Preeti Malik

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Ms. Preeti Malik is from Sonipat district, Haryana.

She got rank-288 in Civil Services Examination 2016, result for which were announced in June 2017.

सोनीपत की बेटी और रोहतक की बहू प्रीति मलिक ने यूपीएससी में 265वां रैंक हासिल किया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता सहित अपने सास ससुर और अपने पति को दिया है.

यूपीएससी में 265 वा रैंक प्राप्त करने वाली प्रीति मलिक सोनीपत में फूड एंड सेफ्टी विभाग में असिसटेंट के पद पर ही तैनात हैं। प्रीति की शादी नवम्बर 2015 में रोहतक में हुई थी और उसके पति आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। प्रीति ने कहा यूपीएससी की परीक्षा में पास होना मेरे माता पिता की इच्छा थी। प्रीति ने बताया कि यूपीएससी पास करने में उसके सास ससुर और उनके पति ने पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पसंद आईएएस है लेकिन रैंक पीछे है और अगली बार वो और मेहनत करके आईएएस में ज्वाइन करेंगी। प्रीति मलिक के माता पिता सुमित्रा और सुरेश ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। हमारी बेटी ने आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है और ये इमानदारी से देश की सेवा करेगी।[1]

External Links

References


Back to The Excellent Kids/ Indian Administrative Service