Radoi
Radoi (रदोई) is a village in Mahawan Tehsil in Mathura district in Uttar Pradesh.
Location
Village - Radoi (रदोई)/ Nagla Radoi Burj (नगला रदोई बुर्ज), Block - Baldev, Tehsil - Mahawan, District - Mathura, Uttar Pradesh . Pincode - 281302 Post Office - Daghenta आसपास के गांव - बिसावर, दघेंटा, हसनपुर, भरतिया, झरौथा, बिरोना सरकंडा खेड़ा, जुगसाना, सलेमाबाद, सराय दाऊद, गोथा, मोहनपुर, अवेरनी, अरतौनी , नगला छत्ती, पिपरामई, गढ़ी गुमानी , तिल्हू , चाहत्तर । गांव बल्देव से 10 किमी तथा मथुरा से 30 किमी की दूरी पर स्थित है । गांव जिला मथुरा और जिला हाथरस के सीमा का गांव है । गांव रदोई ग्राम पंचायत मुख्यालय का गांव है जिसका उपगांव नगला रदोई बुर्ज है ।
History
Jat Gotras
Population
जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव की जनसंख्या 2454 है जिसमें 1344 पुरुष व 1110 महिला तथा 404 रिहायशी मकान हैं ।
Notable Persons
रदोई -
- बीरेंद्र सिंह , मुकेश चौधरी
(नगला रदोई बुर्ज) -
- जोखीराम जी, रामस्वरूप सिंह,
- जोखीराम जी के पुत्र खजानसिंह, सुखराम सिंह , खेमसिंह ।
- खजानसिंह के पुत्र गिरिराज सिंह , अतरसिंह
- खेमसिंह के पुत्र मोहनसिंह (सेवा निवृत्त सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस), सोहन सिंह, शिवसिंह (सेवा निवृत्त सूबेदार आर्मी) , *ध्रुव सिंह (सेवा निवृत्त आर्मी)।
- रामस्वरूप सिंह के पुत्र भीक्की सिंह के पुत्र राजन सिंह, ओउम प्रकाश सिंह , ओमवीर सिंह, हरवीर सिंह
External Links
References
Back to Jat Villages