Rajaona

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Arjuna receiving the boon from Shiva and later seeing Siva and Durga on Kailasa, bas-relief on pillar from Rajaona, Munger District, Bihar, (Indian Museum, Calcutta.) The Age of the Imperial Guptas, p.331
The Age of the Imperial Guptas, p.331

Rajaona (रजाओना) is a place of historical importance in Munger district (now in Banka district) of Bihar, India.

Origin

Variants

  • Rajaona रजाओना, बिहार, (AS, p.774)

History

रजाओना, बिहार

विजयेन्द्र कुमार माथुर [1] ने लेख किया है ...रजाओना (AS, p.774) बिहार स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। इस स्थान से पाटलीपुत्र की मूर्तिकला शैली के सुंदरतम उदाहरण प्राप्त हुए हैं, जिसमें खंडित स्तंभ प्रमुख है। यहाँ से प्राप्त खंडित स्तम्भ में निम्न भाग नितांत सादे तथा वर्गाकार हैं। मध्य में दोनों ओर बाहर निकले हुए प्रक्षेप हैं। निचले प्रक्षेप के ऊपर एक पट्टक है, जो उभरे हुए चौखटे के अन्दर अंकित है। इस पर कैलास पर भगीरथ द्वारा शिव की पूजा, गंगावतरण, अर्जुन का शिव से वरदान प्राप्त करने आदि दृश्यों का सुंदर अंकन है। प्रक्षेप से तनिक ऊपर अर्धवर्तुलों में कीर्तिमुख तथा सुपर्ण जैसे परंपरागत विषयों को उत्कीर्ण किया गया है। (दे.एज ऑव दि इम्पीरियल गुप्ताज, पृ. 192)

External links

References