Pichiyak
Pichiyak (पिचियाक) is a town in Bilada tahsil of Jodhpur district in Rajasthan.
Location
The village is situated 4km away from Bilada town and 77km away from Jodhpur.
Jat Gotras
Population
5438 persons (2011 Census)
History
लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि पर मत्था टेकने के लिए पिचियाक कस्बे से रामदेवरा के लिए पैदल जत्था 1 सितंबर २००१० को रवाना होता है । मल्लाराम पूनिया ने बताया कि बुधवार को सुबह पांच बजे कस्बे के गजानंद मंदिर से पैदल जत्था रवाना होगा जो 6 सितंबर को शाम तक रामदेवरा पहुंचेगा। जत्थे को सरपंच माडी देवी सीरवी एवं उप सरपंच जालमसिंह चांपावत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।[1]
पिचियाक में वन विभाग की नर्सरी है जहां नरेगा के तहत पौधे तैयार किए गए। राज्य सरकार ने गत वर्ष प्रारंभ किए हरित राजस्थान अभियान के तहत वन विभाग ने पौधरोपण की व्यापक तैयारियां की हैं।
पिचियाक बांध में पानी आने से पीपाड शहर तथा बिलाडा के आस पास नलकूपों का जल स्तर बढा है।
Notable persons
- हनुमानराम पंवार - RAS में 58 वीं रेंक| पिचियाक (बिलाड़ा) निवासी सीरवी हनुमानराम पंवार ने इसबार RAS की सफलता में परचम लेहराया 27 वर्षीय श्री हनुमानराम जी पंवार ने RAS में 58 वीं (सामान्य) व 26 वीं (OBC) रेंक प्राप्त की हैं. श्री बुधाराम जी ( अध्यापक ) के सुपुत्र श्री हनुमानराम जी ने यह सफलता दूसरी कोशिश में प्राप्त की है पहली बार आप ने 2005 की प्रतियोगीता परिक्षा में अपना भाग्य आजमाया था. मोब - 09252065018
- मल्लाराम पूनिया
External Links
References
Back to Jat Villages