Prahladapur

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ghazipur district map

Prahladpur (प्रह्लादपुर) is a Village in Mohammadabad Block in Ghazipur District of Uttar Pradesh State, India.

Location

It belongs to Varanasi Division . It is located 20 KM towards East from District head quarters Ghazipur. 360 KM from State capital Lucknow. Prahladpur is surrounded by Varachakwar Block towards East , Kasimabad Block towards North , Bhanwarkol Block towards East , Revatipur Block towards South . Ghazipur , Rasra , Buxar , Zamania are the near by Cities to Prahladpur. This Place is in the border of the Ghazipur District and Buxar District. Buxar District Chausa is South towards this place . It is near to the Bihar State Border. [1]

Origin

Variants

  • Prahladapur प्रह्लादपुर, जिला गाजीपुर, उ.प्र., (AS, p.589)

History

प्रह्लादपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .....प्रह्लादपुर (AS, p.589) गाज़ीपुर ज़िला, उत्तर प्रदेश में स्थित है। इस स्थान से एक गुप्त कालीन प्रस्तर स्तम्भ प्राप्त हुआ था, जो 1853 ई. में बनारस भेज दिया गया और बाद में वहाँ संस्कृत कॉलेज के मैदान में स्थापित कर दिया गया। प्रह्लादपुर से प्राप्त स्तम्भ पर उत्कीर्ण अभिलेख का संबंध किसी राजा से है, जिसका नाम लेख के अंत में खंडित हो गया है। इतिहासकार फ़लीट के मतानुसार यह सम्भवत: शिशुपाल है, जिसका नाम श्लोक के तीसरे चरण में भी आया है। राजा को '[[Parthivanikapala||पार्थिवानीकपाल' कहा गया है। सम्भव है 'पार्थिव' से तात्पर्य पल्लव या पहलव से है, जैसा कि फ़लीट तथा ओल्डफ़ाउसन का मत है। लिपि के आधार पर लेख गुप्त काल के प्रथम चरण का जान पड़ता है।

External links

References