Nripendra Kumar Dhoreliya

From Jatland Wiki
श्री एन के धोरेलिया , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,मप्र ,(सेवा निवृत) तत्तकालीन मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह से राष्ट्रपति मेडल प्राप्त करते हुए ।

Nripendra Kumar Dhoreliya (born:16.01.1941) is IPS from Madhya Pradesh. He Retired in 2001 as Additional Director General of Police. He is originally from village Khurpa (खुरपा) in Narsinghpur tahsil and district of Madhya Pradesh.

Introduction

Shri N K Dhoreliya has been blessed with one son named Abhishek Singh. His progeny Abhishek Dhoreliya was the 1st admit to Indian Institute of Technology from the district Narsinghpur. After completing his engineering from IIT Kharagpur, Abhishek got further education from Faculty of Management Studies (FMS), New Delhi and from London Business School, London (UK). Abhishek has over 20+ years of global work experience after having worked in London, Sydney, Dubai & New Delhi. After having worked in Investment Banking and Strategy Consulting Abhishek is currently Founder & CEO to his own medium sized enterprise leading in the space of Digital Media & Internet.

जीवन परिचय: श्री नृपेन्द्र सिंह धोरेलिया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व श्री रोशन सिंह धोरेलिया और श्रीमती माया देवी धोरेलिया के घर दिनांक 16.01.1941 को नृपेन्द्र सिंह धोरेलिया का जन्म हुआ था ।

शिक्षा: आपकी शिक्षा नरसिंहपुर और जबलपुर शहर तथा दिल्ली में सम्पन्न‌ हुई। आप एम ए , एल एल बी तक शिक्षित हैं।

शिक्षा उपरांत आपका चयन डी एस पी पद पर हुआ । पदोन्नतियां प्राप्त करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद तक पहुंचे । अपने सेवाकाल में आप सीएसपी इंदौर, भोपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भिलाई, एस पी देवास, सरगुजा , उप पुलिस महानिरीक्षक, सागर, बिलासपुर, पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर और मुख्यमंत्री के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे । इन्हें अपने सेवाकाल में दो बार राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त हुआ ।

आप वर्ष 2001 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए । सेवा निवृत्ति के पश्चात आपने चारों धामों की तीर्थयात्रा की । आपने नर्मदा परिक्रमा भी की ।

वर्तमान में आप अपने गांव खुरपा जिला नरसिंहपुर में कृषि कार्यों में व्यस्त हैं । जगतगुरु स्वरूपानंद महाराज के आप विशेष कृपा प्राप्त हैं ।

External links

Gallery

Back to The Administrators