Ratan Singh Samota

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ratan Singh Samota (रतनसिंह सामोता) was from village Jairampura, Sri Madhopur, Sikar, Rajasthan. He was social worker and Freedom fighter of Shekhawati farmers movement. He was son of Bhagwan Singh Samota.[1]

जीवन परिचय

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....रतनसिंह जी - [पृ.467]: कुंवर रतनसिंह जी भगवानसिंह जी के सुपुत्र हैं। यह बड़े सुडोल और सुस्वरुप नौजवान हैं। जैसे पिता वैसे पुत्र वाली कहावत चरितार्थ होती है।

इन्होंने पढ़ाई करने के बाद कोई 5 साल तक राजनैतिक कार्य बड़े जोश के साथ किया। पहले किसान जाट पंचायत को और फिर प्रजामंडल को अपनी सेवाएं अर्पित की। आजकल आप घरेलू कामों में लगे हुए हैं। क्योंकि इस महंगाई के जमाने में घर खर्च काफी बढ़ गया है। अतः काश्तकारी के जरिए अपनी आमदनी को बढ़ाने की तज्बीज कर रहे हैं। एक साल में ही अच्छी तरक्की कर ली।आर्थिक स्थिति को ठीक करने पर फिर राजनीतिक कार्यों में शीघ्र ही लाग्ने वाले हैं। इनके एक लड़का और एक लड़की है।

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters