस्थली माना जाता है. स्वामी हरिदास इसी वन में कुटी बनाकर रहते थे. हरिदास का जन्म 1512 ई. के लगभग हुआ था. इनका समाधि-मंदिर इसी घने कुंज के अंदर बना है. कहा जाता है कि वृंदावन के बिहारी जी के प्रसिद्ध मंदिर की मूर्ति हरिदास को निधिवन से ही प्राप्त हुई थी. किवदंती है कि हरिदास तानसेन के संगीत गुरु थे और मुगल सम्राट अकबर ने तानसेन के साथ छद्मवेश में इस संत के दर्शन निधिवन में ही किए थे.

External links

References