Rudraprayag

From Jatland Wiki
(Redirected from Rudraprayaga)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Rudraprayag-district map
Location of Rivers and Panch Prayag

Rudraprayag (रुद्रप्रयाग) is a town and district in the Indian state of Uttarakhand. Rudraprayag is one of the Panch Prayag (five confluences) of Alaknanda River, the point of confluence of rivers Alaknanda and Mandakini. Kedarnath, a Hindu holy town is located 86 km from Rudraprayag.

Variants

  • Rudravarta रुद्रावर्त दे. Rudraprayaga रुद्रप्रयाग (AS, p.797)
  • Rudraprayaga रुद्रप्रयाग = Rudravarta रुद्रावर्त, जिला गढ़वाल, उ.प्र., (AS, p.797)

History

In Mahabharata

Rudravarta (रुद्रावर्त) (Tirtha) in Mahabharata (III.82.33)


Vana Parva, Mahabharata/Book III Chapter 82 mentions names Pilgrims. Rudravarta (रुद्रावर्त) (Tirtha) is mentioned in Mahabharata (III.82.33). [1]..... Then, O lord of men, the pilgrim should repair to Rudravarta (रुद्रावर्त) (III.82.33). Bathing there, one ascendeth to heaven. Bathing at the confluence of the Ganga and the Saraswati, a person obtaineth the merit of the horse-sacrifice and also ascendeth to heaven.

रुद्रप्रयाग =रुद्रावर्त

रुद्रप्रयाग (AS, p.797) अथवा रुद्रावर्त (AS, p.797): उत्तर प्रदेश के गढ़वाल का ऐतिहासिक स्थान है। महाभारत वनपर्व में तीर्थ वर्णन के प्रसंग में उल्लिखित है- ‘रुद्रावर्त ततोगच्छेत् तीर्थसेवी नराधिप, तत्रस्नात्वा नरो राजन् स्वर्गलोकं च गच्छति’ (महाभारत वनपर्व. 84, 37). रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी (दे. मंदाकिनी-3) और गंगा की मुख्य धारा अलकनंदा का संगम है। गढ़वाल में नदियों के संगम स्थानों को बहुधा प्रयाग नाम से अभिहित किया गया है - यथा देव प्रयाग, कर्णप्रयाग, आदि। [2]

रुद्रप्रयाग परिचय

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड रुद्रप्रयाग उत्तराखंड राज्य में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी पर स्थित पंचप्रयाग में से एक है। मंदाकिनी और अलखनंदा नदियों का संगम अपने आप में एक अनोखी ख़ूबसूरती है। ऐसा माना जाता है कि यहाँ नारद मुनि ने भगवान शिव की उपासना की थी और नारद जी को आर्शीवाद देने के लिए ही भगवान शिव ने रौद्र रूप में अवतार लिया था। यहाँ स्थित शिव और जगदम्‍बा मंदिर प्रमुख धार्मिक स्‍थानों में से है। [3]

External links

References

  1. रुद्रावर्तं ततॊ गच्छेत तीर्थसेवी नराधिप, तत्र सनात्वा नरॊ राजन सवर्गलॊके महीयते (III.82.33)
  2. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.797
  3. भारतकोश-रुद्रप्रयाग