Ridmalsar Purohitan

From Jatland Wiki

Ridmalsar Purohitan (रिडमलसर पुरोहितान) is a town in tahsil and district Bikaner in Rajasthan.

Founders

Origin

Location

Jat Gotras

History

ग्राम रिडमलसर पुरोहितान, जिला बीकानेर,राजस्थान,भारत में Sangwa सांगवा (जाट) गोत्र के लगभग 40 परिवार निवास करते हैं एवं बीकानेर जिले में पटेलनगर, अलख सागर रोड, गोपेश्वर बस्ती, जेगला आदि स्थानों पर सांगवा (Jat) गोत्र के अनेकों परिवार निवास करते हैं रिडमलसर पुरोहितान को देवीकुंड सागर के नाम से भी जाना जाता है

Population

Notable persons

  • श्री अशोक सांगवा आर ए एस अधिकारी,
  • श्री राम निवास सांगवा बीएचईएल कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर हैदराबाद में पदस्थापित हैं,
  • स्वर्गीय श्री रतन लाल जी सांगवा सरपंच एवं कृषि मंडी के चेयरमैन,
  • श्री नानूराम सांगवा उप सरपंच पद को सुशोभित कर चुके हैं
  • देवेंद्र सांगवा विदेश में व्यवसाय कर रहे हैं
  • भंवर सांगवा अध्यापक,
  • डॉ.आर.के.सांगवा शारीरिक शिक्षक
  • राम सिंह सांगवा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है
  • धर्मचंद सांगवा बीकानेर पंचायत समिति सदस्य के पद को सुशोभित कर रहे हैं
  • श्री भीखाराम सांगवा मैनेजिंग डायरेक्टर, गुरु स्पोर्ट्स अकैडमी, जयपुर रोड बायपास सर्किल, बीकानेर अपनी स्पोर्ट्स अकैडमी में कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी के लिए तैयार कर रहे हैं

External links

References


Back to Jat Villages