Rajur Jalna
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
- For village of same name in Jalgaon district in Maharashtra see Rajur
Rajur (राजूर) is a town in Bhokardan tahsil of Jalna district in Maharashtra, India which is famous for Shri Maha Ganapati Temple. Its ancient name was Rajasadana (राजसदन).
Variants
- Rajasadana राजसदन, महाराष्ट्र, (AS, p.783)
- Rajur Jalna राजूर, महाराष्ट्र, (AS, p.783)
- Rajur Ganpati राजूर गणपति
Location
Rajur is a Village in Bhokardan Taluka in Jalna District of Maharashtra State, India. It belongs to Marathwada region . It belongs to Aurangabad Division . It is located 27 KM towards North from District head quarters Jalna. 26 KM from Takali Bhokardan. 391 KM from State capital Mumbai. Rajur Pin code is 431206 and postal head office is Jaffrabad. This Place is in the border of the Jalna District and Aurangabad District District. Aurangabad District District Sillod is North towards this place. [1]
गांव का नाम: राजूर, तहसील: भोकरदन, जिला : जालना (महाराष्ट्र), डाक घर: जाफराबाद, पिनकोड: 431206, ग्राम पंचायत : राजूर. लोकेशन: राजूर गांव को राजूर गणपति के नाम से भी जाना जाता है । यहां पर मराठवाड़ा क्षेत्र का प्रसिद्ध जागृत देव गणेशजी का मंदिर है । जिला मुख्यालय जालना से राजूर की दूरी 27 किमी तथा उप जिला मुख्यालय भारकोदन से 26 किमी तथा मुम्बई से 391 की दूरी पर स्थित है । आस-पास के गांव: लोनागांव, खामखेड़ा, चने गांव, ठिगाल खेड़ा, चंदई इको ।
Jat Gotras
Population
जनसंख्या : 5699, पुरुष : 2951, महिला : 2748 (जनगणना वर्ष 2011अनुसार)
History
जाट इतिहास
राजूर (गणपती) गांव में लगभग 90-100 वर्ष पूर्व श्री रुपसिंह जाखड़ जी के दादा जी अपने परिवार सहित, अजमेर (राजस्थान) से यहां आए थे । श्री रुप सिंह जाखड़ एक सम्पन्न व्यवसायी हैं । खेती-बाड़ी के अतिरिक्त आपका पेट्रोल पंप तथा दुकानें हैं । आपका परिवार जालना शहर तथा राजूर गांव में निवासरत है । आपका अपने समाज से गहरा लगाव है । आप एक सेवा भावी व्यक्ति हैं ।
श्री रामदेव भांभू जी लगभग 11 वर्ष पूर्व यहां आए थे ।इन्होंने यहां पर बीकानेर स्वीट मार्ट के नाम से मिठाई की दुकान प्रारंभ की ।
स्रोत Santosh Kumar Thakur (Khenwar)
राजसदन
राजसदन (AS, p.783): महाराष्ट्र स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। जालना स्टेशन से 14 मील की दूरी पर 'राजूर' नामक कस्बे का ही प्राचीन नाम राजसदन कहा जाता है। यह प्राचीन गणपति क्षेत्र माना जाता है।[2]
External links
References
Back to Jat Villages