Pipra
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Pipra (पिपरा) is a small Village in Palasi Block in Araria District of Bihar State, India.
Location
Pipra comes under Pipra Panchayath. It belongs to Purnia Division . It is located 19 KM towards East from District head quarters Araria. 300 KM from State capital Patna. Pipra Pin code is 854329 and postal head office is Jokihat . Pipra is surrounded by Jokihat Block towards South , Araria Block towards west , Terhagachh Block towards North , Sikty Block towards North . Araria , Bahadurganj , Kishanganj , Forbesganj are the near by Cities to Pipra.[1]
Variants
History
पिपरा, बिहार
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ..पिपरा (AS, p.558) भारत के बिहार राज्य के अन्तर्गत पुर्णिया मण्डल के अररिया जिले का एक गाँव है। समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेल-मार्ग के पिपरा नमक स्टेशन के निकट एक प्राचीन किले के खंडहर हैं जिसके भीतर सीताकुंड नामक एक तालाब है तथा [p.559]: रामायण के पात्रों से संबंधित कई मंदिर हैं. पिपरा से 4 मील पर सागर नामक ग्राम के पास एक ढूह है जिसे सागरगढ़ कहते हैं. यही एक सुंदर ताल है जिसे बुद्ध पोखर कहते हैं इसका संबंध किसी बौद्ध कथा से है.