Panchkosi

From Jatland Wiki
Location of Panchkosi (Abohar), Fazilka

Panchkosi (पंचकोसी) is a village of Abohar tahsil in Firozpur district in Punjab.

Variants of name

Location

Origin

Jat Gotras

History

पंचकोशी के सरदार

चौधरी राजारामजी जैलदार (बैठे हुये बांयें) चौधरी चुन्नीलालजी जाखड़ (बैठे हुये दाँयें)

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....पंचकोशी के सरदार - [ p.163]: यद्यपि पंचकोशी गांव जिला फिरोजपुर में है किंतु इस जिले के जाटों की भाषा पंजाबी से नहीं मिलती और उनकी सेवा का क्षेत्र भी अधिकतर बीकानेर राज्य ही रहा है। संगरिया जाट स्कूल को उन्नत बनाने में चौटाला के लोगों की भांति ही उनका हाथ रहा है। पंचकोशी में कई जाट घराने प्रमुख हैं उनमें जाखड़, पूनिया और कजला गोत्रों के तीन घराने और भी प्रसिद्ध हैं।

पंचकोशी के जाखड़ों में चौधरी चुन्नीलाल जी जाखड़ अत्यंत उदार और दिलदार आदमी हैं। आपके ही कुटुंबी भाई चौधरी राजारामजी जैलदार थे। वे अपने सीधेपन के लिए प्रसिद्ध थे। चौधरी चुन्नीलाल जी जाखड़ ने संगरिया जाट स्कूल को कई हजार रुपया दान में दिए।


[ p.164]:अबोहर के साहित्य सदन में उन्होंने काफी रुपया लगाया है। सबसे बड़ी देन देहाती जनता के लिए आपके उद्योगपाल कन्या विद्यालय की है। यह विद्यालय आपने अपने प्रिय कुंवर उद्योगपाल सिंह की स्मृति को ताजा रखने के लिए सन् 1942 में स्थापित किया है। इसके लिए आप ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया है।

आप एक शिक्षित और प्रभावशाली जाट सरदार हैं। दूर-दूर तक आपका मान और ख्याति हैं। आप आर्य समाजी ख्याल के सज्जन हैं। जिले के बड़े बड़े धनिकों में आप की गिनती है। स्वभाव मीठा और वृत्ति मिलनसार है।

पंचकोशी के पूनियों में चौधरी मोहरूराम जी तगड़े धनी आदमियों में से हैं। आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं किंतु व्यापार में आप की खूब चलती है। आप लाखों रुपए कमाते हैं और अबोहर मंडी में आपका कारोबार है। वहां एक विशाल और भव्य मकान भी आपका है। पंचकोशी मैं भी पूरा ठाट है। आपने जाट स्कूल संगरिया को कई बार बड़ी-बड़ी रकमे दी हैं। आरंभ में आप अधिक से अधिक रकम इस विद्यालय को देते थे। स्वामी केशवानन्द जी में आपकी दृढ़ भक्ति है। और चौधरी छोटूराम जी के उनके अंत समय तक भक्त रहे। चौधरी छोटूराम जी जब अबोहर पधारे तो आपके ही अतिथि रहे।

पंचकोशी के दूसरे पूनियों में चौधरी घेरूराम जी, चौधरी लेखराम जी, और चौधरी जगन्नाथ जी के नाम उल्लेखनीय हैं। इन लोगों ने भी संगरिया विद्यालय की भरसक सहायता की।

यहां पर बद्रीराम जी नंबरदार और मेघाराम जी झझड़िया भी शिक्षा प्रेमी और संगरिया विद्यालय के सेवकों में से रहे हैं।

चौधरी खयाली राम जी काजला इस गाँव के तीसरे आदमी हैं जो सार्वजनिक हलचलों में दिलचस्पी लेते हैं। आप अबोहर


[ p.165]:के चलता पुस्तकालय के मेंबर हैं। और दीपक अखबार के प्रेमी हैं। संगरिया जाट स्कूल की आपने सदैव तन मन धन से सेवा की है। आप समझदार और विचारवान आदमी हैं।

Gallery

Population

Notable Persons

  • Balram Jakhar (b. Aug 23, 1923 - d. February 3, 2016) - It is the birth place of Dr Balram Jakhar (b. Aug 23, 1923), who is a well known Parliamentarian and Governor of Madhya Pradesh. He was born in Jakhar Jat family of Panchkosi village of Firozpur district in Punjab. His father's name is Chaudhari Rajaram Jakhar and mother's name is Patodevi Jakhar.
  • चौ. आदलाल जाखड़ पुत्र चौ. श्यौलाल पंजकोसी जिला फिरोजपुर
  • चौ. अणतराम जाखड़ पुत्र श्यौलाल पंजकोसी जिला फिरोजपुर
  • चौ. आदराम खैरवा पुत्र चौ. गोपीराम पंजकोसी अबोहर
  • चौ. भादरराम पूनियां पुत्र चौ. जयमलराम, पंजकोसी[8]
  • चौ. बीरबल जी खैरवा पुत्र चौ. लक्षमण राम पंजकोसी[9]
  • चौ. बीरबल राम काजला पुत्र चौ. नोपाराम, पंजकोसी [10]
  • चौ. भागीरथ स्याग पुत्र चौ. मामराज ग्रा.पो. पंजकोसी त. अबोहर [11]
  • चौ. बलराम खैरवा पुत्र चौ. किषनाराम पंजकोसी अबोहर [12]

External Links

References


Back to Jat Villages