Preet

From Jatland Wiki
बेधङक का हवाई जहाज
लेखक
पृथ्वीसिंह बेधङक



करो आपस मे प्रीत


करो आपस मे प्रीत

आपस में लङने का अब तो जमाना गया बीत


जिस जाति ओर मुल्क में आपस में प्यार रहे

इस के साथ साथ अगर धार्मिक विचार रहे

फ़िर तो उसके पैरों नीचे सारा ही संसार रहे

अमरीका जापान रहे तिब्बत ओर तातार रहे

जर्मन ओर ईरान रहे काबुल ओर गन्धार रहे

आबो जमजम काबा रहे पेरिस का बाजार रहे

सारी दुनियाँ भर में उसके नाम का दरबार रहे


गावे जमाना गीत


जिस जाति ओर मुल्क में आपस में लङाई रहे

सारी दुनियाँ भर में उनका कोई ना सहाई रहे

सबसे पहले उनके घर में लक्ष्मीं की सफ़ाई रहे

चबूतरे पे उनकी बिछी अकेली ही चारपाई रहे

बात चीत कर ने वाला उस के पास नाई रहे

नाई के अलावा उसकी घर वाली लुगाई रहे


बाकी सब विपरीत


झाङू की ना एक सीक छ्टंकी धकेल सके

बनकर के बुहारी उन की धङे बगेल सके

सारी हिन्दुस्तान की जातियों को मेल सके

कोई मुल्क ताकत भारत की ना झेल सके

अकलमंद खिलाङी चौपङ मिल के खेल सके

मुर्खता में आके अगर इकली सार पेल सके


कभी ना होगी जीत


वेद के अनुकूल चलो आपस में मेल करो

वेद के विरोधियों को जमाने में फ़ेल करो

कहें पृथ्वीसिंह अपने मनों को दलेल करो


मत रहना भयभीत



Digital text (Wiki version) of the printed book prepared by - Vijay Singh विजय सिंह

Back to : बेधङक का हवाई जहाज


Back to : Prithvi Singh Bedharak