Rajvir Singh Balhara

From Jatland Wiki

Rajvir Singh Balhara - IPS, Assam Cadre. From Hanumangarh, Rajasthan. M: 8876823059

परिचय

दबंग I P S चौधरी राजवीरसिंह गोत्र बलारा जाट वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देश के पूर्वोत्तर संवेदनशील आसाम राज्य में दबंगता का दूसरा नाम है " राजवीरसिंह बलारा " राजस्थान के हनुमानगढ जिले के निवासी बलारा जी आसाम काडर के आईपीएस अधिकारी है। किसान परिवार में अनपढ माता-पिता के घर जन्म लेकर भारतीय स्तर की सेवा में जाना न केवल आपकी योग़्यता को दर्शाता है, बल्कि माता-पिता की जीवटता की तरफ भी इशारा करता है। आपकी धर्मपत्नी अनुसूईया सारण सुशिक्षित महिला है/

आपने पहली पोस्टिंग में ही अपनी योग्यता व दबंगता दिखा दी। कार्जियालोंग क्षेत्र में सीओ रहते हुए कई उग्रवादियों को पकड़ा। यह क्षेत्र देश के अति संवेदनशील क्षेत्रों में है। यह अधिकतर समय बंद की छाया में रहता है। आपने कई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किये।

उसके बाद बांग्लादेश की सरहद पर स्थित धार्मिक उन्माद व घुसपैठ के लिये कुख्यात सिल्चर में Ad S P के रूप में सेवायें दी। आपकी सेवाओं से प्रभावित होकर आपको मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की गार्ड में d S P के रूप में पोस्टिंग दे दी गयी।

इसके बाद संवेदनशील सिल्चर जिले की कमान सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक लगाया गया। आपने एक धार्मिक दंगे के सिलसिले में रसूखात की परवाह किये बिना एक विधायक, एक पूर्व विधायक, राष्ट्रीय पार्टी के एक जिलाध्यक्ष समेत बड़ी मछलियों में हाथ डालकर गिरफ्तार किया। बार्डर से होने वाले ड्रग्स के अवैध कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर उनमें खौफ भर दिया। जुआरी, शराब माफिया, भू माफिया व अन्य अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर " अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास" के पुलिस के ध्येय वाक्य को चरितार्थ किया। इससे आम जनता में आपकी छवि "नायक " की हो गयी, जिसका सबूत आम जनता द्वारा आपकी विदाई पर दिये अभिनंदन पत्र तथा समारोहों की अखबार कतरनें है। वर्तमान में आप एस पी के पद पर पोस्टेड हैं। आपसे बात करने पर लगा कि जाटों की दबंगता, जज्बात, गरीब का हित आदि गुणों से आपका व्यक्तित्व भरा पड़ा है।

लेखक : जोगाराम सारण श्री किसान शोध संस्थान लायब्रेरी बाड़मेर


Back to The Administrators/IPS