Ram Chander
Ram Chander (रामचंद्र) was Rana of Gohad (1531-1550), who succeeded Abhay Chander
His successor
His successor was Rana Ratan Singh (1550 1588).
राणा रामचन्द्र (1531-1550)
राणा अभयसिंह की मृत्यु के बाद उसका पुत्र राणा रामचन्द्र सन 1531 में गोहद की गद्दी पर बैठा. इस समय भारत में मुग़ल शासक हुमायूँ तथा शेर शाह सूरी का शासन था. इन शासकों ने गोहद जैसे छोटे अमीरों पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसलिए इन्हें राज्य विस्तार हेतु पर्याप्त समय मिल गया. राणा रामचन्द्र की मृत्यु सन 1550 में हुई. इन्होने कई मंदिर तथा कुओं का निर्माण कराया. [1] (Ojha, p.53)
सुजस प्रबंध में रामचंद्र
सुजस प्रबंध (Sujas Prabandh) के रचनाकार कवि नथन इस काव्य के प्रारंभिक चार छंदों में कवि नथन ने गोहद के कई राजाओं का स्मरण किया है. पांचवें छन्द में, राणा रामचंद्र की बात करता है और अकबर के साथ, उनके युद्ध का उल्लेख करता है. अकबर ने उनको दंड देने का विचार किया था. इसलिए उन्होंने बढ़कर शाह से युद्ध प्रारम्भ कर दिया. दोनों के बीच भयंकर संग्राम हुआ था.
External links
References
- ↑ Jagaon Ki Pothi
Back to The Rulers