Padam Singh Albela

From Jatland Wiki
Padam Singh Albela

Padam Singh Albela (born 30.01.1940) is a poet from Padu village in Hathras tahsil and district of Uttar Pradesh.

कवि पदम सिंह अलबेला

कवि पदम सिंह अलबेला (जन्म 30 जनवरी 1940) पलावत (9412173082) देश स्तरीय कवि, यू ट्यूब पर कार्यक्रम, गुड नाईट इंडिया सोनी सब टीवी कार्यक्रम । कवि पदम अलबेला उम्र में बुजुर्ग दिखते हैं पर काव्य से वह किसी जवान को भी मात दे देते हैं। वह अपने विवाहित जीवन में होने वाली नोंकझोंक को भी अपनी कविता में लाने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी कविताओं में हास्य के साथ एक संदेश भी रहता है हमेशा।

पदम सिंह अलबेला गोत्र पलावत, गांव पदू निकट कोटा, शिक्षा इंटरमीडिएट। आप बचपन से ही कवि हैं। हास्य व्यंग के मामले में सिद्धहस्त हैं। आपने पुस्तक रखने की बजाय अपनी रचनाओं के वीडियो जारी किए हैं जो पदम सिंह अलबेला के नाम से हैं। आपके कई वीडियो इतने प्रसिद्ध हुए हैं कि उनके करोड़ों देखने और सुनने वाले हैं। कवि सम्मेलनों में वह पूरे देश में बुलाए जाते हैं। टीवी चैनल सब टीवी के गुड नाइट इंडिया कार्यक्रम में बहुत जल्दी दिखाई देंगे - उसकी रिकॉर्डिंग हो चुकी है।

परिवार - पिताजी का नाम श्री राम प्रसाद सिंह जी और मां का नाम श्रीमती हुक्म कौर । आप चार भाई तीन बहिनें हैं। आपकी संतान चार बेटे और दो बेटियां हैं । चार नाती और दो पंती (लड़का, लड़की) भी हैं ।

ये भारत के जाट हैं

एक जाट और एक ठाकुर में बातचीत हो रही थी, ठाकुर बोला, हम वो ठाकुर हैं - जो अपनी बात पे जान दे देते है । जाट ने मुस्कराकर कहा – भैया हम तो वो जाट हैं, जो बिना बात ही जान दे देते हैं ।

‘ये भारत के जाट हैं’

कैसा गर्वीला, कभी हद से हटीला -

कभी सख्त कभी ढीला, कभी सुन्दर सपाट है,

भोला भाला प्रानी, करे खेती और किसानी,

ये स्वभाव से मधुर – ओ स्वरूप से विराट है ।

थोड़े से अतीत के झरोखे में तो झांकियेगा,

भोगा इस रणबांकुरे – ने – राजपाट है,

निज आन और बान से जिया - जो सदां

ऐसा शक्तिमान मेरे भारत का जाट है ।

कवि पदम सिंह अलबेला (9412173082)

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Authors