Rawal Mathura
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Rawal (रावल) is a small Village in Baldeo Block in Mathura District of Uttar Pradesh State, India.
Variants
- Raval Mathura रावल (मथुरा), उ.प्र. {AS, p.796)
Location
Rawal is a small Village in Baldeo Block in Mathura District of Uttar Pradesh State, India. It comes under Rawal Bangar Panchayath. It belongs to Agra Division . It is located 21 KM towards East from District head quarters Mathura. 367 KM from State capital Lucknow Rawal Pin code is 281305 and postal head office is Mahaban. Rawal is surrounded by Raya Block towards North , Sadabad Block towards East , Farah Block towards South , Mursan Block towards North . Mathura , Sadabad , Vrindavan , Achhnera are the near by Cities to Rawal. This Place is in the border of the Mathura District and Mahamaya Nagar District. Mahamaya Nagar District Sadabad is East towards this place .
History
रावल (मथुरा)
रावल (AS,p.796): उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में यमुना तट के समीप स्थित एक छोटा-सा ग्राम था। रावल को श्रीकृष्ण की प्रेयसी राधा की जन्मभूमि माना जाता है। किंतु परंपरागत अनुश्रुति में बरसाना को ही यह गौरव प्राप्त है।[1]
शाल
शाल (AS, p.895): एक ऐतिहासिक स्थान। शक संवत 40 (= 118 ई.) का एक खरोष्ठी अभिलेख शकरदर्रा (ज़िला केंपबेलपुर, पाकिस्तान) से प्राप्त हुआ था, जिसमें 'शाल' नामक ग्राम का उल्लेख है। यह शालातुर या शलातुर का संक्षिप्त रूप हो सकता है। शलातुर महर्षि पाणिनि का जन्म स्थल जान पड़ता है। शकरदर्रा से प्राप्त अभिलेख लाहौर संग्राहलय में है। इसी की एक प्रतिलिपि रावल नामक ग्राम (ज़िला मथुरा, उत्तर प्रदेश) से प्राप्त हुई थी, जिसे कोई यात्री मथुरा ले आया था। (दे. मथुरा म्यूजियम गाइड, पृ. 24)[2]