Ramesh Kumar Jat

From Jatland Wiki
Sepoy Ramesh Kumar , 5 RR/21 Jat

Ramesh Kumar Jat became martyr of militancy on 25.02.2000 in Jammu and Kashmir. He was from Karamgarh village in Narwana tehsil of Jind district in Haryana.

Unit - 5 Rashtriya Rifles/21 Jat Regiment

सिपाही रमेश कुमार

सिपाही रमेश कुमार

3190377

वीरांगना - श्रीमती निर्देश देवी

यूनिट - 5 राष्ट्रीय राइफल्स/21 जाट रेजिमेंट

आतंकवाद विरोधी अभियान

सिपाही रमेश कुमार हरियाणा के जींद जिले के करमगढ़ गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 21 बटालियन में सेवारत थे।

वर्ष 2000 में वह जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद विरोधी अभियानों में प्रतिनियुक्ति पर 5 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में तैनात थे।

25 फरवरी 2000 को एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए सिपाही रमेश कुमार ने सर्वोच्च बलिदान दिया।

हरियाणा सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद रमेश कुमार राजकीय उच्च विद्यालय, करमगढ़ किया गया है। विद्यालय प्रांगण में इनकी अर्ध प्रतिमा स्थापित है।

27 फरवरी 2001 श्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थापित इनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।

शहीद को सम्मान

हरियाणा सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद रमेश कुमार राजकीय उच्च विद्यालय, करमगढ़ किया गया है। विद्यालय प्रांगण में इनकी अर्ध प्रतिमा स्थापित है।

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs