Rasoolpur Dhaki
Note - Please click → Rasoolpur for details of similarly named villages at other places.
Rasoolpur Dhaki (रसूलपुर ढाकी) is a village in Chandpur tahsil of Bijnor district in Uttar Pradesh.
Location
2 Km. From Bijnor Moradabad highway. Chandpur road Sarkari kuaaa near Pajaniya and khaspura Block Noorpur.
Origin
गाँव के बुजुर्गो के अनुसार इस गाँव के पूर्वज लगभग 8-9 पीढ़ी पहले ग्राम झालू से आकर बसे थे ।
The Founders
History
रसूलपुर की जनसँख्या लगभग 270 है । ये जाट बाहुल्य गाव है । यहाँ पर सभी जाट तातरान गोत्र के है । लगभग ३५% जनसँख्या हरिजन समाज की है ।गाँव के बुजुर्गो के अनुसार इस गाँव के पूर्वज लगभग 8-9 पीढ़ी पहले ग्राम झालू से आकर बसे थे. जिनका नाम हरदयाल था , उनके चार पुत्र हुए , जिनकी वंशावली निम्न प्रकार हैं.
1-भूप, भूप के दो पुत्र हुए , जिराज और दिलीप , जिनमे दिलीप निसंतान रहे. पुत्रियों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योकि गांव के पुरानी पीढ़ी के बुजुर्गो से उपलब्ध जानकारी के अनुसार केवल सटीक और विश्वसनीय जानकारी ही यहाँ पोस्ट की जा रही है.
जिराज के रामबख्श सिंह नाम का एक ही पुत्र हुआ.
रामबख्श सिंह के दो पुत्र हुए, जिनमे बड़े पुत्र का नाम करन सिंह था और छोटे पुत्र का नाम अतर सिंह था. अतरसिंह निःसंतान थे .इनमे करन सिंह खेती-बाड़ी सँभालते रहे और अतर सिंह नायब तहसीलदार के पद तक कार्यरत रहे. अतर सिंह का अपनी नौकरी के दौरान ही किसी बीमारी की वजह से निधन हो गया था.
Jat Gotras
Population
Notable Persons
- Chaudhary Raghuveer Singh -
- Bhalendrapal Singh -
- Pushpendra Chaudhary -
- Udit Chaudhary -
External Links
References
Back to Jat Villages