Rajesh Kumari Chaudhary
"ब्रज धरा फाउंडेशन" की अध्यक्षा, श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी एक प्रसिद्ध समाज सेविका है। आप सामाजिक एवं राजनैतिक विचारक होने के साथ ही, उच्चकोटि की प्रेरक वक्ता (Motivational Speaker) भी हैं। आपने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर (एम.ए.) की उपाधि हासिल करने के उपरांत, राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय राजनैतिक एवं सामाजिक विषयो पर गहन अध्ययन किया है। आप भारतीय, राष्ट्रीय एवं राजनैतिक परिवेश में गहरी रूचि रखती हैं।
व्यक्तिगत जीवन एवं परिवार
श्रीमती राजेश कुमारी का जन्म और पालन-पोषण, गांव तलफरा (कुम्हेर के पास) के एक प्रतिष्ठित कुंतल, (खूंटेला) गोत्र के जाट परिवार में हुआ। श्री शिव राम सिंह जी और श्रीमती लक्ष्मी देवी जी के परिवार में आपके एक बहिन और दो भाई हैं। आपके एक भाई राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में सहा. आचार्य (Asst. Professor) तथा दूसरे भाई, चिकित्सा विभाग में जिला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आपके दादा जी स्व. श्री रामदयाल जी दीर्घकाल तक पंचायत समिति कुम्हेर (भरतपुर) के प्रधान रहे थे, जिन्हे आज भी भरतपुर जिले के स्पष्टवादी, निर्भीक एवं ईमानदार जननेता के रूप में याद किया जाता है। आपका ननिहाल पक्ष मथुरा जिले के बाजना (मांट) के पास गांव जटपुरा के नोहवार गोत्र के एक प्रतिष्ठित जाट परिवार में है। आपने अपनी प्राथमिक शिक्षा "ब्लू बर्ड स्कूल" अलीगढ़ में और माध्यमिक शिक्षा "विद्या पीठ, भुसावर" (भरतपुर) में अर्जित की है। आपने महारानी कॉलेज, जयपुर, से स्नातक (Graduation) और राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, से स्नातकोत्तर (Post-Graduation) की पढ़ाई पूरी की है।
श्रीमती राजेश कुमारी का विवाह सिकरवार गोत्र के एक प्रतिष्ठित जाट परिवार में, मथुरा जिले के बल्देव के पास सैदपुर (कासिमपुर) गाँव में हुआ। आपके पति श्री जितेन्द्र सिंह[1]), राजस्थान विधि सेवा (Rajasthan Legal Service) के वर्ष 1992 बैच के अधिकारी हैं एवं राजस्थान सरकार में संयुक्त विधि परामर्शी[2] (निदेशक विधि के समकक्ष) पद पर कार्यरत हैं। श्री सिंह, राजस्थान राज्य के विधि अधिकारीगण के संघटन "राजस्थान विधि सेवा परिषद्" के वर्ष 2017 से लगातार निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हैं। श्रीमती राजेश कुमारी एवं श्री जितेन्द्र सिंह के सुपुत्र दिव्येश सिकरवार ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.Tech.) की पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (CS) परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं।
आपके देवर (Brother-in-Law) श्री सुरेन्द्र सिंह[3], उत्तर प्रदेश कैडर के वर्ष 2005 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी हैं, जो कि वाराणसी, कानपुर, बरेली, मुज़फ्फरनगर सहित दस जिलों के जिलाधिकारी एवं मेरठ मंडल के आयुक्त (Divisional Commissioner) रह चुके हैं। वह वर्त्तमान में राष्ट्रीय राजधानी श्रेत्र, दिल्ली राज्य के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के सचिव[4] पद पर आसीन हैं।
सामाजिक जीवन
श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी का सामाजिक कार्यश्रेत्र मुख्य रूप से मथुरा जिले में ग्रामीण परिवेश के बच्चो में शिक्षा के प्रति जाग्रति लाना, उन्हें स्वास्थ्य एवं शैक्षिणिक वातावरण प्रदान करने हेतु ग्रामीण श्रेत्र में पुस्तकालयों की स्थापना करने हेतु ग्रामीण समाज को प्रोत्साहित करना, बच्चो के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक सामिग्री एवं पुस्तके उपलब्ध करना इत्यादि कार्य अनवरत रूप से जारी हैं। श्रीमती चौधरी द्वारा अपने पैतृक आवास पर ग्राम सैदपुर (कासिमपुर) में अपनी पूज्य सासु माँ (Mother-in-Law) की स्मृति में "श्रीमती लहरकौर शैक्षणिक स्थल” की स्थापना की गयी है। इस वनानुकूलित अध्ययन स्थल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के पढ़ने हेतु लगभग 550 पुस्तकें उपलब्ध कराई गयी हैं।
श्रीमती चौधरी द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अधिकारों के प्रति उनकी जागरूकता के सम्बन्ध में विशेष कार्य किये जा रहे हैं। उक्त सम्बन्ध में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठियां आयोजित की जाती हैं। उक्त सम्बन्ध में "ब्रज धरा फाउंडेशन” का विशेष योगदान है। श्रीमती चौधरी के परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष पूज्य माता-पिता की पुण्यतिथि क्रमशः 24 अप्रैल एवं 14 नवंबर को, पैतृक आवास पर आमजन के लिए आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन, चिकित्सा जाँच एवं दवा बितरण शिविर का आयोजन किया जाता है।
Photo Gallery
-
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ श्रीमती राजेश कुमारी एवं श्री जितेन्द्र सिंह
-
केंद्रीय मंत्री माननीय श्रीमती स्मृति ईरानी जी के साथ श्रीमती राजेश कुमारी
-
भारत के तत्कालीन गृहमंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी के साथ श्रीमती राजेश कुमारी एवं श्री जितेन्द्र सिंह
-
राजस्थान के तत्कालीन राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र जी की गरिमामयी उपस्थिति में, श्रीमती राजेश कुमारी जी का माला पहनाकर स्वागत करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी
-
अध्यात्म गुरु परमपूज्य निष्ठानंद जी (बाराबंकी) के साथ श्रीमती राजेश कुमारी
-
प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ, श्री सुरेन्द्र सिंह जी
-
परिवार के साथ श्रीमती राजेश कुमारी, पति श्री जीतेन्द्र सिंह एवं पुत्र दिव्येश सिकरवार। साथ में हैं उनके देवर श्री सुरेन्द्र सिंह, देवरानी श्रीमती गरिमा सिंह, उनकी दोनों बेटियां वर्णिका सिंह एवं अग्रिमा सिंह
-
तत्कालीन लोकसभा स्पीकर, माननीय श्रीमती मीरा कुमार जी के साथ श्रीमती राजेश कुमारी
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ श्रीमती राजेश कुमारी
-
तत्कालीन विदेश मंत्री माननीय श्रीमती सुषमा स्वराज एवं लोक सभा सांसद प्रो. एस. पी. सिंह बघेल के साथ, श्रीमती राजेश कुमारी
-
राजस्थान के तत्कालीन राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह जी के साथ श्रीमती राजेश कुमारी
-
श्रीमती राजेश कुमारी का सम्मान करते हुए, यमुना मिशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार बंसल जी
-
श्रीमती राजेश कुमारी अपने विवाह की 25वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अपने पति श्री जितेन्द्र जी के साथ
-
मथुरा में श्रीमती हेमा मालिनी जी के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेते हुए श्रीमती राजेश कुमारी (अप्रैल, 2019)
-
"राष्ट्रीय जाट एकता मंच" द्वारा "जाट रत्न" पुरुस्कार ग्रहण करते हुए श्रीमती राजेश कुमारी
-
अपने ससुर स्व. श्री हरी सिंह जी को "संगीतनाटय अकादमी, नई दिल्ली" एवं "पंडित नाथाराम गौड़ लोक साहित्य संस्थान" द्वारा मरणोपरांत "पंडित नाथाराम गौड़ लोक कला सम्मान-२०२०" पुरुस्कार प्राप्त करते हुए
-
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सुशीलपुरा, जयपुर, में एक कार्यक्रम के दौरान आतिथ्य प्राप्त करते हुए श्रीमती राजेश कुमारी
-
-
Smt. Rajesh handing over the awards and mementos to the recipients, while attending a public program over environment issue, as a Chief Guest at Jaipur.
-
Smt. Rajesh along with a group of local politicians (Jan Pratinidhi) at Mathura.
-
Smt. Rajesh during a function as Chief Guest at the Sparkles International School, Jaipur.
-
Smt. Rajesh receiving a Silver Crown during a public felicitation program in a village at Mathura.
-
Smt. Rajesh visiting a Soldier's family with Hon'ble Member of Parliament Smt. Hema Malini Ji in a village at Mathura.
-
Smt. Rajesh with Hon’ble Governor of Rajasthan, Shri Kalraj Mishra Ji & her husband Jitendra Singh Ji.
-
Smt. Rajesh with Playback singer Anuradha Paudwal Ji while inspecting the Yamuna mission.
-
श्रीमती राजेश कुमारी मथुरा में अपने पैतृक निवास पर "ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षणिक जागरूकता हेतु संगोष्ठी" आयोजित करते हुए
-
मथुरा में अपने निवास स्थल पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र उपचार शिविर में चिकित्सा कर्मियों को पुरस्कृत करते हुए श्रीमती राजेश कुमारी
-
बृज क्षेत्र के प्रसिद्ध मानसा देवी मंदिर, जाजमपट्टी, मथुरा की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित शिविर में, जिलाधिकारी मथुरा के साथ समाज सेविका श्रीमती राजेश कुमारी
References
- ↑ Mr. Jitendra Singh (RLS-1992), President of "Rajasthan Vidhi Seva Parishad"
- ↑ Mr. Jitendra Singh (RLS-1992) as President of "Rajasthan Vidhi Seva Parishad"
- ↑ Mr. Surendra Singh (IAS-2005), a senior IAS officer of the Government of Uttar Pradesh"
- ↑ Mr. Surendra Singh (IAS-2005), posted as Secretary to the Lieutenant Governor of NCT Delhi