Rauji Ki Dhani

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Rauji Ki Dhani (राऊ जी की ढाणी) is a village in Barmer Tahsil of Barmer district in Rajasthan.

Location

Jat Gotras

History

Notable persons

Pyari Chaudhary

Pyari Chaudhary - बाड़मेर की बेटी प्यारी चौधरी सुपुत्री श्री किस्तुराराम जी लेगा का चयन भारतीय सेना में कमीशन रैंक में होने पर बहुत बहुत बधाई एवं उत्तरोत्तर प्रगति के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। प्यारी चौधरी ने बाड़मेर जिले का मान बढ़ाया हैं, ऐसी होनहार बेटियों पर हमें गर्व हैं। रेतीले धोरों की थार नगरी बाड़मेर जिले को मूलभूत सुविधाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा माना जाता था, उसमें वर्तमान समय में बाड़मेर जिले की प्रतिभाएं शिक्षा के क्षेत्र में UPSC, RPSC, AIPMT, IIT, इंजीनिरिंग, मेडिकल कोर्सेज एवं सैन्य परीक्षाओं में परचम लहरा रहे हैं राज्य में उच्च शिक्षा की रैंकिंग के अग्रणी जिलों में शामिल हैं। जिले में शिक्षा के साथ खेल में भी बाड़मेर जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं। कड़ी और विकट परिस्थितियों के बावजूद प्रतिभाएं मेहनत और लगन से परचम लहरा रही हैं, बाड़मेर जिले में पिछले कुछ सालों में शिक्षा, खेल, व्यवसाय के प्रति जागरूकता बढ़ी हैं जिससे भविष्य में उच्च एवं बेहतर परिणाम मिलेंगे।

External links

Gallery

References



Back to Jat Villages