Piru Ram Potalia

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R)

Piru Ram Potalia (born:1905) (चौधरी पीरूराम पोटलिया), from Jodhpur, was a Social worker in Jodhpur, Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी पीरुराम पोटलिया -[पृ.182]: यह सज्जन आजकल युवा अवस्था में है। इनका जन्म माघ सुदी 7 संवत 1961 में हुआ। लगभग 40 से 42 साल की आयु है। आपके पिताजी का नाम मूलाराम जी है। पिता पुत्र दोनों ही स्वभाव के बड़े शील और सच्चे हैं। चौधरी पीरू राम जी अपने खानदान के बच्चों को पढ़ाने में बड़ा परिश्रम करते हैं। इनके और इनके भाई के जो बच्चे हैं वे आजकल पढ़ाई कर रहे हैं।

जातीय कामों में जो भाग लेने की आपको लग्न है वह सराहनीय है। नौकरी करने के बाद जो समय पर मिलता है वह जातीय कामों में लगाते हैं। समय समय पर छुट्टी लेकर बाहर भी जाते हैं। चंदा इकट्ठा करते हैं और बाहर जलसों में खाने पीने के प्रबंध में खूब मदद करते हैं।

आप शुरू से ही जोधपुर शहर में रहते हैं। इस सज्जन की जितनी भी तारीफ की जाए थोड़ी है क्योंकि आप सहनशील स्वभाव के हैं। सच्चे, ईमानदार और परिश्रमी है। कभी किसी से लड़ाई करना जानते ही नहीं।


[पृ.183]: हमेशा अपना समय जाति सुधारन में गरीब से गरीब जाति भाई के घर पर पहुंचकर व्यतीत करते हैं। इनका रहन सहन सादा है। वे बीड़ी तंबाकू भी नहीं पीते हैं।

बाहरी कड़ियाँ

पिक्चर गैलरी

संदर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.182-183
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.182-183

Back to Jat Jan Sewak