Rajesh Kumari Chaudhary

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Mrs. Rajesh Kumari Chaudhary

"ब्रज धरा फाउंडेशन" की अध्यक्षा, श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी एक प्रसिद्ध समाज सेविका है। आप सामाजिक एवं राजनैतिक विचारक होने के साथ ही, उच्चकोटि की प्रेरक वक्ता (Motivational Speaker) भी हैं। आपने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर (एम.ए.) की उपाधि हासिल करने के उपरांत, राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय राजनैतिक एवं सामाजिक विषयो पर गहन अध्ययन किया है। आप भारतीय, राष्ट्रीय एवं राजनैतिक परिवेश में गहरी रूचि रखती हैं।

व्यक्तिगत जीवन एवं परिवार

श्रीमती राजेश कुमारी का जन्म और पालन-पोषण, गांव तलफरा (कुम्हेर के पास) के एक प्रतिष्ठित कुंतल, (खूंटेला) गोत्र के जाट परिवार में हुआ। श्री शिव राम सिंह जी और श्रीमती लक्ष्मी देवी जी के परिवार में आपके एक बहिन और दो भाई हैं। आपके एक भाई राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में सहा. आचार्य (Asst. Professor) तथा दूसरे भाई, चिकित्सा विभाग में जिला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आपके दादा जी स्व. श्री रामदयाल जी दीर्घकाल तक पंचायत समिति कुम्हेर (भरतपुर) के प्रधान रहे थे, जिन्हे आज भी भरतपुर जिले के स्पष्टवादी, निर्भीक एवं ईमानदार जननेता के रूप में याद किया जाता है। आपका ननिहाल पक्ष मथुरा जिले के बाजना (मांट) के पास गांव जटपुरा के नोहवार गोत्र के एक प्रतिष्ठित जाट परिवार में है। आपने अपनी प्राथमिक शिक्षा "ब्लू बर्ड स्कूल" अलीगढ़ में और माध्यमिक शिक्षा "विद्या पीठ, भुसावर" (भरतपुर) में अर्जित की है। आपने महारानी कॉलेज, जयपुर, से स्नातक (Graduation) और राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, से स्नातकोत्तर (Post-Graduation) की पढ़ाई पूरी की है।

श्रीमती राजेश कुमारी का विवाह सिकरवार गोत्र के एक प्रतिष्ठित जाट परिवार में, मथुरा जिले के बल्देव के पास सैदपुर (कासिमपुर) गाँव में हुआ। आपके पति श्री जितेन्द्र सिंह[1]), राजस्थान विधि सेवा (Rajasthan Legal Service) के वर्ष 1992 बैच के अधिकारी हैं एवं राजस्थान सरकार में संयुक्त विधि परामर्शी[2] (निदेशक विधि के समकक्ष) पद पर कार्यरत हैं। श्री सिंह, राजस्थान राज्य के विधि अधिकारीगण के संघटन "राजस्थान विधि सेवा परिषद्" के वर्ष 2017 से लगातार निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हैं। श्रीमती राजेश कुमारी एवं श्री जितेन्द्र सिंह के सुपुत्र दिव्येश सिकरवार ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.Tech.) की पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (CS) परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं।

आपके देवर (Brother-in-Law) श्री सुरेन्द्र सिंह[3], उत्तर प्रदेश कैडर के वर्ष 2005 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी हैं, जो कि वाराणसी, कानपुर, बरेली, मुज़फ्फरनगर सहित दस जिलों के जिलाधिकारी एवं मेरठ मंडल के आयुक्त (Divisional Commissioner) रह चुके हैं। वह वर्त्तमान में राष्ट्रीय राजधानी श्रेत्र, दिल्ली राज्य के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के सचिव[4] पद पर आसीन हैं।

सामाजिक जीवन

श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी का सामाजिक कार्यश्रेत्र मुख्य रूप से मथुरा जिले में ग्रामीण परिवेश के बच्चो में शिक्षा के प्रति जाग्रति लाना, उन्हें स्वास्थ्य एवं शैक्षिणिक वातावरण प्रदान करने हेतु ग्रामीण श्रेत्र में पुस्तकालयों की स्थापना करने हेतु ग्रामीण समाज को प्रोत्साहित करना, बच्चो के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक सामिग्री एवं पुस्तके उपलब्ध करना इत्यादि कार्य अनवरत रूप से जारी हैं। श्रीमती चौधरी द्वारा अपने पैतृक आवास पर ग्राम सैदपुर (कासिमपुर) में अपनी पूज्य सासु माँ (Mother-in-Law) की स्मृति में "श्रीमती लहरकौर शैक्षणिक स्थल” की स्थापना की गयी है। इस वनानुकूलित अध्ययन स्थल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के पढ़ने हेतु लगभग 550 पुस्तकें उपलब्ध कराई गयी हैं।

श्रीमती चौधरी द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अधिकारों के प्रति उनकी जागरूकता के सम्बन्ध में विशेष कार्य किये जा रहे हैं। उक्त सम्बन्ध में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठियां आयोजित की जाती हैं। उक्त सम्बन्ध में "ब्रज धरा फाउंडेशन” का विशेष योगदान है। श्रीमती चौधरी के परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष पूज्य माता-पिता की पुण्यतिथि क्रमशः 24 अप्रैल एवं 14 नवंबर को, पैतृक आवास पर आमजन के लिए आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन, चिकित्सा जाँच एवं दवा बितरण शिविर का आयोजन किया जाता है।


Photo Gallery

References