Palasgaon Jat
Palasgaon Jat (पालसगांव जाट) village is in tahsil Sindewahi in District Chandrapur of Maharashtra.
Jat Gotras
History
Location
पालसगांव जाट उप जिला मुख्यालय सिंदेवाही से 16 किलोमीटर और जिला मुख्यालय चंद्रपुर से 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यह ग्राम पंचायत गांव है । इसके अंतर्गत ग्राम येरगांव और पालसगांव जाट आते हैं । इसके आसपास के गांव हैं- कलम गांव गांवगन्ना, कुकुडथेटी, मोहाबोडी, चक कुकाथेटी, पनगढ़ी, येरगांव , डोंगरगांव सालोडकर , चारगांव बडगे, भेंडोला
Population
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव की कुल जनसंख्या 4427 है जिसमें 1990 पुरुष और 2237 महिलाएं हैं यहां पर कुल 1088 के लगभग मकान है ।
Notable persons
- श्रीमती निर्मला गणेश सिंह लेगा
- श्रीमती सविता गोविंद सिंह लेघा
External links
Source
- Santosh Kumar Thakur (Khenwar)mob.9826546968
References
Back to Jat Villages