Norang Desar

Norang Desar (नौरंगदेसर) is a town in tahsil and district Bikaner in Rajasthan.
Founders
Location
Village code of Norang Desar village is 069116. Norang Desar village is located in Bikaner Tehsil of Bikaner district in Rajasthan, India. It is situated 26km away from Bikaner. As per 2009 stats, Norangdesar is the gram panchayat of Norang Desar village.[1]
Jat Gotras
History
नौरंगदेसर गांव का एतिहासिक स्थल
मेरा गांव नौरंगदेसर, हमारे पुरखों, कूकणा गौत्र के जाटों द्वारा बीकानेर से तैंतीस साल पहले बसाया गया था। कालांतर में हमारे एक पुरखे हरोजी दादा त्यागी व समर्पित पुरुष हुए। इस कारण से वे हम कूकणाओं के पूज्य हैं तथा हमारे गांव के ग्राम देवता के रूप में विख्यात है।
हरोजी मेरे गांव से लगभग तीन किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में धूणी रमा कर रहते थे जहां आज उनकी समाधि है। समाधि से करीब साढ़े तीन सौ मीटर पहले एक तलाई है जो कुछ वर्ष पूर्व तक गांव बसाने वाले पुरखों की आन (इसका विस्तृत वर्णन फिर कभी) का अनुसरण करते हुए कच्ची ही थी लेकिन बदलते समय के साथ गांव वालों की बदली मानसिकता के कारण अब पक्की कर दी गई है हालांकि उसकी चोभ (तल का केंद्रीय भाग) आज भी कच्चा ही रखा हुआ है। आज सुबह अपने तीन भाइयों के साथ पुनः वहां जाने का अवसर मिला। उस यात्रा के कुछ छायाचित्र शेयर कर रहा हूं जो उस ऐतिहासिक स्थल के आज भी संरक्षित रेगिस्तानी स्वरूप को दर्शा रहे हैं।
Facebook Post of Rameshwar Lal Choudhary, 22.9.2021
Notable persons
External links
References
Back to Jat Villages